सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Bangladesh: Dhaka Prothom Alo Office Attacked: Journalists Threatened, Newspaper and Website Shut Down

Bangladesh: हादी की मौत पर अखबार के दफ्तर में भीड़ ने कैसे बरपाया कहर? चश्मदीद बोले- उनमें गुस्सा था और...

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, ढाका Published by: शिवम गर्ग Updated Sat, 20 Dec 2025 08:24 AM IST
सार

Bangladesh Unrest: ढाका में प्रदर्शनकारियों ने स्थनीय अखबार प्रोथोम आलो के कार्यालय पर हमला किया, वहां मौजूद कार्यकारी संपादक ने बताया कैसे प्रदर्शनकारियों ने दफ्तर में तोड़फोड़ की, जिससे अखबार की प्रिंट और वेबसाइट पर काम ठप हो गया।

विज्ञापन
Bangladesh: Dhaka Prothom Alo Office Attacked: Journalists Threatened, Newspaper and Website Shut Down
स्थनीय अखबार के दफ्तर पर हमला - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में स्थनीय अखबार प्रोथोम अलो के कार्यालय पर बृहस्पतिवार देर रात प्रदर्शनकारियों ने हमला किया, जिससे पत्रकारों की जान खतरे में पड़ गई। प्रोथोम आलो के कार्यकारी संपादक सज्जाद शरीफ ने बताया कि यह हमला पिछले साल के आंदोलन के प्रमुख शख्स शरिफ उस्मान हादी की हत्या के बाद गुस्से में हुई हिंसा का परिणाम था।

Trending Videos


उन्होंने कहा कुछ बदमाशों ने हमारे मीडिया कार्यालय को नुकसान पहुंचाया। कल रात जब हमारे पत्रकार अगले दिन के अखबार और ऑनलाइन सामग्री पर काम कर रहे थे, तब यह दुखद घटना हुई। पत्रकार डर के मारे कार्यालय छोड़ने पर मजबूर हो गए। सज्जाद शरीफ ने यह भी बताया कि इस घटना के कारण प्रोथोम आलो का आज का प्रिंट संस्करण प्रकाशित नहीं हो सका और ऑनलाइन वेबसाइट भी रात से बंद है। 1998 में स्थापना के बाद यह पहली बार है जब अखबार प्रकाशित नहीं हुआ। उन्होंने इसे पत्रकारिता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बताया और सरकार से अपील की कि दोषियों को खोजकर कानून के तहत कार्रवाई की जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन


 

कमजोर शासन का फायदा उठा रहे हैं चरमपंथी- पूर्व उच्चायुक्त
पूर्व भारतीय उच्चायुक्त पिनाक रंजन चक्रवर्ती ने बांग्लादेश में जारी प्रदर्शनों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वहां शासन काफी कमजोर है, जिसका फायदा कुछ चरमपंथी, अपराधी और इस्लामिक ताकतें उठा रही हैं।

ये भी पढ़ें:- US: 'ये युद्ध की शुरुआत नहीं, बदला लेने का एलान है', ISIS के खिलाफ ऑपरेशन हॉकआई पर बोले अमेरिकी रक्षा मंत्री

हादी की हत्या के बाद देशभर में हिंसा
गौरतलब है कि हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में लोगों का गुस्सा फूटा। कई जगहों पर मीडिया हाउस, सांस्कृतिक केंद्र और यहां तक कि शेख मुजीबुर रहमान का घर भी आग के हवाले कर दिया गया। इस घटना ने बांग्लादेश में राजनीतिक और सामाजिक तनाव को और बढ़ा दिया है। हालांकि सुरक्षा एजेंसियां स्थिति को काबू में करने की कोशिश कर रही हैं।

कौन था उस्मान हादी?
शरीफ उस्मान हादी बीते साल बांग्लादेश में हुए शेख हसीना के तख्तापलट के बाद बने इंकलाब मंच के प्रवक्ता थे। अगले साल होने वाले राष्ट्रीय चुनाव में उस्मान हादी भी उम्मीदवार थे। बीती 12 दिसंबर को ढाका में चुनाव प्रचार के दौरान नकाबपोश हमलावरों ने उनके सिर में गोली मार दी थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed