{"_id":"694756e819c09e434f0ba9fd","slug":"tension-arise-us-forces-stop-second-merchant-vessel-off-the-coast-of-venezuela-american-officials-says-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Venezuela: अमेरिकी घेराबंदी के चलते वेनेजुएला का व्यापार ठप, दूसरा व्यापारिक जहाज भी जब्त किया","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Venezuela: अमेरिकी घेराबंदी के चलते वेनेजुएला का व्यापार ठप, दूसरा व्यापारिक जहाज भी जब्त किया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन
Published by: नितिन गौतम
Updated Sun, 21 Dec 2025 07:39 AM IST
सार
अमेरिका की सरकार वेनेजुएला पर दबाव लगातार बढ़ा रही है। इसी के तहत अमेरिकी सेना ने वेनेजुएला के दूसरे व्यापारिक जहाज को जब्त कर लिया है। इससे पहले भी अमेरिका ने वेनेजुएला के एक तेल टैंकर को जब्त किया था।
विज्ञापन
अमेरिका वेनेजुएला में तनाव
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है और अब यह इस कदर बढ़ गया है कि अमेरिका ने वेनेजुएला का पूरा विदेशी व्यापार ही ठप कर दिया है। दरअसल अमेरिका ने वेनेजुएला के दूसरे व्यापारिक जहाज को भी जब्त कर लिया है। इससे पहले भी अमेरिका ने वेनेजुएला के एक तेल टैंकर को भी जब्त कर लिया था। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, वेनेजुएला की निकोलस मादुरो सरकार पर दबाव बढ़ाते ही जा रहे हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने किया था वेनेजुएला की घेराबंदी का एलान
अमेरिकी अधिकारियों ने इस घटनाक्रम की जानकारी दी। यह कदम ट्रंप के उस एलान के बाद सामने आया है, जिसमें ट्रंप ने वेनेजुएला की घेराबंदी करने और सभी तेल टैंकरों को वेनेजुएला से लाने-ले जाने पर रोक लगाने का एलान किया था। इस एलान के बाद बीती 10 दिसंबर को भी अमेरिकी सुरक्षा बलों ने वेनेजुएला के तट पर उसके एक तेल टैंकर को जब्त कर लिया था। अधिकारियों ने बताया कि व्यापारिक जहाज को जब्त करने की ताजा कार्रवाई आपसी सहमति से हुई। जिसमें अमेरिकी अधिकारी जहाज पर चढ़े और उन्होंने जहाज को अपने कब्जे में ले लिया।
ये भी पढ़ें- Bangladesh Murder Case: बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या मामले में 10 आरोपी गिरफ्तार; अंतरिम सरकार सख्त
बीते दिनों वेनेजुएला का तेल टैंकर अमेरिका ने लिया था जब्त
ट्रंप, वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोसल मादुरो को कह चुके हैं कि अब उनके सत्ता में रहने के गिने-चुने ही दिन बचे हैं। ट्रंप ने हाल ही में मांग की थी कि वेनेजुएला ने जो वर्षों पहले अमेरिकी तेल कंपनियों की जो संपत्तियां जब्त की थी, अब वे उन्हें वापस करें। यही वजह है कि वेनेजुएला पर दबाव बनाने के लिए ट्रंप ने वेनेजुएला की घेराबंदी की है। अमेरिकी सेना के युद्धक जहाज और युद्धपोत प्रशांत महासागर में तैनात हैं। वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो को भी डर है कि अमेरिका उनके देश पर हमला कर सकता है।
वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो संयुक्त राष्ट्र से अमेरिकी घेराबंदी खत्म कराने की अपील कर चुके हैं। वहीं संयुक्त राष्ट्र ने भी दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की है।
Trending Videos
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने किया था वेनेजुएला की घेराबंदी का एलान
अमेरिकी अधिकारियों ने इस घटनाक्रम की जानकारी दी। यह कदम ट्रंप के उस एलान के बाद सामने आया है, जिसमें ट्रंप ने वेनेजुएला की घेराबंदी करने और सभी तेल टैंकरों को वेनेजुएला से लाने-ले जाने पर रोक लगाने का एलान किया था। इस एलान के बाद बीती 10 दिसंबर को भी अमेरिकी सुरक्षा बलों ने वेनेजुएला के तट पर उसके एक तेल टैंकर को जब्त कर लिया था। अधिकारियों ने बताया कि व्यापारिक जहाज को जब्त करने की ताजा कार्रवाई आपसी सहमति से हुई। जिसमें अमेरिकी अधिकारी जहाज पर चढ़े और उन्होंने जहाज को अपने कब्जे में ले लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- Bangladesh Murder Case: बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या मामले में 10 आरोपी गिरफ्तार; अंतरिम सरकार सख्त
बीते दिनों वेनेजुएला का तेल टैंकर अमेरिका ने लिया था जब्त
ट्रंप, वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोसल मादुरो को कह चुके हैं कि अब उनके सत्ता में रहने के गिने-चुने ही दिन बचे हैं। ट्रंप ने हाल ही में मांग की थी कि वेनेजुएला ने जो वर्षों पहले अमेरिकी तेल कंपनियों की जो संपत्तियां जब्त की थी, अब वे उन्हें वापस करें। यही वजह है कि वेनेजुएला पर दबाव बनाने के लिए ट्रंप ने वेनेजुएला की घेराबंदी की है। अमेरिकी सेना के युद्धक जहाज और युद्धपोत प्रशांत महासागर में तैनात हैं। वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो को भी डर है कि अमेरिका उनके देश पर हमला कर सकता है।
वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो संयुक्त राष्ट्र से अमेरिकी घेराबंदी खत्म कराने की अपील कर चुके हैं। वहीं संयुक्त राष्ट्र ने भी दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की है।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन