{"_id":"6947da040efbf964640e2cc1","slug":"bangladesh-dhaka-university-bangabandhu-sheikh-mujibur-rahman-hall-renamed-sharif-osman-hadi-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dhaka University: बंगबंधु शेख मुजीब हॉल का नाम बदला, रखा गया उस्मान हादी हॉल","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Dhaka University: बंगबंधु शेख मुजीब हॉल का नाम बदला, रखा गया उस्मान हादी हॉल
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, ढाका
Published by: अमन तिवारी
Updated Sun, 21 Dec 2025 04:59 PM IST
सार
ढाका यूनिवर्सिटी के बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान हॉल का नाम बदलकर अब 'शहीद शरीफ उस्मान हादी हॉल' कर दिया गया है। जुलाई विद्रोह से जुड़े युवा नेता हादी की मौत के बाद छात्रों ने यह कदम उठाया है।
विज्ञापन
उस्मान हादी
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद से बांग्लादेश में राजनीतिक और सामाजिक अस्थिरता लगातार बढ़ती जा रहा है। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, राजधानी ढाका सहित कई इलाकों में असंतोष का माहौल है। लोग अभी भी सड़कों पर हैं। इस बीच ढाका यूनिवर्सिटी ने अपने एक हॉल का नाम बदलकर शरीफ उस्मान हादी कर दिया है। इस हॉल का नाम बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के नाम पर था। हादी एक युवा नेता थे और जुलाई के विद्रोह में शामिल थे, जिसमें शेख हसीना की सरकार गिर गई थी।
यह भी पढ़ें- MEA: बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमलों को लेकर भारत ने जताई चिंता; उच्चायोग के सामने प्रदर्शन पर कही ये बात
बता दें कि सिर में गोली लगने के छह दिन बाद गुरुवार को हदी की मौत हो गई थी। उन्हें 12 दिसंबर को सेंट्रल ढाका में एक चुनावी अभियान के दौरान नकाबपोश बंदूकधारियों ने सिर में गोली मार दी थी, जिसके बाद सिंगापुर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। उनकी मौत के बाद पूरे बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर हिंसक घटनाएं हुईं। ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक, हॉल यूनियन ने शनिवार को मुख्य गेट पर लगी शेख मुजीबुर रहमान के नाम की नेमप्लेट हटाकर उसकी जगह 'शहीद शरीफ उस्मान हादी हॉल' नाम की नेमप्लेट लगा दी।
इसके अलावा कई छात्र हॉल की मुख्य इमारत पर बनी बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की ग्रैफिटी म्यूरल (भित्ति चित्र) पर पेंट करके उसे मिटाने लगे। रिपोर्ट के अनुसार, ढाका यूनिवर्सिटी सेंट्रल स्टूडेंट्स यूनियन (डीयूसीएसयू) के सांस्कृतिक मामलों के सचिव मुसद्दिक इब्र अली मोहम्मद ने घोषणा की थी कि शनिवार रात 9:30 बजे क्रेन की मदद से पुरानी नेमप्लेट हटा दी जाएगी। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, हॉल का नाम मिटाने का काम रात करीब 9:45 बजे शुरू हुआ और रात 11:15 बजे तक ग्रैफिटी पर पेंट करने का काम भी शुरू कर दिया गया।
यह भी पढ़ें- Saudi Arabia: सऊदी अरब में रहने वाले लोग भी खरीद सकेंगे शराब, जानें मुस्लिम देश में किसे मिली छूट
जब हॉल काउंसिल के नेताओं से ग्रैफिटी और नाम हटाने की अनुमति के बारे में पूछा गया, तो काउंसिल के वीपी मुस्लिमुर रहमान ने मीडिया को बताया, 'छात्रों ने इसे हटाने की मांग की थी, इसलिए हम छात्रों के फैसले के आधार पर ही इसे हटा रहे हैं।'
अन्य वीडियो-
Trending Videos
यह भी पढ़ें- MEA: बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमलों को लेकर भारत ने जताई चिंता; उच्चायोग के सामने प्रदर्शन पर कही ये बात
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि सिर में गोली लगने के छह दिन बाद गुरुवार को हदी की मौत हो गई थी। उन्हें 12 दिसंबर को सेंट्रल ढाका में एक चुनावी अभियान के दौरान नकाबपोश बंदूकधारियों ने सिर में गोली मार दी थी, जिसके बाद सिंगापुर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। उनकी मौत के बाद पूरे बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर हिंसक घटनाएं हुईं। ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक, हॉल यूनियन ने शनिवार को मुख्य गेट पर लगी शेख मुजीबुर रहमान के नाम की नेमप्लेट हटाकर उसकी जगह 'शहीद शरीफ उस्मान हादी हॉल' नाम की नेमप्लेट लगा दी।
इसके अलावा कई छात्र हॉल की मुख्य इमारत पर बनी बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की ग्रैफिटी म्यूरल (भित्ति चित्र) पर पेंट करके उसे मिटाने लगे। रिपोर्ट के अनुसार, ढाका यूनिवर्सिटी सेंट्रल स्टूडेंट्स यूनियन (डीयूसीएसयू) के सांस्कृतिक मामलों के सचिव मुसद्दिक इब्र अली मोहम्मद ने घोषणा की थी कि शनिवार रात 9:30 बजे क्रेन की मदद से पुरानी नेमप्लेट हटा दी जाएगी। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, हॉल का नाम मिटाने का काम रात करीब 9:45 बजे शुरू हुआ और रात 11:15 बजे तक ग्रैफिटी पर पेंट करने का काम भी शुरू कर दिया गया।
यह भी पढ़ें- Saudi Arabia: सऊदी अरब में रहने वाले लोग भी खरीद सकेंगे शराब, जानें मुस्लिम देश में किसे मिली छूट
जब हॉल काउंसिल के नेताओं से ग्रैफिटी और नाम हटाने की अनुमति के बारे में पूछा गया, तो काउंसिल के वीपी मुस्लिमुर रहमान ने मीडिया को बताया, 'छात्रों ने इसे हटाने की मांग की थी, इसलिए हम छात्रों के फैसले के आधार पर ही इसे हटा रहे हैं।'
अन्य वीडियो-
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन