{"_id":"6945b9edc875f8282900fa0d","slug":"world-news-updates-asia-pakistan-china-europe-us-uk-west-asia-politics-international-news-in-hindi-2025-12-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"World: बांग्लादेश सरकार की हिंसा के बीच संयम अपील; खैबर पख्तूनख्वा में आतंकवादी हमला, 4 आतंकी ढेर","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
World: बांग्लादेश सरकार की हिंसा के बीच संयम अपील; खैबर पख्तूनख्वा में आतंकवादी हमला, 4 आतंकी ढेर
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला
Published by: लव गौर
Updated Sat, 20 Dec 2025 04:05 AM IST
विज्ञापन
दुनिया की बड़ी खबरें
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने देश में जारी हिंसा के बीच लोगों से संयम बरतने की अपील की है। इस बीच शरीफ उस्मान हादी का शव के सिंगापुर से ढाका पहुंचने के तुरंत बाद राजधानी में नए सिरे से अशांति फैल गई है। पुलिस के अनुसार कट्टरपंथी दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं ने ढाका में देश के प्रमुख सांस्कृतिक संगठन उदिची शिल्पीगोष्ठी के मुख्य कार्यालय में आग लगा दी।
जिस पर संगठन के महासचिव जमशेद अनवर ने कहा कि आगजनी ने उदिची के कार्यालय के अंदर सब कुछ नष्ट कर दिया।" दमकल कर्मियों ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। कार्यालय के सामने बड़ी संख्या में पुलिस, बीजीबी और सेना के जवान तैनात हैं। बता दें कि इस संगठन की स्थापना 1968 में हुई थी।
पाकिस्तान: आतंकवादी हमले में 4 सैनिकों की मौत, 4 आतंकी भी ढेर
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी हमले में 4 TTP आतंकवादी मारे गए। इस हमले में 4 पाकिस्तानी सैनिकों की भी मौत हुई है। सेना की मीडिया विंग ने शुक्रवार को बताया कि अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षा बलों के एक कैंप पर हुए आतंकी हमले में चार पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और इतने ही TTP आतंकवादी भी मारे गए।
इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के अनुसार, बैन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) से जुड़े आतंकवादियों ने उत्तरी वजीरिस्तान जिले के बोया इलाके में सुरक्षा बलों के कैंप पर हमला किया और उसकी बाहरी दीवार को तोड़ने की कोशिश की। हालांकि, सुरक्षा बलों ने समय पर और प्रभावी कार्रवाई करके इस कोशिश को नाकाम कर दिया। बताया गया है कि महिलाओं और बच्चों सहित 15 नागरिक घायल हुए हैं।
Trending Videos
जिस पर संगठन के महासचिव जमशेद अनवर ने कहा कि आगजनी ने उदिची के कार्यालय के अंदर सब कुछ नष्ट कर दिया।" दमकल कर्मियों ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। कार्यालय के सामने बड़ी संख्या में पुलिस, बीजीबी और सेना के जवान तैनात हैं। बता दें कि इस संगठन की स्थापना 1968 में हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पाकिस्तान: आतंकवादी हमले में 4 सैनिकों की मौत, 4 आतंकी भी ढेर
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी हमले में 4 TTP आतंकवादी मारे गए। इस हमले में 4 पाकिस्तानी सैनिकों की भी मौत हुई है। सेना की मीडिया विंग ने शुक्रवार को बताया कि अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षा बलों के एक कैंप पर हुए आतंकी हमले में चार पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और इतने ही TTP आतंकवादी भी मारे गए।
इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के अनुसार, बैन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) से जुड़े आतंकवादियों ने उत्तरी वजीरिस्तान जिले के बोया इलाके में सुरक्षा बलों के कैंप पर हमला किया और उसकी बाहरी दीवार को तोड़ने की कोशिश की। हालांकि, सुरक्षा बलों ने समय पर और प्रभावी कार्रवाई करके इस कोशिश को नाकाम कर दिया। बताया गया है कि महिलाओं और बच्चों सहित 15 नागरिक घायल हुए हैं।
पाकिस्तान ने अफगान राजनयिक को तलब किया, जताई ‘गहरी चिंता’
पाकिस्तान ने शुक्रवार को अफगानिस्तान के एक वरिष्ठ राजनयिक को तलब कर अफगान तालिबान शासन पर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) को कथित समर्थन दिए जाने को लेकर “गहरी चिंता” जताई है। यह कदम उत्तर वजीरिस्तान में हुए आतंकी हमले में चार पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने के बाद उठाया गया।
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा,"हमारी कड़ी आपत्ति (डिमार्श) दर्ज कराने के लिए अफगानिस्तान के डिप्टी हेड ऑफ मिशन को विदेश मंत्रालय में तलब किया गया।" विदेश कार्यालय ने बताया कि मंत्रालय ने अफगान तालिबान शासन द्वारा FAK/TTP को लगातार समर्थन और सहूलियत दिए जाने पर पाकिस्तान की 'गंभीर चिंता' से अवगत कराया। पाकिस्तान का आरोप है कि इसी समर्थन के चलते ये आतंकी तत्व पाक-अफगान सीमा और उससे सटे इलाकों में पाकिस्तान की सेना और आम नागरिकों पर हमले करने में सक्षम हो रहे हैं। बता दें कि FAK यानी 'फितना-ए-ख़वारिज' शब्द का इस्तेमाल पाकिस्तान TTP आतंकियों के लिए करता है।
पाकिस्तान ने शुक्रवार को अफगानिस्तान के एक वरिष्ठ राजनयिक को तलब कर अफगान तालिबान शासन पर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) को कथित समर्थन दिए जाने को लेकर “गहरी चिंता” जताई है। यह कदम उत्तर वजीरिस्तान में हुए आतंकी हमले में चार पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने के बाद उठाया गया।
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा,"हमारी कड़ी आपत्ति (डिमार्श) दर्ज कराने के लिए अफगानिस्तान के डिप्टी हेड ऑफ मिशन को विदेश मंत्रालय में तलब किया गया।" विदेश कार्यालय ने बताया कि मंत्रालय ने अफगान तालिबान शासन द्वारा FAK/TTP को लगातार समर्थन और सहूलियत दिए जाने पर पाकिस्तान की 'गंभीर चिंता' से अवगत कराया। पाकिस्तान का आरोप है कि इसी समर्थन के चलते ये आतंकी तत्व पाक-अफगान सीमा और उससे सटे इलाकों में पाकिस्तान की सेना और आम नागरिकों पर हमले करने में सक्षम हो रहे हैं। बता दें कि FAK यानी 'फितना-ए-ख़वारिज' शब्द का इस्तेमाल पाकिस्तान TTP आतंकियों के लिए करता है।
यूक्रेन को ईयू से 90 अरब यूरो की सहायता
यूरोपीय संघ के नेताओं ने 2026–27 के लिए यूक्रेन को 90 अरब यूरो (9505.62 अरब रुपये) की वित्तीय मदद को मंजूरी दे दी है। इस पैकेज का उद्देश्य यूक्रेन की सैन्य और आर्थिक जरूरतों को पूरा करना है। यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंतोनियो कोस्टा ने कहा, समझौता हो गया है। इस पैकेज की रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने निंदा की है, जबकि यूक्रेनी राष्ट्रपति ने इसका स्वागत किया है।
नेपाल : राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के अध्यक्ष रवि लामिछाने रिहा
नेपाल की राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के सभापति रवि लामिछाने शुक्रवार शाम रुपनदेही जिला अदालत से जमानत पर रिहा हो गए। तुलसीपुर हाईकोर्ट के आदेश पर कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए वह शाम 5:37 बजे अदालत पहुंचे। अदालत के सूचना अधिकारी पदम अर्याल ने बताया, बुटवल पीठ के आदेशानुसार कुछ शर्तों और बैंक जमानत के कागजात जमा करने के बाद उन्हें रिहा किया गया। लामिछाने बुटवल स्थित सुप्रीम सहकारी संस्था से जुड़े ठगी और संगठित अपराध के मामले में विचाराधीन कैदी के रूप में जेल में बंद थे। उन्हें 2.74 करोड़ रुपये की जमानत राशि जमा करने के बाद रिहाई मिली।
यूरोपीय संघ के नेताओं ने 2026–27 के लिए यूक्रेन को 90 अरब यूरो (9505.62 अरब रुपये) की वित्तीय मदद को मंजूरी दे दी है। इस पैकेज का उद्देश्य यूक्रेन की सैन्य और आर्थिक जरूरतों को पूरा करना है। यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंतोनियो कोस्टा ने कहा, समझौता हो गया है। इस पैकेज की रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने निंदा की है, जबकि यूक्रेनी राष्ट्रपति ने इसका स्वागत किया है।
नेपाल : राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के अध्यक्ष रवि लामिछाने रिहा
नेपाल की राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के सभापति रवि लामिछाने शुक्रवार शाम रुपनदेही जिला अदालत से जमानत पर रिहा हो गए। तुलसीपुर हाईकोर्ट के आदेश पर कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए वह शाम 5:37 बजे अदालत पहुंचे। अदालत के सूचना अधिकारी पदम अर्याल ने बताया, बुटवल पीठ के आदेशानुसार कुछ शर्तों और बैंक जमानत के कागजात जमा करने के बाद उन्हें रिहा किया गया। लामिछाने बुटवल स्थित सुप्रीम सहकारी संस्था से जुड़े ठगी और संगठित अपराध के मामले में विचाराधीन कैदी के रूप में जेल में बंद थे। उन्हें 2.74 करोड़ रुपये की जमानत राशि जमा करने के बाद रिहाई मिली।
बर्लिन में राहुल गांधी की जलवायु पर चर्चा
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बर्लिन में जर्मनी के पर्यावरण-जलवायु संरक्षण मंत्री कार्स्टन श्नाइडर से मिले। दोनों के बीच वैश्विक स्तर पर जलवायु परिवर्तन की चुनौती और भविष्य के लिए टिकाऊ, जन-केंद्रित समाधानों की जरूरत पर चर्चा हुई। दोनों नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि पर्यावरण से जुड़ी नीतियां आम लोगों को केंद्र में रखकर बनाई जानी चाहिए।
भीख मांगने पर हजारों पाकिस्तानी निर्वासित
भीख मांगने के आरोप में हजारों पाकिस्तानियों को विभिन्न देशों से निर्वासित किया गया है, जबकि इस साल हजारों लोगों को हवाई अड्डों पर अवैध यात्रा के संदेह में रोका गया। आगा रफीउल्लाह की अध्यक्षता में ओवरसीज के सत्र में एफआईए महानिदेशक ने प्रवर्तन कार्रवाइयों पर कहा, इस साल सऊदी अरब ने भीख मांगने के आरोप में 24000 लोगों को वापस भेजा।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बर्लिन में जर्मनी के पर्यावरण-जलवायु संरक्षण मंत्री कार्स्टन श्नाइडर से मिले। दोनों के बीच वैश्विक स्तर पर जलवायु परिवर्तन की चुनौती और भविष्य के लिए टिकाऊ, जन-केंद्रित समाधानों की जरूरत पर चर्चा हुई। दोनों नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि पर्यावरण से जुड़ी नीतियां आम लोगों को केंद्र में रखकर बनाई जानी चाहिए।
भीख मांगने पर हजारों पाकिस्तानी निर्वासित
भीख मांगने के आरोप में हजारों पाकिस्तानियों को विभिन्न देशों से निर्वासित किया गया है, जबकि इस साल हजारों लोगों को हवाई अड्डों पर अवैध यात्रा के संदेह में रोका गया। आगा रफीउल्लाह की अध्यक्षता में ओवरसीज के सत्र में एफआईए महानिदेशक ने प्रवर्तन कार्रवाइयों पर कहा, इस साल सऊदी अरब ने भीख मांगने के आरोप में 24000 लोगों को वापस भेजा।
एफटीए पर कनाडा व अमेरिका में होगी वार्ता
कनाडाई पीएम मार्क कार्नी के दफ्तर ने बताया कि कनाडा-अमेरिका जनवरी के मध्य में अपने मुक्त व्यापार समझौते की समीक्षा के लिए औपचारिक चर्चा शुरू करेंगे। कहा, पीएम ने प्रांतीय नेताओं को पुष्टि की है कि डोमिनिक लेब्लांक औपचारिक चर्चा शुरू करने के लिए जनवरी के मध्य में अमेरिकी समकक्षों से मिलेंगे।
नेपाल में आम चुनाव कानून में संशोधन, जारी हुआ अध्यादेश
पाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने शुक्रवार को आम चुनाव से जुड़े प्रावधानों में संशोधन के लिए एक अध्यादेश जारी किया। यह अध्यादेश प्रतिनिधि सभा (हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स) के आगामी चुनावों को ध्यान में रखकर लाया गया है। इससे पहले 12 सितंबर को राष्ट्रपति पौडेल ने प्रतिनिधि सभा चुनाव की तारीख 5 मार्च 2026 घोषित की थी। राष्ट्रपति कार्यालय के अनुसार, प्रतिनिधि सभा चुनाव (पहला संशोधन) अध्यादेश का उद्देश्य आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के तहत सीटों के आवंटन को वर्ष 2021 की नवीनतम जनगणना के आधार पर तय करना है। 2021 की जनगणना के मुताबिक, नेपाल की कुल जनसंख्या 2 करोड़ 91 लाख 64 हजार 578 है।
कनाडाई पीएम मार्क कार्नी के दफ्तर ने बताया कि कनाडा-अमेरिका जनवरी के मध्य में अपने मुक्त व्यापार समझौते की समीक्षा के लिए औपचारिक चर्चा शुरू करेंगे। कहा, पीएम ने प्रांतीय नेताओं को पुष्टि की है कि डोमिनिक लेब्लांक औपचारिक चर्चा शुरू करने के लिए जनवरी के मध्य में अमेरिकी समकक्षों से मिलेंगे।
नेपाल में आम चुनाव कानून में संशोधन, जारी हुआ अध्यादेश
पाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने शुक्रवार को आम चुनाव से जुड़े प्रावधानों में संशोधन के लिए एक अध्यादेश जारी किया। यह अध्यादेश प्रतिनिधि सभा (हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स) के आगामी चुनावों को ध्यान में रखकर लाया गया है। इससे पहले 12 सितंबर को राष्ट्रपति पौडेल ने प्रतिनिधि सभा चुनाव की तारीख 5 मार्च 2026 घोषित की थी। राष्ट्रपति कार्यालय के अनुसार, प्रतिनिधि सभा चुनाव (पहला संशोधन) अध्यादेश का उद्देश्य आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के तहत सीटों के आवंटन को वर्ष 2021 की नवीनतम जनगणना के आधार पर तय करना है। 2021 की जनगणना के मुताबिक, नेपाल की कुल जनसंख्या 2 करोड़ 91 लाख 64 हजार 578 है।
पलमायरा में हुए हमले को आईएस ने बताया गंभीर चोट
इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने अपने टेलीग्राम चैनल पर सीरिया के प्राचीन शहर पलमायरा में अमेरिकी पेंटागन कर्मियों की मौत को अमेरिका और उसके समर्थित सीरियाई गुटों पर चोट बताया है। बीते शनिवार एक हमलावर ने अमेरिकी और सीरियाई बलों के काफिले को निशाना बनाया था। इसमें दो अमेरिकी सैनिक और एक दुभाषिया मारे गए थे, जबकि तीन सैनिक घायल हुए। हमलावर को मौके पर ही मार दिया गया।
ब्राजील संसद ने बोलसोनोरो के बेटे एडुआर्डो को पद से हटाया
ब्राजील की संसद ने पूर्व राष्ट्रपति जाइर बोलसोनारो को बड़ा झटका देते हुए उनके बेटे एडुआर्डो बोलसोनारो और पूर्व खुफिया प्रमुख अलेक्जांद्रे रामाजेम को सांसद पद से हटा दिया। हाउस स्पीकर ह्यूगो मोट्टा के जारी आदेश संसद के जर्नल में प्रकाशित किया गया। एडुआर्डो बोलसोनारो फरवरी में टेक्सास जाने के बाद से इस साल 80 फीसदी से अधिक सत्रों में अनुपस्थित रहे, जो सदन के नियमों का स्पष्ट रूप से उल्लंघन है। वह खुद को राजनीतिक उत्पीड़न का शिकार बताते हुए अमेरिका में ट्रंप प्रशासन से अपने पिता की सजा बदलवाने की कोशिश करते रहे हैं।
इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने अपने टेलीग्राम चैनल पर सीरिया के प्राचीन शहर पलमायरा में अमेरिकी पेंटागन कर्मियों की मौत को अमेरिका और उसके समर्थित सीरियाई गुटों पर चोट बताया है। बीते शनिवार एक हमलावर ने अमेरिकी और सीरियाई बलों के काफिले को निशाना बनाया था। इसमें दो अमेरिकी सैनिक और एक दुभाषिया मारे गए थे, जबकि तीन सैनिक घायल हुए। हमलावर को मौके पर ही मार दिया गया।
ब्राजील संसद ने बोलसोनोरो के बेटे एडुआर्डो को पद से हटाया
ब्राजील की संसद ने पूर्व राष्ट्रपति जाइर बोलसोनारो को बड़ा झटका देते हुए उनके बेटे एडुआर्डो बोलसोनारो और पूर्व खुफिया प्रमुख अलेक्जांद्रे रामाजेम को सांसद पद से हटा दिया। हाउस स्पीकर ह्यूगो मोट्टा के जारी आदेश संसद के जर्नल में प्रकाशित किया गया। एडुआर्डो बोलसोनारो फरवरी में टेक्सास जाने के बाद से इस साल 80 फीसदी से अधिक सत्रों में अनुपस्थित रहे, जो सदन के नियमों का स्पष्ट रूप से उल्लंघन है। वह खुद को राजनीतिक उत्पीड़न का शिकार बताते हुए अमेरिका में ट्रंप प्रशासन से अपने पिता की सजा बदलवाने की कोशिश करते रहे हैं।