{"_id":"6944f9e2ee2d638e850b793b","slug":"singapore-police-on-zubeen-garg-s-death-case-says-probe-ongoing-no-foul-play-suspected-yet-assam-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Zubeen Garg Death Case: 'अभी तक किसी साजिश का शक नहीं', जुबीन गर्ग की मौत के मामले पर बोली सिंगापुर पुलिस","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Zubeen Garg Death Case: 'अभी तक किसी साजिश का शक नहीं', जुबीन गर्ग की मौत के मामले पर बोली सिंगापुर पुलिस
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, सिंगापुर
Published by: देवेश त्रिपाठी
Updated Fri, 19 Dec 2025 12:38 PM IST
सार
जुबीन गर्ग की मौत के मामले में असम पुलिस ने श्यामकानू महंता, सिद्धार्थ शर्मा, शेखर ज्योति गोस्वामी, अमृतप्रवा महंता पर हत्या का आरोप लगाया है. मैनेजर शर्मा पर आरोप है कि उसने गर्ग को नशे की हालत में तैरने के लिए उकसाया था.
विज्ञापन
जुबीन गर्ग की मौत के मामले में सिंगापुर पुलिस ने बयान जारी किया है।
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
असम के मशहूर दिवंगत गायक जुबीन गर्ग की मौत के मामले में सिंगापुर ने बड़ा बयान जारी किया है। सिंगापुर पुलिस ने कहा है कि गायक जुबीन गर्ग की मौत की जांच जारी है, लेकिन अब तक किसी भी तरह की साजिश का संदेह नहीं है। गर्ग की मौत 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय रहस्यमय हालात में हुई थी।
Trending Videos
पुलिस ने गुरुवार को बताया कि सिंगापुर पुलिस बल (एसपीएफ) की ओर से सिंगापुर कोरोनर्स अधिनियम 2010 के तहत मामले की जांच अभी भी जारी है। बयान में कहा गया है, 'हमारी अब तक की जांच के आधार पर पुलिस को गर्ग की मौत में किसी भी तरह की साजिश का संदेह नहीं है।'
विज्ञापन
विज्ञापन
सिंगापुर पुलिस के बयान के मुताबिक जांच पूरी होने पर निष्कर्ष सिंगापुर के राज्य कोरोनर को सौंप दिए जाएंगे, जो एक कोरोनर जांच (सीआई) आयोजित करेंगे। यह जांच जनवरी और फरवरी 2026 के लिए निर्धारित है। एसपीएफ ने बताया कि सीआई एक तथ्य-खोज प्रक्रिया है जिसका नेतृत्व कोरोनर की ओर से मौत की वजह और हालातों का पता लगाने के लिए किया जाता है। इसके निष्कर्ष समाप्त होने पर सार्वजनिक किए जाएंगे।
सिंगापुर पुलिस ने कहा कि वह इस मामले की पूरी और पेशेवर तरीके से जांच करने के लिए प्रतिबद्ध है। एसपीएफ ने कहा, 'हम संबंधित पक्षों से धैर्य और समझदारी की अपील करते हैं। साथ ही हम जनता से आग्रह करते हैं कि वे अटकलें न लगाएं और अपुष्ट जानकारी न फैलाएं।'
गर्ग की मौत की जांच कर रही एक विशेष जांच टीम ने पिछले हफ्ते भारत की एक अदालत में दायर आरोपपत्र में गायक के सचिव सिद्धार्थ शर्मा और महोत्सव आयोजक श्यामकानू महंता सहित चार आरोपियों पर हत्या का आरोप लगाया है। गर्ग को 20 सितंबर को सनटेक सिंगापुर कन्वेंशन एंड एक्जिबिशन सेंटर में आयोजित होने वाले चौथे पूर्वोत्तर भारत महोत्सव में प्रस्तुति देनी थी।
संबंधित वीडियो
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन