{"_id":"69474606969988ba66027f3c","slug":"world-news-updates-asia-pakistan-bangladesh-china-europe-us-uk-west-asia-politics-international-news-in-hindi-2025-12-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"World: बांग्लादेश में भारतीय उच्चायोग के दफ्तर-वीजा केंद्र पर सुरक्षा कड़ी; पाकिस्तान में 3.3 तीव्रता का भूकंप","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
World: बांग्लादेश में भारतीय उच्चायोग के दफ्तर-वीजा केंद्र पर सुरक्षा कड़ी; पाकिस्तान में 3.3 तीव्रता का भूकंप
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला
Published by: लव गौर
Updated Sun, 21 Dec 2025 06:28 AM IST
विज्ञापन
दुनिया की बड़ी खबरें
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन
बांग्लादेश में प्रमुख युवा नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद बढ़े तनाव के मद्देनजर भारतीय सहायक उच्चायोग कार्यालय और वीजा आवेदन केंद्र पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ढाका ट्रिब्यून अखबार के अनुसार, सिलहट मेट्रोपॉलिटन पुलिस के अतिरिक्त उपायुक्त (मीडिया) सैफुल इस्लाम ने कहा कि सुरक्षा के कड़े उपाय इसलिए लागू किए गए हैं ताकि "कोई तीसरा पक्ष स्थिति का फायदा न उठा सके"।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार सुबह से उपाशहर क्षेत्र में स्थित सहायक उच्चायोग कार्यालय, उसी इलाके में सहायक उच्चायुक्त के आवास और शोभनीघाट क्षेत्र में स्थित वीजा आवेदन केंद्र पर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। सुरक्षा बलों के जवान भी पूरी रात तैनात रहे। इंकलाब मंच के प्रवक्ता हादी की गुरुवार को हुई मौत के बाद, गणो अधिकार परिषद ने सहायक उच्चायोग कार्यालय की घेराबंदी करने का कार्यक्रम घोषित किया था।
पाकिस्तान: बलूचिस्तान प्रांत में 3.3 तीव्रता के भूकंप के झटके
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में भूकंप के झटके महसूस किए गए। देश के राष्ट्रीय भूकंप निगरानी केंद्र (एनसीएमसी) ने बताया कि खुझदार जिले में 3.3 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र खुझदार शहर से करीब सत्तर किलोमीटर पश्चिम में था। वहीं, अधिकारियों ने कहा कि अभी तक किसी इलाके से कोई चिंताजनक रिपोर्ट नहीं मिली है। तीन दिसंबर को भी खुझदार और सिबी जिलों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे।
कबड्डी टूर्नामेंट में हिंसा, भारतीय मूल के 3 को जेल
ब्रिटेन के ईस्ट मिडलैंड्स में कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान हुई हिंसा के मामले में भारतीय मूल के तीन लोगों को कुल मिलाकर 11 साल से अधिक की जेल की सजा सुनाई गई है। घटना, अगस्त 2023 में अल्वास्टन इलाके में हुई थी, जिसमें कई लोग घायल हुए थे।
डर्बीशायर पुलिस के अनुसार, दमनजीत सिंह (35), बूटा सिंह (35) और राजविंदर ताखर सिंह (42) बड़े पैमाने पर हुई हिंसक झड़प में शामिल थे। बूटा सिंह को चार साल, दमनजीत सिंह को तीन साल चार महीने और राजविंदर ताखर सिंह को तीन साल 10 महीने की कैद सुनाई गई।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार शुक्रवार सुबह से उपाशहर क्षेत्र में स्थित सहायक उच्चायोग कार्यालय, उसी इलाके में सहायक उच्चायुक्त के आवास और शोभनीघाट क्षेत्र में स्थित वीजा आवेदन केंद्र पर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। सुरक्षा बलों के जवान भी पूरी रात तैनात रहे। इंकलाब मंच के प्रवक्ता हादी की गुरुवार को हुई मौत के बाद, गणो अधिकार परिषद ने सहायक उच्चायोग कार्यालय की घेराबंदी करने का कार्यक्रम घोषित किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पाकिस्तान: बलूचिस्तान प्रांत में 3.3 तीव्रता के भूकंप के झटके
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में भूकंप के झटके महसूस किए गए। देश के राष्ट्रीय भूकंप निगरानी केंद्र (एनसीएमसी) ने बताया कि खुझदार जिले में 3.3 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र खुझदार शहर से करीब सत्तर किलोमीटर पश्चिम में था। वहीं, अधिकारियों ने कहा कि अभी तक किसी इलाके से कोई चिंताजनक रिपोर्ट नहीं मिली है। तीन दिसंबर को भी खुझदार और सिबी जिलों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे।
कबड्डी टूर्नामेंट में हिंसा, भारतीय मूल के 3 को जेल
ब्रिटेन के ईस्ट मिडलैंड्स में कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान हुई हिंसा के मामले में भारतीय मूल के तीन लोगों को कुल मिलाकर 11 साल से अधिक की जेल की सजा सुनाई गई है। घटना, अगस्त 2023 में अल्वास्टन इलाके में हुई थी, जिसमें कई लोग घायल हुए थे।
डर्बीशायर पुलिस के अनुसार, दमनजीत सिंह (35), बूटा सिंह (35) और राजविंदर ताखर सिंह (42) बड़े पैमाने पर हुई हिंसक झड़प में शामिल थे। बूटा सिंह को चार साल, दमनजीत सिंह को तीन साल चार महीने और राजविंदर ताखर सिंह को तीन साल 10 महीने की कैद सुनाई गई।
बांग्लादेश मुक्ति वाहिनी के उप कमांडर खांडकर नहीं रहे
बांग्लादेश की स्थापना के लिए 1971 के मुक्ति संग्राम के दौरान मुक्ति वाहिनी के प्रमुख नेता, एयर वाइस मार्शल (सेवानिवृत्त) एके खांडकर का शनिवार को निधन हो गया। वह 95 वर्ष के थे। पांच दशक पहले 16 दिसंबर को जब पाकिस्तानी सैनिकों ने भारत-बांग्लादेश साझा बलों के आगे घुटने टेके, तब खांडकर मौजूद थे। रक्षा मंत्रालय ने कहा, खांडकर को उम्र संबंधी जटिलताएं थीं।
खांडकर ने 16 दिसंबर, 1971 को ढाका में आयोजित समारोह में बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व किया, जब लेफ्टिनेंट जनरल एएके नियाजी के नेतृत्व में पाकिस्तानी सैनिकों ने भारत के लेफ्टिनेंट जनरल जगजीत सिंह अरोरा के नेतृत्व वाली भारत-बांग्लादेश संयुक्त सेना के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था। वह भारत में रहे बांग्लादेशी उच्चायुक्त भी रहे।
बांग्लादेश की स्थापना के लिए 1971 के मुक्ति संग्राम के दौरान मुक्ति वाहिनी के प्रमुख नेता, एयर वाइस मार्शल (सेवानिवृत्त) एके खांडकर का शनिवार को निधन हो गया। वह 95 वर्ष के थे। पांच दशक पहले 16 दिसंबर को जब पाकिस्तानी सैनिकों ने भारत-बांग्लादेश साझा बलों के आगे घुटने टेके, तब खांडकर मौजूद थे। रक्षा मंत्रालय ने कहा, खांडकर को उम्र संबंधी जटिलताएं थीं।
खांडकर ने 16 दिसंबर, 1971 को ढाका में आयोजित समारोह में बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व किया, जब लेफ्टिनेंट जनरल एएके नियाजी के नेतृत्व में पाकिस्तानी सैनिकों ने भारत के लेफ्टिनेंट जनरल जगजीत सिंह अरोरा के नेतृत्व वाली भारत-बांग्लादेश संयुक्त सेना के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था। वह भारत में रहे बांग्लादेशी उच्चायुक्त भी रहे।
ढाका विश्वविद्यालय के बंगबंधु हॉल का नाम बदलकर किया शहीद उस्मान हादी हॉल
ढाका विश्वविद्यालय ने बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान हॉल का नाम बदलकर शहीद शरीफ उस्मान हादी हॉल कर दिया है। यह नामकरण इंकलाब मंच के संयोजक, प्रमुख छात्र कार्यकर्ता और आगामी फरवरी 2026 के राष्ट्रीय चुनावों में संसदीय उम्मीदवार हादी की मौत के कुछ दिनों बाद किया गया है। शुक्रवार को ढाका विश्वविद्यालय के छात्रों और हॉल यूनियन के नेताओं ने शेख मुजीबुर रहमान हॉल की पुरानी नेमप्लेट को हटाकर उस पर नया नाम 'शहीद उस्मान हादी हॉल' लिख दिया। बीडी न्यूज के अनुसार, उन्होंने हॉल के गेट पर बैनर भी लगाए।
मस्क को कोर्ट ने लौटाया 55 अरब डॉलर का पैकेज
दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति एलन मस्क ने सात साल की कानूनी लड़ाई के बाद बड़ी जीत दर्ज की है। डेलावेयर सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 2018 का 55 अरब डॉलर का वेतन पैकेज वापस कर दिया। यह वही पैकेज था, जो टेस्ला ने उनके सीईओ रहते कंपनी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए बनाया था।
इस फैसले से मस्क की संपत्ति और बढ़कर अब लगभग 679 अरब डॉलर हो गई है। 2018 के समय टेस्ला इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रोडक्शन बढ़ाने और नकदी खर्च करने में संघर्ष कर रही थी। बाद में प्रोडक्शन में सुधार और बिक्री बढ़ने से मस्क को बड़ा बोनस पाने का मौका मिला था। पर, निचली कोर्ट ने यह पैकेज रद्द कर दिया था। इससे नाराज मस्क ने टेस्ला कंपनी को डेलावेयर से टेक्सास शिफ्ट कर दिया। अब सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पुराना फैसला गलत था। पैकेज रद्द करना बहुत सख्त सजा थी।
दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति एलन मस्क ने सात साल की कानूनी लड़ाई के बाद बड़ी जीत दर्ज की है। डेलावेयर सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 2018 का 55 अरब डॉलर का वेतन पैकेज वापस कर दिया। यह वही पैकेज था, जो टेस्ला ने उनके सीईओ रहते कंपनी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए बनाया था।
इस फैसले से मस्क की संपत्ति और बढ़कर अब लगभग 679 अरब डॉलर हो गई है। 2018 के समय टेस्ला इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रोडक्शन बढ़ाने और नकदी खर्च करने में संघर्ष कर रही थी। बाद में प्रोडक्शन में सुधार और बिक्री बढ़ने से मस्क को बड़ा बोनस पाने का मौका मिला था। पर, निचली कोर्ट ने यह पैकेज रद्द कर दिया था। इससे नाराज मस्क ने टेस्ला कंपनी को डेलावेयर से टेक्सास शिफ्ट कर दिया। अब सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पुराना फैसला गलत था। पैकेज रद्द करना बहुत सख्त सजा थी।
यमन : सप्ताह में 6 शांतिरक्षकों, 1 दुभाषिए की मौत
विश्व निकाय के लिए वर्ष का अंत काफी चुनौतीपूर्ण रहा है। इस सप्ताह सूडान में जहां ड्रोन हमले में छह शांति रक्षकों की मौत हो गई, वहीं दक्षिण सूडान में सुरक्षा बलों की हिरासत में एक दुभाषिये बोल रोच मायोल ने जान गंवाई। यमन में 10 अन्य कर्मियों को बंदी बनाया गया। प्रवक्ता ने कहा, यह एक बेहद चिंताजनक प्रवृत्ति है।
संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने उदाहरण देते हुए बताया, इस्राइल-हमास युद्ध के दौरान मारे गए 300 से अधिक संयुक्त राष्ट्र कर्मियों में से लगभग सभी फलस्तीनी थे। वह बोले, ऐसे हमले वैश्विक कानून का उल्लंघन हैं।
विश्व निकाय के लिए वर्ष का अंत काफी चुनौतीपूर्ण रहा है। इस सप्ताह सूडान में जहां ड्रोन हमले में छह शांति रक्षकों की मौत हो गई, वहीं दक्षिण सूडान में सुरक्षा बलों की हिरासत में एक दुभाषिये बोल रोच मायोल ने जान गंवाई। यमन में 10 अन्य कर्मियों को बंदी बनाया गया। प्रवक्ता ने कहा, यह एक बेहद चिंताजनक प्रवृत्ति है।
संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने उदाहरण देते हुए बताया, इस्राइल-हमास युद्ध के दौरान मारे गए 300 से अधिक संयुक्त राष्ट्र कर्मियों में से लगभग सभी फलस्तीनी थे। वह बोले, ऐसे हमले वैश्विक कानून का उल्लंघन हैं।
ट्रंप ने शांतिदूत की भूमिका को दी प्राथमिकता: रुबियो
न्यूयॉर्क/वाशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष का जिक्र करते हुए कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शांतिदूत के तौर पर अपनी भूमिका को प्राथमिकता दी है। ट्रंप भारत-पाकिस्तान संघर्ष सुलझाने में अपनी भूमिका को लेकर करीब 70 बार दावा कर चुके हैं।
रुबियो ने कहा, राष्ट्रपति ने शांतिदूत की भूमिका को प्राथमिकता दी है और इसलिए आपने हमें वर्तमान की चुनौतियों जैसे कि रूस, यूक्रेन, भारत और पाकिस्तान या थाईलैंड और कंबोडिया के संघर्षों को समाप्त करने की कोशिश में अहम भूमिका निभाते देखा है। वह बोले, अमेरिका को चीन के साथ भी संबंध रखने होंगे।
न्यूयॉर्क/वाशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष का जिक्र करते हुए कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शांतिदूत के तौर पर अपनी भूमिका को प्राथमिकता दी है। ट्रंप भारत-पाकिस्तान संघर्ष सुलझाने में अपनी भूमिका को लेकर करीब 70 बार दावा कर चुके हैं।
रुबियो ने कहा, राष्ट्रपति ने शांतिदूत की भूमिका को प्राथमिकता दी है और इसलिए आपने हमें वर्तमान की चुनौतियों जैसे कि रूस, यूक्रेन, भारत और पाकिस्तान या थाईलैंड और कंबोडिया के संघर्षों को समाप्त करने की कोशिश में अहम भूमिका निभाते देखा है। वह बोले, अमेरिका को चीन के साथ भी संबंध रखने होंगे।
डॉक्टर बोले-खालिदा जिया अब पहले से अधिक स्थिर
बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया की हालत अब अधिक स्थिर है और उनकी स्थिति में पहले से काफी सुधार है। उनके निजी चिकित्सक जाहिद हुसैन ने इसकी पुष्टि की। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की 80 वर्षीय अध्यक्ष जिया का शुक्रवार को एक छोटा सफल ऑपरेशन भी हुआ। उन्हें पिछले सप्ताह मेडिकल बोर्ड की सहमति से लंदन ले जाया जाना था लेकिन कतर की एयर एंबुलेंस देर से पहुंची।
बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया की हालत अब अधिक स्थिर है और उनकी स्थिति में पहले से काफी सुधार है। उनके निजी चिकित्सक जाहिद हुसैन ने इसकी पुष्टि की। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की 80 वर्षीय अध्यक्ष जिया का शुक्रवार को एक छोटा सफल ऑपरेशन भी हुआ। उन्हें पिछले सप्ताह मेडिकल बोर्ड की सहमति से लंदन ले जाया जाना था लेकिन कतर की एयर एंबुलेंस देर से पहुंची।
नासा का मंगल मिशन मेवेन से संपर्क टूटा, वैज्ञानिक परेशान
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का अपने मंगल प्रोब मिशन मेवेन से संपर्क टूट गया है। नासा के अनुसार, पिछले दो हफ्तों से प्रोब से कोई नियमित डेटा प्राप्त नहीं हुआ है। एक छोटे संकेत से पता चला है कि प्रोब शायद अप्रत्याशित तरीके से घूम गया है। मेवेन को 2013 के अंत में लॉन्च किया गया था। यह मुख्य रूप से मंगल के वायुमंडल से जुड़ा महत्वपूर्ण डाटा प्रदान करता है।
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का अपने मंगल प्रोब मिशन मेवेन से संपर्क टूट गया है। नासा के अनुसार, पिछले दो हफ्तों से प्रोब से कोई नियमित डेटा प्राप्त नहीं हुआ है। एक छोटे संकेत से पता चला है कि प्रोब शायद अप्रत्याशित तरीके से घूम गया है। मेवेन को 2013 के अंत में लॉन्च किया गया था। यह मुख्य रूप से मंगल के वायुमंडल से जुड़ा महत्वपूर्ण डाटा प्रदान करता है।