सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   us tulsi gabbard said islamist ideology threat to america in amfest 2025

Islam: 'इस्लामी विचारधारा से अमेरिका को खतरा', यूएस खुफिया विभाग की निदेशक तुलसी गबार्ड का बड़ा बयान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: नितिन गौतम Updated Sun, 21 Dec 2025 11:40 AM IST
सार

अमेरिका के खुफिया विभाग की निदेशक तुलसी गबार्ड ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि अमेरिका को इस्लामी विचारधारा से खतरा है। उन्होंने कहा कि देश में शरिया कानून लागू होने की मांग की जा रही है और मौलवी युवाओं को कट्टरपंथी बना रहे हैं। 

विज्ञापन
us tulsi gabbard said islamist ideology threat to america in amfest 2025
तुलसी गबार्ड - फोटो : fb/tulsigabbard
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका में वार्षिक अमेरिका फेस्ट या एमफेस्ट 2025 सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन को अमेरिका की डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलिजेंस तुलसी गबार्ड ने भी संबोधित किया। अपने संबोधन में तुलसी गबार्ड ने इस्लाम और  इस्लामी विचारधारा को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि इस्लामी विचारधारा अमेरिका के लिए बड़ा खतरा है। 
Trending Videos


तुलसी गबार्ड ने कहा- युवाओं को कट्टरपंथी बनाया जा रहा
तुलसी गबार्ड ने अपने संबोधन में कहा, 'इस्लामी विचारधारा के खतरे कई रूपों में हमारे सामने आ रहे हैं। जब क्रिसमस आ रहा है तो जर्मनी में इस्लामी विचारधारा के खतरे के चलते ही क्रिसमस बाजार रद्द किए जा रहे हैं। मिशिगन, मिनयापोलिस, मिनेसोटा में मौलवी खुलेआम इस इस्लामी विचारधारा को बढ़ावा दे रहे हैं और युवाओं को कट्टरपंथी बना रहे हैं।' तुलसी गबार्ड ने कहा, 'इस साल की शुरुआत में इस्लामिक संगठनों की एक बैठक हुई थी, जिसमें अमेरिका में कई जगहों पर शरिया कानून लागू करने की मांग की गई थी। ह्यूस्टन जैसी जगह पर ये पहले से ही लागू है। ये हमारी सीमाओं में पहले से ही लागू है। पैटरसन, न्यूजर्सी अपने आप को पहला मुस्लिम शहर बताने में गर्व महसूस करता है। इस्लामी कानूनों को लोगों पर थोपने की कोशिश हो रही है।' 
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- US: न्याय विभाग की वेबसाइट से गायब हुईं जेफरी एपस्टीन से जुड़ी 16 फाइल, ट्रंप की फोटो समेत अहम दस्तावेज शामिल

'अमेरिका को इस्लामी विचारधारा से गंभीर खतरा'
तुलसी गबार्ड ने कहा कि जब हम इस्लामी विचारधारा के खतरे की बात कर रहे हैं तो बता दें कि इस्लामी विचारधारा में किसी के लिए कोई आजादी नहीं होगी। चार्ली किर्क ने कहा था कि हमारे देश में हर किसी की आजादी एक मूलभूत अधिकार है, क्योंकि ये हमें भगवान से मिली है। हम इस इस्लामी विचारधारा के खतरे को अच्छी तरह से समझते हैं, जो अल्लाह के अलावा किसी और भगवान के अस्तित्व से ही इनकार करते हैं। 


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed