{"_id":"6945262c580ff67957034cef","slug":"cyclone-ditwah-cyclone-hit-sri-lanka-s-recovery-fund-exceeds-slr-4-billion-official-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Cyclone Ditwah: आपदा की मार झेल रहे श्रीलंका को मिली बड़ी सहायता, पुनर्निर्माण फंड में जमा हुए 4.2 अरब रुपये","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Cyclone Ditwah: आपदा की मार झेल रहे श्रीलंका को मिली बड़ी सहायता, पुनर्निर्माण फंड में जमा हुए 4.2 अरब रुपये
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, कोलंबो
Published by: पवन पांडेय
Updated Fri, 19 Dec 2025 03:47 PM IST
सार
चक्रवाती तूफान के कारण मची तबाही के बाद श्रीलंका के पुनर्निर्माण फंड में 4.2 अरब रुपये से ज्यादा जमा हुए हैं। वहीं श्रीलंकाई संसद में 500 अरब रुपये के अतिरिक्त बजट पर मुहर लगने की संभावना है। बता दें कि श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने इस फंड का गठन किया था।
विज्ञापन
श्रीलंका में दित्वाह से तबाही
- फोटो : एक्स/@BuzzFlare
विज्ञापन
विस्तार
चक्रवात दित्वाह से बुरी तरह प्रभावित श्रीलंका के पुनर्निर्माण के लिए बनाए गए 'रीबिल्ड श्रीलंका फंड' में अब तक 4.2 अरब श्रीलंकाई रुपये (एसएलआर) से ज्यादा की राशि जमा हो चुकी है। यह जानकारी वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी। चक्रवात के बाद हालात को संभालने और दोबारा निर्माण के लिए राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने इस फंड का गठन किया था। वित्त मंत्रालय के अधिकारी हर्षणा सुरियाप्पेरुमा ने बताया कि अब तक कुल एसएलआर 4286 मिलियन जमा हो चुके हैं। इसमें एसएलआर 4263 मिलियन सीधे बैंक खातों में जमा हुए हैं, जबकि एसएलआर 23 मिलियन विदेशी मुद्रा के रूप में मिले हैं। यह रकम अमेरिकी डॉलर में करीब 13.86 मिलियन के बराबर है।
यह भी पढ़ें - Russia-Ukraine War: पुतिन ने चीन से की ट्रंप की तारीफ, बोले- दलीलें सुन रहा है US प्रशासन; बाइडन पर कही ये बात
सिर्फ विदेशी मुद्रा में मिले छह मिलियन रुपये
उन्होंने कहा कि केवल विदेशी मुद्रा में ही छह मिलियन डॉलर से ज्यादा की राशि प्राप्त हुई है। इस फंड में देश-विदेश के लोगों ने योगदान दिया है, जिनमें श्रीलंकाई उद्योगपति, कारोबारी संस्थान, सामाजिक संगठन, विदेशों में रहने वाले श्रीलंकाई नागरिक और शुभचिंतक शामिल हैं।
उत्तरी अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, चीन और ब्रिटेन से मिले दान
सरकार को यह भी उम्मीद है कि अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं जैसे विश्व बैंक, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और एशियाई विकास बैंक पुनर्निर्माण में मदद करेंगी। दान की राशि में उत्तरी अमेरिका से आए योगदान सबसे अधिक रहे, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया, चीन और ब्रिटेन का स्थान है।
यह भी पढ़ें - US: अब 'प्राकृतिक नागरिकता' रद्द करेगी ट्रंप सरकार, हर माह 100-200 लोगों को देश से निकालने की तैयारी
संसद में 500 अरब रुपये के अतिरिक्त बजट पर मुहर संभव
श्रीलंकाई संसद से आज एसएलआर 500 अरब के अतिरिक्त बजट को मंजूरी मिलने की उम्मीद है, ताकि राहत और पुनर्निर्माण के खर्च पूरे किए जा सकें। सरकार के शुरुआती अनुमान के मुताबिक कुल पुनर्बहाली खर्च छह-सात अरब डॉलर तक हो सकता है। चक्रवात दित्वाह के बाद पूरे देश में भारी बाढ़, भूस्खलन और बुनियादी ढांचे को गंभीर नुकसान हुआ, जिससे आपदा-प्रबंधन पर भारी दबाव पड़ा।
Trending Videos
यह भी पढ़ें - Russia-Ukraine War: पुतिन ने चीन से की ट्रंप की तारीफ, बोले- दलीलें सुन रहा है US प्रशासन; बाइडन पर कही ये बात
विज्ञापन
विज्ञापन
सिर्फ विदेशी मुद्रा में मिले छह मिलियन रुपये
उन्होंने कहा कि केवल विदेशी मुद्रा में ही छह मिलियन डॉलर से ज्यादा की राशि प्राप्त हुई है। इस फंड में देश-विदेश के लोगों ने योगदान दिया है, जिनमें श्रीलंकाई उद्योगपति, कारोबारी संस्थान, सामाजिक संगठन, विदेशों में रहने वाले श्रीलंकाई नागरिक और शुभचिंतक शामिल हैं।
उत्तरी अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, चीन और ब्रिटेन से मिले दान
सरकार को यह भी उम्मीद है कि अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं जैसे विश्व बैंक, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और एशियाई विकास बैंक पुनर्निर्माण में मदद करेंगी। दान की राशि में उत्तरी अमेरिका से आए योगदान सबसे अधिक रहे, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया, चीन और ब्रिटेन का स्थान है।
यह भी पढ़ें - US: अब 'प्राकृतिक नागरिकता' रद्द करेगी ट्रंप सरकार, हर माह 100-200 लोगों को देश से निकालने की तैयारी
संसद में 500 अरब रुपये के अतिरिक्त बजट पर मुहर संभव
श्रीलंकाई संसद से आज एसएलआर 500 अरब के अतिरिक्त बजट को मंजूरी मिलने की उम्मीद है, ताकि राहत और पुनर्निर्माण के खर्च पूरे किए जा सकें। सरकार के शुरुआती अनुमान के मुताबिक कुल पुनर्बहाली खर्च छह-सात अरब डॉलर तक हो सकता है। चक्रवात दित्वाह के बाद पूरे देश में भारी बाढ़, भूस्खलन और बुनियादी ढांचे को गंभीर नुकसान हुआ, जिससे आपदा-प्रबंधन पर भारी दबाव पड़ा।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन