सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Bangladesh Indian visa services suspended indefinitely Chittagong violence deteriorating security situation

Bangladesh Violence: बांग्लादेश के चटगांव में भारतीय वीजा सेवाएं अनिश्चितकाल के लिए बंद, बिगड़े सुरक्षा हालात

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शुभम कुमार Updated Sun, 21 Dec 2025 03:43 PM IST
सार

बांग्लादेश में बढ़ती हिंसा के माहौल के बीच चटगांव स्थित भारतीय वीजा आवेदन केंद्र ने सभी वीजा सेवाएं तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी हैं। यह कदम भारत के सहायक उच्चायोग के पास हुई सुरक्षा घटना के बाद उठाया गया। वीजा केंद्र ने कहा कि हालात की समीक्षा के बाद ही सेवाएं फिर से बहाल होंगी।

विज्ञापन
Bangladesh Indian visa services suspended indefinitely Chittagong violence deteriorating security situation
बांग्लादेश स्थित वीजा आवेदन केंद्र। - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बांग्लादेस में जारी हिंसा के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बांग्लादेश के चटगांव स्थित भारतीय वीजा आवेदन केंद्र (आईवीएसी) ने तत्काल प्रभाव से सभी वीजा सेवाएं बंद करने की घोषणा की है। यह फैसला शहर में स्थित भारत के सहायक उच्चायोग (एएचसीआई) के पास हुई एक सुरक्षा घटना के बाद लिया गया है। आईवीएसी बांग्लादेश ने बताया कि रविवार से वीजा सेवाएं अगले आदेश तक निलंबित रहेंगी। मामले में आईवीएसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि स्थानीय हालात की पूरी समीक्षा के बाद ही वीजा सेवाएं दोबारा शुरू करने पर फैसला लिया जाएगा। फिलहाल स्थिति को देखते हुए कोई तारीख तय नहीं की गई है।

Trending Videos


बता दें कि वीजा सेवाओं के निलंबन का फैसला ऐसे समय में लिया गया है, जब बांग्लादेश के कई हिस्सों में हिंसक घटनाएं सामने आ रही हैं। रविवार को मयमनसिंह जिले में एक 27 वर्षीय हिंदू युवक दीपु चंद्र दास की हत्या के मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- MEA: बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमलों को लेकर भारत ने जताई चिंता; उच्चायोग के सामने प्रदर्शन पर कही ये बात

भीड़ ने किया युवक पर हमला

मामले में आरोप है कि युवक पर कथित आरोपों को लेकर भीड़ ने हमला किया था, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना से देशभर में आक्रोश फैल गया। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए गिरफ्तारी की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी) ने 7 और पुलिस ने 3 आरोपियों को पकड़ा है।

ये भी पढ़ें:- Bangladesh Unrest: 'भारत का भविष्य...', पड़ोसी देशों को लेकर पूर्व सेना प्रमुख जनरल मनोज नरवणे ने कही बड़ी बात

ढाका में अभी भी तनाव
मामले में तनाव इतना बढ़ गया कि राजधानी ढाका में भी अभी हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। ढाका यूनिवर्सिटी परिसर में इंकलाब मंच के संयोजक शरीफ उस्मान हादी के जनाजे के बाद उनके समर्थकों ने शाहबाग इलाके की ओर मार्च किया। हादी की कुछ दिन पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनकी मौत के बाद ढाका में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं। रविवार को भी शाहबाग चौराहे पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होकर न्याय की मांग करते नजर आए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed