सब्सक्राइब करें

Live

Bangladesh Unrest LIVE Updates: बांग्लादेश में हालात बेकाबू, हिंदू युवक की मौत पर भाजपा ने यूनुस सरकार को घेरा

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, ढाका। Published by: ज्योति भास्कर Updated Fri, 19 Dec 2025 01:17 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

Bangladesh Unrest LIVE Updates: बांग्लादेश में युवा नेता उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा भड़क उठी। सड़कों पर उतरे युवाओं ने अखबार और राजनीतिक दलों की इमारतों को निशाना बनाया। हिंसा और आगजनी के बाद हालात चिंताजनक हैं। अंतरराष्ट्रीय मीडिया में आई तस्वीरें चुनाव की तैयारी में लगे पड़ोसी देश की मौजूदा स्थिति को बयां कर रही हैं। ढाका में तनावपूर्ण हालात के बाद क्या कर रही है मोहम्मद युनूस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार? पुलिस और प्रशासन किस तरह की सख्तियां कर रहे हैं? बांग्लादेश में भारत विरोधी प्रदर्शन से जुड़े ताजा अपडेट्स क्या हैं? अमर उजाला के इस लाइव ब्लॉग में जानिए ऐसे तमाम सवालों के जवाब

Bangladesh Unrest LIVE News Updates Dhaka Protest Police Sharif Osman Hadi Muhammad Yunus Govt Shahbagh Fire
बांग्लादेश के युवा नेता हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, स्थिति तनावपूर्ण - फोटो : पीटीआई / अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

01:59 PM, 19-Dec-2025

अल्पसंख्यकों पर हमलों की चिंता

इस बीच, बांग्लादेश में हालात पर चिंता जताते हुए पूर्व राजदूत अनिल त्रिगुणायत ने कहा कि देश में अल्पसंख्यक समुदायों और भारतीय उच्चायोग को निशाना बनाया जा रहा है।



उन्होंने कहा कि फरवरी में संभावित चुनावों से पहले इस तरह की घटनाएं बांग्लादेश के लिए ठीक संकेत नहीं हैं।
01:59 PM, 19-Dec-2025

ढाका में प्रदर्शन तेज, शाहबाग चौराहा जाम

ढाका में आज प्रदर्शनकारियों ने शाहबाग चौराहे को जाम कर दिया। वे इंकलाब मंच के संयोजक शरीफ उस्मान हादी की हत्या में न्याय की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने अंतरिम सरकार का शासन खत्म करने की भी मांग की, स्थनीय मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी सामने आई है।

इधर, ढाका विश्वविद्यालय के शेख मुजीबुर रहमान हॉल का नाम बदलने को लेकर भी हलचल रही। शुक्रवार तड़के करीब 2:30 बजे छात्रों ने गेट पर ‘शहीद उस्मान हादी हॉल’ का बैनर लगा दिया। छात्र संघ के पदाधिकारियों के मुताबिक यह कदम छात्रों के मतदान के बाद उठाया गया। हालांकि, इसे आधिकारिक नाम परिवर्तन नहीं माना गया है। हॉल का नाम बदलने का प्रस्ताव बाद में बैठक में रखा जाएगा।
01:02 PM, 19-Dec-2025

धनमोंडी में बंगाली सांस्कृतिक केंद्र छायानौत पर हमला, ऑफिस में आग लगाई गई 

बंगाली संस्कृति को बढ़ावा देने वाले संस्थान छायानौत के मुख्य कार्यालय पर धनमोंडी इलाके में रात को हमला किया गया। स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने कार्यालय में तोड़फोड़ की और आग लगा दी।
 
इस हमले में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।  पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने क्षेत्र की निगरानी बढ़ा दी है और आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं। छायानौत के अधिकारियों ने कहा कि वह जल्द ही नुकसान का आकलन करेंगे और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।
12:17 PM, 19-Dec-2025

अमेरिकी दूतावास ने जताया शोक

ढाका स्थित अमेरिकी दूतावास ने छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत पर शुक्रवार को गहरा दुख जताया। दूतावास ने हादी के परिवार, दोस्तों और समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त की और इस दुख की घड़ी में बांग्लादेश की जनता के साथ एकजुटता दिखाई।
 
इस बीच, हादी की मौत के बाद भड़के विरोध प्रदर्शनों के चलते हालात तनावपूर्ण बने रहे। प्रदर्शनकारियों के हमले और आगजनी के कारण प्रोथोम आलो और डेली स्टार अखबार शुक्रवार को प्रकाशित नहीं हो सके। दोनों अखबारों की ऑनलाइन सेवाएं भी लगभग ठप रहीं।
11:46 AM, 19-Dec-2025

बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या पर बंगाल भाजपा का आक्रोश

बंगाल भाजपा ने बांग्लादेश में कथित ईशनिंदा के आरोप में एक हिंदू युवक की भीड़ द्वारा हत्या किए जाने की कड़ी निंदा की है। पार्टी ने सोशल मीडिया पर कहा कि मृतक दीपू चंद्र दास को पीट-पीटकर मार दिया गया, फिर फांसी पर लटकाया गया और जला दिया गया। भाजपा ने अपने ट्वीट में कहा कि यह मामला सिर्फ बांग्लादेश का नहीं है।
 
पार्टी ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल में भी पहले हरगोविंदो दास और चंदन दास के साथ इसी तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। भाजपा ने आरोप लगाया कि चाहे पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार हो या बांग्लादेश में यूनुस की सरकार, इन लोगों की हत्या सिर्फ इसलिए हुई क्योंकि वे हिंदू थे।
11:36 AM, 19-Dec-2025

चुनाव आयोग ने हादी के निधन पर जताया शोक

बांग्लादेश के चुनाव आयोग ने इंकलाब मंच के नेता और छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी के निधन पर गहरा दुख जताया है। आयोग ने उन्हें युवाओं की आकांक्षाओं की आवाज और देश के प्रति समर्पित नेता बताया। स्थनीय समाचार (बीडी न्यूज) के अनुसार, शोक संदेश में चुनाव आयोग ने कहा कि हादी बांग्लादेश के लिए समर्पित, संघर्षशील और युवाओं की मजबूत आवाज थे। आयोग ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की और उनके परिवार, मित्रों व सहयोगियों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
विज्ञापन
विज्ञापन
11:18 AM, 19-Dec-2025

शेख मुजीबुर रहमान के घर में आगजनी, ऐतिहासिक इमारत में भी तोड़फोड़ 

बांग्लादेश के संस्थापक राष्ट्रपति शेख मुजीबुर रहमान के ढाका स्थित घर धानमंडी-32 में गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी। यह घर पहले ही इस साल आंशिक रूप से तोड़ा जा चुका था और काफी समय से खंडहर की हालत में था। जानकारी के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने एक दिन से ज्यादा समय तक इस ऐतिहासिक इमारत में तोड़फोड़ की।

वहीं, राजशाही में प्रदर्शनकारियों ने खुदाई मशीन की मदद से अवामी लीग के कार्यालय को भी गिरा दिया। प्रदर्शनकारी उस्मान हादी की हत्या के दोषियों को सजा देने की मांग कर रहे हैं। वहीं मैमनसिंह जिले में एक हिंदू युवक दीपु चंद्र दास की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, दीपु पर ईशनिंदा (धर्म का अपमान) करने का आरोप लगाया गया था। दीपु चंद्र दास कपड़ा फैक्ट्री में काम करता था और इलाके में किराए पर रहता था। आरोप है कि रात करीब 9 बजे कुछ लोगों ने उस पर पैगंबर मोहम्मद के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाकर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
11:14 AM, 19-Dec-2025

उस्मान हादी का शव आज शाम पहुंचेगा ढाका

उस्मान हादी का शव आज सिंगापुर से ढाका लाया जाएगा। सिंगापुर की अंगुलिया मस्जिद में उनकी नमाज-ए-जनाजा अदा की जाएगी। इसके बाद शव को विमान से ढाका के लिए रवाना किया जाएगा। हादी का पार्थिव शरीर शाम करीब 6:05 बजे ढाका पहुंचने की उम्मीद है। शनिवार को ज़ुहर की नमाज के बाद मणिक मिया एवेन्यू पर उनकी एक और नमाज-ए-जनाजा अदा की जाएगी।
10:58 AM, 19-Dec-2025

बांग्लादेश हिंसा: सहायक भारतीय उच्चायुक्त के आवास पर हमला

बांग्लादेश के चट्टोग्राम में शरीफ उस्मान हादी की मौत के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने सहायक भारतीय उच्चायुक्त के घर पर हमला किया। पीटीआई के अनुसार, देर रात करीब 1:30 बजे उपद्रवियों ने घर पर ईंट-पत्थर फेंके, हालांकि कोई नुकसान नहीं हुआ। घटना के बाद पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए आंसू गैस छोड़ी और लाठीचार्ज किया। इस दौरान 12 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया। वरिष्ठ अधिकारियों ने सहायक भारतीय उच्चायुक्त को सुरक्षा का भरोसा दिया है।
10:04 AM, 19-Dec-2025

हादी की मौत पर मुख्य न्यायाधीश ने जताया शोक

बांग्लादेश के मुख्य न्यायाधीश सैयद रफीक अहमद ने इंकलाब मंच के नेता शरीफ उस्मान हादी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।  बांग्लादेशी मीडिया के मुताबिक, देर रात जारी शोक संदेश में मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि शरीफ उस्मान हादी की असमय और दुखद मौत से देश ने एक साहसी और बेबाक आवाज खो दी है।
Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed