Live
Bangladesh Unrest LIVE Updates: बांग्लादेश में हालात बेकाबू, हिंदू युवक की मौत पर भाजपा ने यूनुस सरकार को घेरा
Bangladesh Unrest LIVE Updates: बांग्लादेश में युवा नेता उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा भड़क उठी। सड़कों पर उतरे युवाओं ने अखबार और राजनीतिक दलों की इमारतों को निशाना बनाया। हिंसा और आगजनी के बाद हालात चिंताजनक हैं। अंतरराष्ट्रीय मीडिया में आई तस्वीरें चुनाव की तैयारी में लगे पड़ोसी देश की मौजूदा स्थिति को बयां कर रही हैं। ढाका में तनावपूर्ण हालात के बाद क्या कर रही है मोहम्मद युनूस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार? पुलिस और प्रशासन किस तरह की सख्तियां कर रहे हैं? बांग्लादेश में भारत विरोधी प्रदर्शन से जुड़े ताजा अपडेट्स क्या हैं? अमर उजाला के इस लाइव ब्लॉग में जानिए ऐसे तमाम सवालों के जवाब
लाइव अपडेट
अल्पसंख्यकों पर हमलों की चिंता
VIDEO | On the recent developments in Bangladesh's capital, Dhaka, former ambassador Anil Trigunayat says, “Minority communities as well as the Indian High Commission have been under attack. The country is at a crucial juncture as it plans to hold elections in February, and these… pic.twitter.com/FlhkmOCBli
— Press Trust of India (@PTI_News) December 19, 2025
उन्होंने कहा कि फरवरी में संभावित चुनावों से पहले इस तरह की घटनाएं बांग्लादेश के लिए ठीक संकेत नहीं हैं।
ढाका में प्रदर्शन तेज, शाहबाग चौराहा जाम
ढाका में आज प्रदर्शनकारियों ने शाहबाग चौराहे को जाम कर दिया। वे इंकलाब मंच के संयोजक शरीफ उस्मान हादी की हत्या में न्याय की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने अंतरिम सरकार का शासन खत्म करने की भी मांग की, स्थनीय मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी सामने आई है।इधर, ढाका विश्वविद्यालय के शेख मुजीबुर रहमान हॉल का नाम बदलने को लेकर भी हलचल रही। शुक्रवार तड़के करीब 2:30 बजे छात्रों ने गेट पर ‘शहीद उस्मान हादी हॉल’ का बैनर लगा दिया। छात्र संघ के पदाधिकारियों के मुताबिक यह कदम छात्रों के मतदान के बाद उठाया गया। हालांकि, इसे आधिकारिक नाम परिवर्तन नहीं माना गया है। हॉल का नाम बदलने का प्रस्ताव बाद में बैठक में रखा जाएगा।
धनमोंडी में बंगाली सांस्कृतिक केंद्र छायानौत पर हमला, ऑफिस में आग लगाई गई
बंगाली संस्कृति को बढ़ावा देने वाले संस्थान छायानौत के मुख्य कार्यालय पर धनमोंडी इलाके में रात को हमला किया गया। स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने कार्यालय में तोड़फोड़ की और आग लगा दी।#WATCH | Dhaka, Bangladesh: The office of Chhayanaut, an institution devoted to Bengali culture in Bangladesh, was attacked last night. Their main office in Dhanmondi was vandalized and set on fire. pic.twitter.com/Wy0Zp2A3Me
— ANI (@ANI) December 19, 2025
इस हमले में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने क्षेत्र की निगरानी बढ़ा दी है और आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं। छायानौत के अधिकारियों ने कहा कि वह जल्द ही नुकसान का आकलन करेंगे और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।
अमेरिकी दूतावास ने जताया शोक
The U.S. Embassy joins the people of Bangladesh in mourning the loss of youth leader Sharif Osman Hadi and offers our deepest condolences to his family, friends, and supporters. pic.twitter.com/gpkdn2njqD
— U.S. Embassy Dhaka (@usembassydhaka) December 19, 2025
इस बीच, हादी की मौत के बाद भड़के विरोध प्रदर्शनों के चलते हालात तनावपूर्ण बने रहे। प्रदर्शनकारियों के हमले और आगजनी के कारण प्रोथोम आलो और डेली स्टार अखबार शुक्रवार को प्रकाशित नहीं हो सके। दोनों अखबारों की ऑनलाइन सेवाएं भी लगभग ठप रहीं।
बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या पर बंगाल भाजपा का आक्रोश
This is how a Hindu, Dipu Chandra Das, was lynched, hanged, and burnt in Bangladesh last night. This is not just about Dipu Chandra Das in Bangladesh; it is also about Hargobindo Das and Chandan Das, who faced the same fate in West Bengal under Mamata. Whether in West Bengal… pic.twitter.com/IarvBfa71y
— BJP West Bengal (@BJP4Bengal) December 19, 2025
पार्टी ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल में भी पहले हरगोविंदो दास और चंदन दास के साथ इसी तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। भाजपा ने आरोप लगाया कि चाहे पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार हो या बांग्लादेश में यूनुस की सरकार, इन लोगों की हत्या सिर्फ इसलिए हुई क्योंकि वे हिंदू थे।
चुनाव आयोग ने हादी के निधन पर जताया शोक
शेख मुजीबुर रहमान के घर में आगजनी, ऐतिहासिक इमारत में भी तोड़फोड़
वहीं, राजशाही में प्रदर्शनकारियों ने खुदाई मशीन की मदद से अवामी लीग के कार्यालय को भी गिरा दिया। प्रदर्शनकारी उस्मान हादी की हत्या के दोषियों को सजा देने की मांग कर रहे हैं। वहीं मैमनसिंह जिले में एक हिंदू युवक दीपु चंद्र दास की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, दीपु पर ईशनिंदा (धर्म का अपमान) करने का आरोप लगाया गया था। दीपु चंद्र दास कपड़ा फैक्ट्री में काम करता था और इलाके में किराए पर रहता था। आरोप है कि रात करीब 9 बजे कुछ लोगों ने उस पर पैगंबर मोहम्मद के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाकर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।