सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   pakistan khyber pakhtunkhwa terror attack Suicide bomber Global Terrorism Index Afghan border militancy

Pakistan: उत्तरी वजीरिस्तान में सुरक्षा कैंप पर आतंकी हमला, जवाबी कार्रवाई में सभी पांच हमलावर ढेर

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, पेशावर Published by: अमन तिवारी Updated Fri, 19 Dec 2025 05:28 PM IST
सार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षा बलों ने एक आत्मघाती हमले को नाकाम करते हुए पांच आतंकवादियों को मार गिराया। यह हमला उत्तरी वजीरिस्तान के एक सुरक्षा कैंप पर किया गया था, जिसमें चार सुरक्षाकर्मी घायल हुए। 
 

विज्ञापन
pakistan khyber pakhtunkhwa terror attack Suicide bomber Global Terrorism Index Afghan border militancy
पाकिस्तान में आतंकी हमला (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षा बलों ने एक आत्मघाती बम हमले के बाद पांच आतंकवादियों को मार गिराया। इस घटना के दौरान चार सुरक्षाकर्मी घायल हुए है।
Trending Videos


ये भी पढ़ें: Desert Cyclone-2: पाकिस्तान के सीने पर लोटेगा सांप! भारत-UAE के बीच सैन्य अभ्यास कल से शुरू, दुनिया देखेगी दम
विज्ञापन
विज्ञापन


घटना अफगानिस्तान सीमा से सटे उत्तरी वजीरिस्तान जिले के मीरान शाह की दत्ता खेल तहसील में बोया किले के कैंप में हुई। पुलिस के अनुसार आतंकवादियों में से एक, जो आत्मघाती हमलावर था, उसने विस्फोटक से भरी गाड़ी को सुरक्षा कैंप में घुसा दिया और उसमें विस्फोट कर दिया। इसी धमाके के दौरान चार और हमलावर परिसर में घुस गए और गोलीबारी शुरू कर दी।

हालांकि, हमले का पता चलते ही सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई शुरू की और सभी पांच हमलावरों को मार गिराया। पुलिस ने बताया कि गोलीबारी में चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। विस्फोट के तुरंत बाद, सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और बम निरोधक दस्ते के साथ रेस्क्यू की टीमें राहत कार्यों में लगे हुए थे।

ये भी पढ़ें: Jaishankar Israel visit: इस्राइल दौरे पर पहुंचे भारतीय विदेश मंत्री, गिदोन सार के साथ होगी द्विपक्षीय वार्ता

यह घटना उत्तरी वजीरिस्तान के मीर अली में एक सैन्य कैंप पर सुरक्षा बलों द्वारा आत्मघाती हमले को नाकाम करने के दो महीने बाद हुई है, जिसमें चार आतंकवादी मारे गए थे। बता दें कि पाकिस्तान, खासकर खैबर पख्तूनख्वा प्रांत, में आतंकवादी हमलों की बाढ़ आ गई है। इस साल की शुरुआत  में, पाकिस्तान ग्लोबल टेररिज्म इंडेक्स 2025 में दूसरे स्थान पर था, जिसमें पिछले साल की तुलना में आतंकवादी हमलों में होने वाली मौतों की संख्या में 45 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी।

अन्य वीडियो-
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed