{"_id":"69480dbca6975f8d3700f2e2","slug":"two-bike-riders-died-in-road-accidents-delhi-ncr-news-c-340-1-del1011-117087-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi NCR News: सड़क हादसों में बाइक सवार दो युवकों की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi NCR News: सड़क हादसों में बाइक सवार दो युवकों की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
-जहांगीरपुरी और महेंद्रा पार्क इलाके की घटना, एक मामले में पुलिस ने आरोपी कार चालक को पकड़ा, दूसरे मामले में आरोपी की तलाश जारी
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। जहांगीरपुरी और महेंद्रा पार्क क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। जहांगीरपुरी में हुई घटना में आरोपी चालक वाहन सहित भाग गया, लेकिन महेंद्र पार्क थाना पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक सुरेंद्र कुमार जाटव मूलत: परिवार के साथ राजस्थान के पटौंदा गांव के रहने वाले हैं। महेंद्र पार्क थाने में दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने बताया कि वह पीतमपुरा स्थित शिव मार्केट में पत्थर व टाइल्स लगाने का काम करते हैं। उनके बड़े भाई शिव शंकर भी उनके साथ ही काम करते थे। साइट पर ही दोनों भाई रहते थे। 17 दिसंबर को वह अपने भाई के साथ स्वरूप नगर गए थे। दोपहर दो बजे दोनों एक बाइक से आ रहे थे। मुकुंदपुर फ्लाईओवर के पास पीछे से तेज रफ्तार से आ रही कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों भाई गिर गए। शिव शंकर का हेलमेट दूर जाकर गिरा और उनके माथे से खून निकलने लगा। हादसे के बाद लोगों ने आरोपी चालक शिवम को पकड़ लिया। पुलिस ने भाई को अस्पताल लेकर गई। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर शिवम को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं दूसरा मामला जहांगीरपुरी इलाके की है। शनिवार रात पुलिस को मुकुंदपुर फ्लाईओवर पर सड़क हादसा की जानकारी मिली। जांच में पता चला कि घायल को पास के अस्पताल लेकर गए हैं। वहां पहुंचने पर पता चला कि डॉक्टरों ने करावल नगर के सादतपुर निवासी योगेंद्र को मृत घोषित कर दिया है। जांच में पता चला कि शनिवार की रात योगेंद्र अपनी बाइक से मुकुंदपुर से करावल नगर स्थित अपने घर जा रहे थे। रात करीब 11 बजे मुकुंदपुर फ्लाईओवर पर अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। जहांगीरपुरी और महेंद्रा पार्क क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। जहांगीरपुरी में हुई घटना में आरोपी चालक वाहन सहित भाग गया, लेकिन महेंद्र पार्क थाना पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक सुरेंद्र कुमार जाटव मूलत: परिवार के साथ राजस्थान के पटौंदा गांव के रहने वाले हैं। महेंद्र पार्क थाने में दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने बताया कि वह पीतमपुरा स्थित शिव मार्केट में पत्थर व टाइल्स लगाने का काम करते हैं। उनके बड़े भाई शिव शंकर भी उनके साथ ही काम करते थे। साइट पर ही दोनों भाई रहते थे। 17 दिसंबर को वह अपने भाई के साथ स्वरूप नगर गए थे। दोपहर दो बजे दोनों एक बाइक से आ रहे थे। मुकुंदपुर फ्लाईओवर के पास पीछे से तेज रफ्तार से आ रही कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों भाई गिर गए। शिव शंकर का हेलमेट दूर जाकर गिरा और उनके माथे से खून निकलने लगा। हादसे के बाद लोगों ने आरोपी चालक शिवम को पकड़ लिया। पुलिस ने भाई को अस्पताल लेकर गई। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर शिवम को गिरफ्तार कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं दूसरा मामला जहांगीरपुरी इलाके की है। शनिवार रात पुलिस को मुकुंदपुर फ्लाईओवर पर सड़क हादसा की जानकारी मिली। जांच में पता चला कि घायल को पास के अस्पताल लेकर गए हैं। वहां पहुंचने पर पता चला कि डॉक्टरों ने करावल नगर के सादतपुर निवासी योगेंद्र को मृत घोषित कर दिया है। जांच में पता चला कि शनिवार की रात योगेंद्र अपनी बाइक से मुकुंदपुर से करावल नगर स्थित अपने घर जा रहे थे। रात करीब 11 बजे मुकुंदपुर फ्लाईओवर पर अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।