10:51 AM, 20-Dec-2025
अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए जारी किया निर्देश
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में मौजूद अमेरिकी उच्चायोग ने देश में हिंसा के मद्देनजर अपने नागरिकों के लिए निर्देश जारी किया है। एक्स पर साझा किए गए इस निर्देश में कहा गया है कि शरीफ उस्मान हादी के जनाजे की नमाज शनिवार, 20 दिसंबर को दुहर की नमाज के बाद (लगभग 1400 बजे) मानिक मियां एवेन्यू (राष्ट्रीय संसद भवन के सामने) में अदा की जाएगी। इस क्षेत्र और पूरे ढाका में भारी संख्या में लोगों के आने की आशंका है। अमेरिकी नागरिकों को सतर्क रहना चाहिए और याद रखना चाहिए कि शांतिपूर्ण उद्देश्य से आयोजित सभाएं भी हिंसक रूप ले सकती हैं। आपको प्रदर्शनों से बचना चाहिए और किसी भी बड़ी सभा के आसपास सावधानी बरतनी चाहिए।
10:35 AM, 20-Dec-2025
हिंदू युवक की मॉब लिंचिंग
गुरुवार को ही बांग्लादेश में एक हिंदू युवक की हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं हत्या के बाद हिंदू युवक के शव को नग्न कर लटकाया गया और फिर उसमें आग लगी दी गई। हिंदू युवक पर ईशनिंदा का आरोप था।
10:32 AM, 20-Dec-2025
उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में जमकर हुई हिंसा
गुरुवार को हिंसा के दौरान दो अखबारों प्रथम आलो और डेली स्टार के दफ्तरों में तोड़फोड़ और आगजनी की गई। इसके अलावा बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीब-उर रहमान के घर और सांस्कृतिक केंद्र छायानौत को एक बार फिर निशाना बनाया गया। शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के दफ्तर में भी फिर से आगजनी और तोड़फोड़ की गई। ढाका स्थित भारतीय उच्चायोग के बाहर भी प्रदर्शनकारी इकट्ठा हो गए और नारेबाजी की।
09:40 AM, 20-Dec-2025
बांग्लादेश के राष्ट्रीय कवि के बराबर में दफनाया जा सकता है उस्मान हादी का शव
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उस्मान हादी के शव को ढाका यूनिवर्सिटी की सेंट्रल मस्जिद के पास बांग्लादेश के राष्ट्रीय कवि काजी नजरुल इस्लाम की कब्र के बराबर में दफनाया जा सकता है। हादी को बीते हफ्ते नकाबपोश बाइक सवारों ने गोली मार दी थी। हादी के सिर में गोलियां लगीं थी, जिसके बाद से ही वह जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे थे। गुरुवार को सिंगापुर में इलाज के दौरान हादी की मौत हो गई थी, जिसके बाद बांग्लादेश में हिंसा भड़क उठी थी।
09:17 AM, 20-Dec-2025
Bangladesh Unrest: आज दोपहर निकलेगा उस्मान हादी का जनाजा, बांग्लादेश में फिर हिंसा की आशंका; बीएसएफ अलर्ट
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने उस्मान हादी की मौत के चलते देश में एक दिन का शोक घोषित किया है।