सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   internation News in hindi Asia Pakistan china europe us uk west asia politics global world hindi News

World: पूर्वी प्रशांत महासागर में अमेरिका ने दो और नौकाओं को बनाया निशाना, पांच की मौत

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला Published by: लव गौर Updated Fri, 19 Dec 2025 12:31 PM IST
विज्ञापन
internation News in hindi Asia Pakistan china europe us uk west asia politics global world hindi News
दुनिया की बड़ी खबरें - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन

अफगानिस्तान में शुक्रवार को 4.1 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर रही, जिससे जमीन के तेज हिलने और आफ्टरशॉक की आशंका बनी हुई है। एनसीएस ने बताया कि भूकंप 19 दिसंबर 2025 को रात 12:14 बजे (आईएसटी) आया, जिसका केंद्र अफगानिस्तान में 36.76 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 72.08 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था। विशेषज्ञों के मुताबिक उथले भूकंप ज्यादा खतरनाक माने जाते हैं, क्योंकि उनकी तरंगें सतह तक कम दूरी तय करती हैं और नुकसान की आशंका बढ़ जाती है। इससे पहले 15 दिसंबर को भी अफगानिस्तान में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया था।अफगानिस्तान हिंदूकुश क्षेत्र में स्थित होने के कारण भूकंपीय दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील है। नवंबर में आए 6.3 तीव्रता के भूकंप में कई लोगों की मौत और बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ था। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, बार-बार आने वाले भूकंप पहले से संकट झेल रहे समुदायों की मुश्किलें और बढ़ा रहे हैं।

Trending Videos


पाकिस्तान ने इस्लामिक स्टेट के स्थानीय संगठन के प्रवक्ता को किया गिरफ्तार
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों ने इस्लामिक स्टेट के स्थानीय संगठन ‘इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (ISKP)’ के प्रवक्ता को गिरफ्तार कर लिया है। यह वही आतंकी है, जिसे अमेरिका ने 2021 में आतंकवादी घोषित किया था। यह जानकारी गुरुवार को सरकारी मीडिया ने दी। विश्लेषकों का कहना है कि इस गिरफ्तारी से इस उग्रवादी संगठन को बड़ा झटका लगा है, जो हाल के वर्षों में क्षेत्र में फिर से खुद को मजबूत करने की कोशिश कर रहा था। पाकिस्तान टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, यह गिरफ्तारी मई महीने में हुई थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि सुल्तान अजीज अजाम, जो ISKP का प्रवक्ता है, को अफगानिस्तान से पाकिस्तान में प्रवेश करने की कोशिश के दौरान हिरासत में लिया गया। अजीज अजाम मूल रूप से अफगानिस्तान के पूर्वी नंगरहार प्रांत का रहने वाला है। पाकिस्तानी सरकार ने गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है।

विज्ञापन
विज्ञापन

यरुशलम में अल्ट्रा-ऑर्थोडॉक्स की पुलिस से झड़प, कई घायल

इस्राइल के यरुशलम के अल्ट्रा-ऑर्थोडॉक्स (हरेदीम) यहूदी बहुल इलाके में गुरुवार को उस वक्त हिंसक झड़प हो गई, जब इस्राइली अधिकारियों ने एक सामान्य पार्किंग चालान काटने की कोशिश की। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और पुलिस पर हमला कर दिया, जिसमें 13 पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने चार प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों के अनुसार एक पुलिस इंस्पेक्टर द्वारा पार्किंग टिकट जारी करने की कोशिश के दौरान उस पर हिंसा और धमकियां दी गईं। पुलिस ने शुरू में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया, लेकिन इसके बाद सैकड़ों अल्ट्रा-ऑर्थोडॉक्स प्रदर्शनकारी मौके पर पहुंच गए और संदिग्ध को छुड़ाने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया और पुलिस पर पत्थर व अंडे फेंके गए।

खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सुहैल अफरीदी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी
पाकिस्तान की एक जिला अदालत ने खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सुहैल अफरीदी के खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। यह कार्रवाई गुरुवार को अदालत में पेश न होने के कारण की गई। इस्लामाबाद की एक वरिष्ठ सिविल जज की अदालत में राज्य संस्थानों के खिलाफ कथित रूप से भ्रामक आरोप लगाने और उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने से जुड़ा मामला चल रहा है। सुनवाई के दौरान न तो मुख्यमंत्री सुहैल अफरीदी और न ही उनके वकील अदालत में उपस्थित हुए।

न्यायाधीश अब्बास शाह ने गैर-हाजिरी को गंभीर मानते हुए गैर-जमानती वारंट जारी करने का आदेश दिया। यह मामला राष्ट्रीय साइबर अपराध जांच एजेंसी द्वारा इलेक्ट्रॉनिक अपराध निवारण अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि अदालत ने 11 दिसंबर को पहले ही मुख्यमंत्री के खिलाफ जमानती वारंट जारी किए थे। लगातार अनुपालन न होने पर अब अदालत ने सख्त कदम उठाते हुए गैर-जमानती वारंट जारी कर दिए। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 3 जनवरी 2026 के लिए तय की है।

एफबीआई के उप निदेशक डैन बोंगिनो जनवरी में देंगे इस्तीफा
संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के उप निदेशक डैन बोंगिनो ने कहा कि वह अगले महीने इस्तीफा दे देंगे। उनके कार्यकाल के दौरान अमेरिकी निवेशक एंव यौन अपराधी जेफ्री एपस्टीन की फाइलों को लेकर न्याय मंत्रालय के साथ उनका टकराव हुआ। बोंगिनो के इस्तीफे की पहले से ही उम्मीद थी और उनका इस्तीफा ट्रंप प्रशासन के सबसे चर्चित इस्तीफों में से एक होगा।

यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है जब एफबीआई नेतृत्व को निदेशक काश पटेल की ओर से सरकारी विमान का निजी इस्तेमाल करने और सक्रिय जांच के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने को लेकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। एजेंसी

ताइवान को हथियार बेचेगा अमेरिका
अमेरिकी ट्रंप प्रशासन ने ताइवान को 11.1 अरब डॉलर मूल्य के हथियारों की बिक्री के एक विशाल पैकेज की घोषणा की है, जिसमें मध्यम दूरी की मिसाइलें, होवित्जर तोपें और ड्रोन शामिल हैं। यह अब तक का सबसे बड़ा सौदा है। यह अमेरिकी कदम चीन को नाराज कर सकता है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने बुधवार देर रात इन हथियार सौदों की घोषणा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित संबोधन के दौरान की। 

नेपाल के पूर्व गृह मंत्री को जमानत
नेपाल की एक हाईकोर्ट ने धोखाधड़ी और संगठित अपराध मामले में पूर्व गृह मंत्री रवि लामिछाने को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है। लामिछाने, राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी (आरएसपी) के अध्यक्ष भी हैं। उन पर बुटवल स्थित सुप्रीम कोऑपरेटिव्स के फंड के गबन का आरोप है। एक बयान कहा गया कि मुख्य न्यायाधीश वासुदेव आचार्य व न्यायमूर्ति तेज नारायण पौडेल की बेंच ने बृहस्पतिवार को लामिछाने को 2.68 करोड़ की जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया।

दित्वाह से प्रभावित श्रीलंका को 500 अरब रुपये की जरूरत
श्रीलंका को दित्वाह से हुई तबाही के बाद पुनर्वास और राहत कार्यों के लिए 500 अरब श्रीलंकाई रुपये की अतिरिक्त जरूरत है। श्रीलंका की प्रधानमंत्री हरिनी अमरसूर्या ने दो दिवसीय विशेष सत्र के दौरान पुनर्वास की लागत को पूरा करने के लिए सरकारी खर्च का एक पूरक अनुमान प्रस्तुत किया। इसमें 150 अरब रुपये राहत, 100 अरब विकास सहायता और 250 अरब अन्य खर्चों के लिए निर्धारित हैं।

पूर्वी प्रशांत में ड्रग्स तस्करों पर अमेरिकी हमला, चार की मौत
पूर्वी प्रशांत महासागर में मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में अमेरिकी सेना ने एक नाव पर हमला किया। इसमें चार लोगों की मौत हो गई। ये कार्रवाई उस दिन हुई जब अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ड्रग कार्टेल्स पर सैन्य कार्रवाई की शक्ति को सीमित करने के प्रयासों को खारिज किया था। ट्रंप प्रशासन के अनुसार, अब तक 26 ऐसे हमलों में 99 लोगों की मौत हो चुकी है। कांग्रेस में इस अभियान को लेकर बढ़ती चिंता के बीच रिपब्लिकन सांसदों ने प्रस्तावों को रोक दिया, जिनके पारित होने पर प्रशासन को सैन्य कार्रवाई के लिए कांग्रेस की अनुमति लेनी पड़ती थी।

यूक्रेन शांति योजना पर बातचीत के लिए अमेरिका जाएंगे रूस के दूत

एक अमेरिकी अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि क्रेमलिन का एक दूत यूक्रेन में युद्ध खत्म करने के लिए अमेरिका की प्रस्तावित योजना पर चर्चा करने के लिए फ्लोरिडा आएगा। एक अमेरिकी अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि रूस के सॉवरेन वेल्थ फंड के प्रमुख किरिल दिमित्रीव शनिवार को मियामी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूत स्टीव विटकॉफ और ट्रंप के दामाद जेरेड कुशनर से मुलाकात करेंगे। यह मीटिंग अभी सार्वजनिक रूप से घोषित नहीं की गई है।

अधिकारी ने बताया कि विटकॉफ और कुशनर इस हफ्ते की शुरुआत में बर्लिन में यूक्रेनी और यूरोपीय अधिकारियों के साथ मीटिंग की, जिसके बाद अब अमेरिकी अधिकारी दिमित्रीव के साथ भी बैठक करेंगे। बर्लिन बैठकों में उन्होंने युद्ध खत्म करने के मकसद से अमेरिकी प्लान के तहत कीव के लिए अमेरिकी सुरक्षा गारंटी, क्षेत्रीय रियायतें और अन्य पहलुओं पर चर्चा की थी।
 

पूर्वी प्रशांत महासागर में अमेरिका ने दो और नौकाओं को बनाया निशाना, पांच की मौत

अमेरिकी नौसेना ने पूर्वी प्रशांत महासागर में दो और नौकाओं को निशाना बनाया है। अमेरिकी सेना ने गुरुवार को एक बयान में बताया कि उन्होंने दो नौकाओं को निशाना बनाया, जिनके द्वारा ड्रग तस्करी की जा रही थी। इस कार्रवाई में पांच लोग मारे गए हैं। अमेरिकी सेना ने कहा कि खुफिया जानकारी में पुष्टि की गई कि नौकाओं के जरिए ड्रग तस्करी की जा रही थी। हालांकि अमेरिकी सेना ने फिर कोई सबूत नहीं दिया। इसके साथ ही पूर्वी प्रशांत महासागर में 28 अमेरिकी हमलों में करीब 104 लोगों की जान जा चुकी है। राष्ट्रपति ट्रंप का दावा है कि इन नौकाओं के जरिए अमेरिका में ड्रग की तस्करी की जा रही थी। हालांकि वेनेजुएला का दावा है कि ड्रग तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के बहाने अमेरिका उनके देश में हमले की तैयारी कर रहा है। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed