सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   US Justice Department in race against time as deadline nears for Epstein file release Donald Trump

Epstein Files: एपस्टीन फाइल्स जारी होने से पहले अमेरिकी न्याय विभाग पर बढ़ा दबाव, जानें क्या है वजह

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: देवेश त्रिपाठी Updated Fri, 19 Dec 2025 10:37 AM IST
सार

कुछ कानूनी दस्तावेज विशेषज्ञ पहले ही इस संभावना के लिए तैयारी कर रहे हैं कि न्याय विभाग की ओर से जारी की गई फाइलों में आवश्यकता से अधिक काट-छांट की जा सकती है। काटी गई जानकारी और सार्वजनिक की गई जानकारी में त्रुटियां हो सकती हैं।

विज्ञापन
US Justice Department in race against time as deadline nears for Epstein file release Donald Trump
अमेरिकी न्याय विभाग के हर वकील पर 1000 से ज्यादा पन्नों की रिपोर्ट संपादित करने का दबाव है। - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका के हाउस ऑफ डेमोक्रेट्स ने गुरुवार को एपस्टीन फाइल्स से जुड़ी 68 नई तस्वीरें जारी कीं। इन तस्वीरों में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के दिग्गज बिल गेट्स और भाषा विज्ञानी नोम चॉमस्की एपस्टीन समेत कई महिलाओं के साथ नजर आए। इस बीच अमेरिकी न्याय विभाग के ऊपर दबाव बढ़ता जा रहा है।

Trending Videos


सीएनएन की रिपोर्ट में कई सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि न्याय विभाग के भीतर निराशा बढ़ती जा रही है क्योंकि वह जेफ्री एपस्टीन से जुड़ी हजारों पन्नों की फाइलों को शुक्रवार को जारी किए जाने से पहले संपादित करने की प्रक्रिया में तेजी से जुटा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


रिपोर्ट के अनुसार सूत्रों ने बताया कि बड़ी संख्या में दस्तावेजों को संपादित करना जरूरी है और थैंक्सगिविंग के हफ्ते से हर वकील के पास दस्तावेजों की संख्या 1,000 से अधिक हो सकती है। सूत्र का कहना है कि यह एक समय लेने वाला काम है जो हो सकता है कि आखिरी समय तक खिंच जाएगा।

कार्यकारी और कानूनी गोपनीयता, पीड़ितों की सुरक्षा और अन्य चिंताओं से जुड़ी संवेदनशीलताएं वकीलों की ओर से संभावित संपादनों के संबंध में लिए जाने वाले फैसलों को प्रभावित कर सकती हैं। कई सूत्रों ने बताया कि न्याय विभाग के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रभाग में एपस्टीन मामले पर काम कर रहे वकीलों का भी मानना है कि उन्हें इस बारे में स्पष्ट या व्यापक निर्देश नहीं मिल रहे हैं कि कानून के तहत अधिकतम जानकारी कैसे उपलब्ध कराई जाए।

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि खुफिया विशेषज्ञों को एपस्टीन दस्तावेजों को संसाधित करने के लिए अपने लगभग सभी अन्य काम छोड़ने के लिए कहा गया था, लेकिन कुछ वकीलों ने इसमें हिस्सा लेने से इनकार कर दिया। सीएनएन के अनुसार, कांग्रेस के एक अधिनियम ने ट्रंप प्रशासन को एपस्टीन से संबंधित दस्तावेजों का विशाल भंडार- जिसमें ग्रैंड जूरी रिकॉर्ड से लेकर एफबीआई फाइलें और न्याय विभाग की आंतरिक चर्चाएं शामिल हैं- शुक्रवार तक जारी करने का आदेश दिया है। 

वहीं, ट्रंप प्रशासन महीनों से पारदर्शिता का वादा करता रहा है लेकिन उसे पूरा नहीं कर पाया है। यह स्थिति इशारा करती है कि एपस्टीन फाइलों की पारदर्शिता से जुड़ी लगातार बनी हुई राजनीतिक समस्या शुक्रवार की समय सीमा के साथ खत्म नहीं हो सकती है। सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार को जो कुछ भी सार्वजनिक होगा, उसमें अभी भी बड़े पैमाने पर काट-छांट की जाएगी- पारदर्शिता की यह कमी अमेरिकी जनता की ओर से लगातार जांच-पड़ताल का विषय बनी रह सकती है।

संबंधित वीडियो
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed