सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Bangladesh rejects India's dismissal of High Commission attack, broader minority attack claims

Bangladesh: 'अल्पसंख्यकों पर नहीं हो रहे व्यापक हमले..', बांग्लादेश ने भारत के आरोपों को किया खारिज

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, ढाका। Published by: निर्मल कांत Updated Mon, 22 Dec 2025 01:45 AM IST
सार

Bangladesh: बांग्लादेश विदेश मंत्रालय ने कहा कि मयमनसिंह में हिंदू युवक की हत्या के बाद अल्पसंख्यकों पर व्यापक हमले के संकेत नहीं हैं। मंत्रालय ने नई दिल्ली स्थित बांग्लादेशी उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन को लेकर भी टिप्पणी की। 

विज्ञापन
Bangladesh rejects India's dismissal of High Commission attack, broader minority attack claims
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस। - फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने रविवार को एक बयान जारी किया। मंत्रालय ने दावा किया कि मयमनसिंह में हिंदू युवक की हत्या के बाद अल्पसंख्यकों पर हमलों व्यापक हमलों का कोई संकेत नहीं है। इससे पहले, भारत ने 20 दिसंबर को नई दिल्ली में बांग्लादेश के उच्चायोग के बाहर हुई घटना को लेकर बांग्लादेशी मीडिया के कुछ हिस्सों की ओर से लगाए गए आरोपों को खारिज किया था। 
Trending Videos


बांग्लादेशी विदेश मंत्रालय ने आरोप लगाया कि प्रदर्शनकारी उच्चायोग के ठीक बाहर ही अपनी गतिविधियां कर रहे थे और उच्चायोग को इस संगठित कार्यक्रम की पूर्व सूचना नहीं दी गई थी। बयान में यह भी कहा गया कि नई दिल्ली बांग्लादेश के सभी कूटनीतिक कार्यालयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: यूक्रेन युद्ध पर शांति की उम्मीद, यूएस के प्रस्ताव पर रूस बोला- बातचीत सकारात्मक दिशा में

इससे पहले भारत के विदेश मंत्रालय (एमईए) ने नई दिल्ली में बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर हुए प्रदर्शन पर मीडिया से सवालों का जवाब दिया। विदेश मंत्रालय ने कहा कि बांग्लादेशी मीडिया ने 'भ्रामक' कहानी प्रचारित की।

एमईए के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल के मुताबिक, 20-25 युवा उच्चायोग के बाहर हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की हत्या और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की मांग के लिए एकत्र हुए थे। लेकिन परिसर में प्रवेश करने या सुरक्षा के काम में बाधा डालने का कोई प्रयास नहीं किया गया। प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने कुछ ही मिनटों में तितर-बितर कर दिया और घटनाओं के प्रमाण सार्वजनिक रूप से उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान को मिला तुर्किये की चापलूसी का इनाम, नौसेना में शामिल हुआ युद्धपोत पीएनएस खैबर

हालांकि, बांग्लादेश विदेश मंत्रालय ने आरोप लगाया कि भारतीय अधिकारी हिंदू समुदाय के एक बांग्लादेशी नागरिक पर हुए अकेले हमले को अल्पसंख्यकों पर हमले के रूप में दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। मंत्रालय ने कहा कि (अंतरिम) सरकार ने अपराधियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है और बांग्लादेश में समुदायों के बीच स्थिति तुलनात्मक रूप से स्थिर है। बयान में यह भी कहा गया कि क्षेत्र के सभी देशों की सरकारों का यह दायित्व है कि वे अपने देश के अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। '

बांग्लादेशी विदेश मंत्रालय ने कहा, बांग्लादेश सरकार ने इस घटना में शामिल अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया है। बांग्लादेश में समुदायों के बीच स्थिति दक्षिण एशिया के कई अन्य हिस्सों की तुलना में बेहतर है। बांग्लादेश का मानना है कि क्षेत्र के सभी देशों की सरकारों का यह कर्तव्य है कि वे अपने-अपने देशों में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed