सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Russia Ukraine War Hopes for peace Russia says talks moving in positive direction following US proposal

Russia Ukraine War: यूक्रेन युद्ध पर शांति की उम्मीद, यूएस के प्रस्ताव पर रूस बोला- बातचीत सकारात्मक दिशा में

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: हिमांशु चंदेल Updated Sun, 21 Dec 2025 03:49 PM IST
सार

Russia Stand on US Peace Plan: यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए अमेरिका की ओर से पेश शांति योजना पर रूस और अमेरिका के बीच बातचीत जारी है। रूस ने इसे रचनात्मक बताया है। हालांकि यूक्रेन और रूस की मांगों में बड़ा अंतर बना हुआ है। इसी बीच यूरोपीय संघ ने यूक्रेन को अगले दो साल में 90 अरब यूरो की मदद देने का फैसला किया है।

विज्ञापन
Russia Ukraine War Hopes for peace Russia says talks moving in positive direction following US proposal
ट्रंप, पुतिन और जेलेंस्की - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

करीब चार साल से जारी यूक्रेन युद्ध को खत्म करने की कोशिशों के बीच अमेरिका के शांति प्रस्ताव पर रूस और अमेरिका के बीच बातचीत आगे बढ़ती दिख रही है। रूस ने कहा है कि यूक्रेन को लेकर अमेरिका की ओर से रखी गई शांति योजना पर चर्चा रचनात्मक तरीके से चल रही है। यह बयान ऐसे समय आया है, जब युद्ध के कारण यूरोप और दुनिया भर में राजनीतिक और आर्थिक अनिश्चितता बनी हुई है।

Trending Videos


रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के एक विशेष दूत ने बताया कि अमेरिका के प्रस्तावित शांति प्लान पर बातचीत फ्लोरिडा में जारी है और यह प्रक्रिया आगे भी चलेगी। यह बातचीत ट्रंप प्रशासन की उस कूटनीतिक पहल का हिस्सा है, जिसके जरिए यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने की कोशिश की जा रही है। इससे पहले इसी हफ्ते बर्लिन में यूक्रेन और यूरोपीय अधिकारियों के साथ भी बैठकें हुई थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्लोरिडा में अमेरिका-रूस की अहम बैठक
रूसी दूत किरिल ने कहा कि शांति वार्ता पहले शुरू हुई थी और शनिवार को भी जारी रही। उन्होंने बताया कि यह बातचीत रविवार को भी आगे बढ़ेगी। किरिल ने अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ और ट्रंप के दामाद जेरेड कुशनर से मुलाकात की। रूस का कहना है कि मौजूदा दौर की चर्चा गंभीर है और इसमें समाधान निकालने की कोशिश हो रही है।

ये भी पढ़ें- Bangladesh Violence: बांग्लादेश के चटगांव में भारतीय वीजा सेवाएं अनिश्चितकाल के लिए बंद, बिगड़े सुरक्षा हालात

यूक्रेन की चिंता और अमेरिका की भूमिका
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि आगे बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि रूस के साथ बातचीत के बाद अमेरिका का रुख क्या रहता है। उन्होंने यह बयान ऐसे समय दिया, जब यूक्रेन के मुख्य वार्ताकार ने अमेरिका में अमेरिकी और यूरोपीय साझेदारों के साथ अलग-अलग बैठकों को पूरा करने की जानकारी दी। यूक्रेन चाहता है कि किसी भी शांति समझौते में उसकी सुरक्षा और संप्रभुता से समझौता न हो।

रूस के सख्त रुख से मुश्किलें
हालांकि शांति प्रयासों के बावजूद बातचीत आसान नहीं है। ट्रंप प्रशासन की पहल को मॉस्को और कीव की एक-दूसरे से टकराती मांगों का सामना करना पड़ रहा है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हाल के दिनों में संकेत दिए हैं कि वह यूक्रेन पर अपनी अधिकतम शर्तों से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। पुतिन ने साफ कहा है कि यदि यूक्रेन रूस की शर्तों को नहीं मानता, तो रूस अपने सैन्य लक्ष्य हासिल करने में जुटा रहेगा। इस बीच युद्ध के मैदान में भारी नुकसान के बावजूद रूसी सेना धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है।

यूरोप की तैयारी और आर्थिक मदद
युद्ध के बीच यूरोपीय संघ ने भी बड़ा फैसला लिया है। यूरोपीय संघ के नेताओं ने यूक्रेन की सैन्य और आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए अगले दो वर्षों में 90 अरब यूरो की मदद पर सहमति जताई है। हालांकि बेल्जियम के साथ मतभेदों के कारण जमे हुए रूसी संपत्तियों का इस्तेमाल कर धन जुटाने पर सहमति नहीं बन पाई। इसके चलते यह राशि पूंजी बाजार से उधार लेकर जुटाई जाएगी। यह कदम दिखाता है कि यूक्रेन युद्ध का असर सिर्फ युद्ध क्षेत्र तक सीमित नहीं है, बल्कि वैश्विक राजनीति और अर्थव्यवस्था को भी प्रभावित कर रहा है।


अन्य वीडियो-
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed