Epstein Files: एपस्टीन फाइल्स जारी होने से पहले रो खन्ना का बड़ा बयान, अमीर और ताकतवर लोगों की होगी जवाबदेही
कैलिफोर्निया के सांसद रो खन्ना ने कहा कि एप्सटीन फाइल्स के जारी होने के बाद अब अमीर और ताकतवर लोगों को भी उनके अपराधों की कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर किसी ने दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ की, तो उस पर न्याय में बाधा डालने का मुकदमा चलेगा।
कैलिफोर्निया के सांसद रो खन्ना ने कहा कि एप्सटीन फाइल्स के जारी होने के बाद अब अमीर और ताकतवर लोगों को भी उनके अपराधों की कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर किसी ने दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ की, तो उस पर न्याय में बाधा डालने का मुकदमा चलेगा।
विस्तार
कुख्यात जेफ्री एप्सटीन फाइल्स के सार्वजनिक होने से पहले अमेरिका की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। अमेरिकी कांग्रेस सदस्य रो खन्ना ने साफ शब्दों में कहा है कि अब अमीर और ताकतवर लोगों को भी उनके अपराधों की कीमत चुकानी पड़ेगी।
कैलिफोर्निया के 17वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट से डेमोक्रेट सांसद रो खन्ना ने कहा कि शुक्रवार रात 11:59 बजे तक एप्सटीन फाइल्स जारी कर दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि यह संभव हो पाया है एपस्टीन पारदर्शिता अधिनियम की वजह से, जिसके तहत दशकों से छिपाए गए हजारों दस्तावेज अब सामने आएंगे। रो खन्ना ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी ने दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ की, उन्हें छिपाया या जरूरत से ज्यादा ब्लैकआउट (रेडैक्शन) किया, तो उस पर न्याय में बाधा डालने का मुकदमा चलेगा। उन्होंने कहा कि चाहे वह अटॉर्नी जनरल हो या कोई बड़ा सरकारी अधिकारी, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
ये भी पढ़ें:- अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में बड़ा हादसा, लैंडिंग के दौरान बिजनेस जेट क्रैश; कई लोगों की मौत
तस्वीरों ने बढ़ाई हलचल
इस बीच, अमेरिकी संसद की हाउस ओवरसाइट कमेटी के डेमोक्रेट सदस्यों ने एप्सटीन की संपत्ति से जुड़ी करीब 70 तस्वीरें भी जारी की हैं। इनमें एक तस्वीर में माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व सीईओ बिल गेट्स एक महिला के साथ नजर आ रहे हैं, हालांकि महिला का चेहरा ढका हुआ है। वहीं एक अन्य तस्वीर में दार्शनिक नोम चॉम्स्की को एप्सटीन के साथ विमान में बैठे देखा गया है। कई तस्वीरों में सामाजिक समारोह, भोजन और कुछ प्रभावशाली हस्तियों के चेहरे दिखाई देते हैं, लेकिन इन तस्वीरों को लेकर कोई स्पष्ट संदर्भ नहीं दिया गया है। कुछ तस्वीरों में महिलाओं के चेहरे धुंधले किए गए हैं और कुछ में पासपोर्ट व पहचान पत्र भी दिखते हैं।
डेमोक्रेट्स का आरोप: व्हाइट हाउस कर रहा है पर्दादारी
हाउस ओवरसाइट कमेटी के वरिष्ठ सदस्य रॉबर्ट गार्सिया ने कहा कि अमेरिकी जनता को सच्चाई जानने का पूरा हक है। उन्होंने आरोप लगाया कि न्याय विभाग के पास मौजूद फाइल्स को जानबूझकर दबाया जा रहा है और अब यह पर्दादारी खत्म होनी चाहिए। रो खन्ना ने कहा कि एप्सटीन मामले में पीड़ितों को न्याय दिलाने का समय आ गया है। उनके शब्दों में अब वे लोग बेनकाब होंगे जिन्होंने नाबालिगों के साथ अपराध किए या ऐसे अपराधों को छिपाने में मदद की।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.