सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   World News Today Updates Asia Pakistan Bangladesh europe us uk west asia politics international hindi News

World Updates: PAK में PTI के प्रदर्शन से पहले रावलपिंडी में कड़ी सुरक्षा; तिब्बत में 3.5 तीव्रता का भूकंप

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला Published by: लव गौर Updated Mon, 22 Dec 2025 03:58 AM IST
विज्ञापन
World News Today Updates Asia Pakistan Bangladesh europe us uk west asia politics international hindi News
दुनिया की बड़ी खबरें - फोटो : amar ujala graphics
विज्ञापन
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ और जमात-ए-इस्लामी द्वारा लियाकत बाग में संभावित विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर रावलपिंडी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ट्रिब्यून के मुताबिककानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए रावलपिंडी भर में 1,300 से अधिक पुलिस अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। 
Trending Videos


अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया है कि तैनाती में दो पुलिस अधीक्षक, सात पुलिस उपाधीक्षक, 29 निरीक्षक और थाना अधिकारी, 92 वरिष्ठ अधिकारी और 340 कांस्टेबल शामिल हैं। इसके अलावा, एलीट फोर्स कमांडो की सात टुकड़ियां, 22 रैपिड इमरजेंसी एंड सिक्योरिटी ऑपरेशंस कर्मी और दंगा-रोधी प्रबंधन विंग के 400 सदस्य तैनात किए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भारी तैनाती पाकिस्तान में बढ़े राजनीतिक तनाव के मद्देनजर की गई है, जब पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को तोशाखाना-II मामले में 17 साल की कैद की सजा सुनाई गई। सुरक्षा कर्मियों को रबर की गोलियां और आंसू गैस के गोले सहित दंगा रोधी उपकरण दिए गए हैं।

भूकंप से हिला तिब्बत, 3.5 मापी गई तीव्रता
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार रविवार को तिब्बत में 3.5 तीव्रता का भूकंप आया। एनसीएस ने एक्स पर एक पोस्ट में जानकारी साझा करते हुए बताया कि भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर भारतीय समयानुसार रात 8:29 बजे आया। "भूकंप की तीव्रता: 3.5, दिनांक: 21/12/2025, भारतीय समयानुसार रात 8:29:27 बजे, अक्षांश: 28.51 उत्तर, देशांतर: 87.57 पूर्व, गहराई: 10 किमी, स्थान: तिब्बत।"

इससे पहले 5 दिसंबर को तिब्बत में 3.0 तीव्रता का भूकंप आया था। बता दें कि उथले भूकंप आमतौर पर गहरे भूकंपों की तुलना में अधिक खतरनाक होते हैं। इसका कारण यह है कि उथले भूकंपों से उत्पन्न भूकंपीय तरंगों को सतह तक पहुंचने के लिए कम दूरी तय करनी पड़ती है, जिसके परिणामस्वरूप जमीन में अधिक कंपन होता है और इमारतों को अधिक नुकसान और अधिक जानमाल का नुकसान होने की संभावना रहती है। तिब्बती पठार विवर्तनिक प्लेटों के टकराव के कारण अपनी भूकंपीय गतिविधि के लिए जाना जाता है।
 

रक्षा निर्यात में उछाल के बीच इस्राइली हथियार कंपनियों ने 2024 में रिकॉर्ड राजस्व किया अर्जित 

इस्राइली सरकार द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार रक्षा निर्यात में भारी वृद्धि के चलते इस्राइली हथियार निर्माताओं ने 2024 में अब तक का सबसे अधिक राजस्व दर्ज किया। अल जजीरा ने रविवार को यह जानकारी दी। अल जजीरा के मुताबिक, इस्राइल का रक्षा निर्यात पिछले साल 2023 की तुलना में 13 प्रतिशत बढ़कर लगभग 15 अरब अमेरिकी डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। 

बयान में कहा गया है कि निर्यात का बड़ा हिस्सा मिसाइलों, रॉकेटों और वायु रक्षा प्रणालियों का था। रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में इस्राइल की रक्षा आपूर्ति का आधे से अधिक हिस्सा यूरोपीय देशों को भेजा गया, जबकि भारत के नेतृत्व वाले एशिया-प्रशांत क्षेत्र को भी महत्वपूर्ण मात्रा में आपूर्ति की गई। इस्राइल वर्तमान में दुनिया के शीर्ष 10 हथियार निर्यातक देशों में शुमार है।

इस्राइली सेना ने गाजा युद्धविराम का उल्लंघन करने वाले आतंकवादियों पर बरसाईं गोलियां

इस्राइली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने बताया कि रविवार सुबह उत्तरी गाजा पट्टी में तैनात यरुशलम ब्रिगेड की लड़ाकू टीम के जवानों ने येलो लाइन के पास जमा हुए कुछ संदिग्धों की पहचान की और उन्हें तितर-बितर करने के लिए गोलियां चलाईं। गोलियां चलाने के बाद, तीन आतंकवादी येलो लाइन पार कर गए और बलों की ओर इस तरह बढ़े, जिससे उन्हें तत्काल खतरा पैदा हो गया।

इसके अलावा उत्तरी गाजा पट्टी में दो अन्य घटनाओं में, इस्राइली बलों ने येलो लाइन पार करने वाले दो आतंकवादियों की पहचान की और इस तरह बढ़े जिससे उन्हें खतरा पैदा हो गया। तीनों घटनाओं में बलों के निर्देश पर इस्राइली वायु सेना ने खतरे को खत्म करने के लिए आतंकवादियों पर हमला किया।

आईडीएफ ने यह नहीं बताया कि आतंकवादी मारे गए या घायल हुए। येलो लाइन उन क्षेत्रों को चिह्नित करती है जहांइस्राइली बल गाजा युद्धविराम समझौते के तहत कार्रवाई जारी रखे हुए हैं: इज़राइल इस रेखा के पूर्व, उत्तर और दक्षिण में सभी क्षेत्रों को नियंत्रित करता है और हमास और अन्य आतंकवादियों को इसे पार करने की मनाही है। 

नेपाल हवाई अड्डे पर दो भारतीयों को नशीले पदार्थों के साथ पकड़ा

नेपाल के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मादक पदार्थों की तस्करी के सिलसिले में दो भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। रविवार को एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय नागरिक रणजीत सिंह (33) को हवाई अड्डे के आगमन क्षेत्र में 4.284 किलोग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि सिंह बैंकॉक से थाई एयरवेज की फ्लाइट से नशीले पदार्थ लेकर आया था, तभी हवाई अड्डे की सुरक्षा और सीमा शुल्क कार्यालयों के पुलिस के एक संयुक्त दल ने सुरक्षा जांच के दौरान उसे रोककर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि एक अन्य भारतीय नागरिक पुनीत शर्मा (33) को भी हवाई अड्डे के पार्किंग क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया, जब वह प्रतिबंधित सामान लेने के लिए वहां पहुंचा था। दोनों आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए नेपाल पुलिस के एंटी-नारकोटिक्स ब्यूरो को सौंप दिया गया है।

पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा में अलग-अलग अभियानों में 9 आतंकवादी मारे गए

पाकिस्तान सेना के मीडिया विंग ने रविवार को बताया कि पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में चलाए गए दो अलग-अलग अभियानों में सुरक्षा बलों ने नौ आतंकवादियों को मार गिराया है। अंतर-सेवा जनसंपर्क (आईएसपीआर) के अनुसार, "19 दिसंबर 2025 को, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में फ़ितना अल ख्वारिज से संबंधित नौ ख्वारिज मारे गए।"

फितना-अल-ख्वारिज एक ऐसा शब्द है, जिसका इस्तेमाल सरकार प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से जुड़े आतंकवादियों के लिए करती है। इसमें आगे कहा गया है कि पहला खुफिया जानकारी पर आधारित अभियान (आईबीओ) प्रांत के डेरा इस्माइल खान जिले में चलाया गया, जिसमें चार आतंकवादी मारे गए। दूसरा आईबीओ (IBO) बन्नू जिले में आयोजित किया गया, और सुरक्षा बलों ने पांच और आतंकवादियों को मार गिराया।

पाकिस्तान: चेक पोस्ट पर हुए हमले में 3 लोग घायल

पाकिस्तान में रविवार देर रात उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में अज्ञात सशस्त्र हमलावरों द्वारा एक पुलिस चौकी पर किए गए हमले में दो पुलिसकर्मियों सहित तीन लोग घायल हो गए। खैबर पख्तूनख्वा के हांगू जिले में सिटी पुलिस स्टेशन की सीमा के भीतर स्थित काजी तालाब चेक पोस्ट पर सशस्त्र हमलावरों ने गोलीबारी की, जिसमें तीन लोग घायल हो गए।

पुलिस के मुताबिक, गोलीबारी में घायल हुए लोगों में पुलिस कांस्टेबल अली रजा और साबिर तथा मस्जिद के इमाम फरमान शामिल हैं। घायल पुलिसकर्मियों और इमाम को चिकित्सा उपचार के लिए डीएचक्यू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के तुरंत बाद पुलिस टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं और पुलिस तथा सशस्त्र हमलावरों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई।

बिनाका गीतमाला का केंद्र रही श्रीलंका रेडियो सेवा के 100 वर्ष पूरे
हिंदी फिल्म संगीत को बिनाका गीतमाला जैसे अनूठे साप्ताहिक कार्यक्रम के जरिये लोकप्रिय बनाने वाली श्रीलंका की रेडियो सेवा ने इस हफ्ते अपने 100 वर्ष पूरे कर लिए। श्रीलंका की यह रेडियो सेवा पूरे भारत में कभी रेडियो सीलोन के नाम से लोकप्रिय थी। श्रीलंका की रेडियो सेवा आधिकारिक तौर पर 16 दिसंबर, 1925 को शुरू की गई थी। सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार, यह एशिया का पहला व्यावसायिक शॉर्ट-वेव स्टेशन था।

पाकिस्तान : इमरान ने देशव्यापी प्रदर्शन का किया आह्वान
 पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने तोशाखाना-2 भ्रष्टाचार मामले में उन्हें व उनकी पत्नी बुशरा बीबी को 17-17 साल कैद की सजा सुनाए जाने के बाद समर्थकों से देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के लिए तैयार रहने की अपील की है।

इससे पाकिस्तान की शहबाज खान सरकार सकते में आ गई है। 73 वर्षीय इमरान अगस्त 2023 से जेल में हैं। अप्रैल 2022 में सत्ता से बाहर होने के बाद से उनके खिलाफ कई मामले दर्ज किए गए हैं। तोशाखाना-2 मामले में दंपती पर 2021 में सऊदी सरकार से मिले राजकीय उपहारों के संबंध में धोखाधड़ी करने का आरोप है। तोशाखाना का आशय भंडारगृह है जहां सांविधानिक पद पर आसीन शीर्ष नेताओं को विदेशी नेताओं से मिले उपहार को रखा जाता है। 

द्वितीय विश्व युद्ध में जीवित बचे बुजुर्ग का 105 की उम्र में निधन
द्वितीय विश्व युद्ध के सबसे बुजुर्ग बचे हुए शख्स इकी शाब का 105 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनकी बेटी किंबरली हाइनरिक्स ने बताया कि शैब ने शनिवार को अपने आवास पर अंतिम सांस ली। 1941 के जापानी हमले में 2,400 से अधिक सैनिक मारे गए थे और केवल दर्जनभर जीवित बचे थे। जानकारी के मुताबिक, शैब ने 21 वर्ष की आयु में ये हमला झेला था। इसके बाद वह द्वितीय विश्व युद्ध हर युद्ध में हवाई में होने वाले स्मरण समारोह में शामिल होते रहे थे।

पाकिस्तान में पीटीआई के 4 प्रमुख नेताओं को 10 साल की सजा
पाकिस्तान के लाहौर की एक आतंकी निरोधक अदालत (एटीसी) ने मई 2023 के दंगों से जुड़े मामलों में पीटीआई के चार प्रमुख नेताओं को 10 साल कैद की सजा सुनाई है। इसमें यास्मीन राशिद, ओमर सरफराज चीमा, मियां महमूदुर राशिद और एजाज चौधरी समेत कई अन्य आरोपियों के नाम शामिल थे। ये मामले गुलबर्ग में वाहनों को जलाने और कलमा चौक पर कंटेनर में आग लगाने से जुड़े थे। गुलबर्ग केस में सात दोषी ठहराए गए, जबकि 22 बरी हुए और चार फरार घोषित हुए। 

हांगकांग में बदमाशों ने चाकू की नोक पर 6.4 अरब डॉलर लूटे
हांगकांग में चाकू की नोक पर 6.4 अरब डॉलर की लूट मामले में चीन के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, घटना शुंग वान क्षेत्र में मनी एक्सचेंज शॉप में हुई। उस समय दो कर्मचारियों से तीन बदमाशों ने चाकू की नोक पर रुपयों से भरे चार सूटकेस लूट लिए। कर्मचारी यह राशि बैंक में जमा कराने जा रहे थे। पुलिस को संदिग्धों का फरार वाहन मिल गया है। लूट में कुल चार लोग शामिल थे। हालांकि, केवल 43 वर्षीय एक शख्स ही पकड़ा गया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। 

दित्वाह : भारत ने उत्तरी श्रीलंका में पहुंचाई सहायता
कोलंबो। भारत चक्रवात दित्वाह प्रभावित श्रीलंका की मदद करने के लिए उसे मानवीय व बुनियादी ढांचा संबंधी सहायता लगातार मुहैया करा रहा है। इसी क्रम में भारत ने उत्तरी श्रीलंका में सहायता पहुंचानी शुरू कर दी है। ऑपरेशन सागर बंधु के तहत भारत ने प्रभावित समुदायों की मदद करने व क्षतिग्रस्त संपर्क सुविधा को फिर से बहाल करने के लिए इंजीनियरिंग एवं चिकित्सकीय दलों को तैनात किया है। श्रीलंका को भारत की निरंतर सहायता के तहत कोलंबो में स्थित भारतीय उच्चायोग, कैंडी में स्थित सहायक उच्चायोग व जाफना में स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास लगातार मदद कर रहा है।

अमेरिका को माल निर्यात 22 फीसदी बढ़कर 6.98 अरब डॉलर

अमेरिकी छुट्टियों के मौसम से पहले आपूर्ति श्रृंखला में किए गए सुधार और स्टॉक बढ़ने से नवंबर में अमेरिकी निर्यात में उछाल आया है। वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, लगातार दो महीनों तक अमेरिका को किए गए निर्यात में गिरावट आई थी। घरेलू वस्तुओं पर 50 प्रतिशत के भारी शुल्क के बावजूद नवंबर में माल निर्यात 22.61 प्रतिशत बढ़कर 6.98 अरब डॉलर हो गया।

इस दौरान आयात 38.29 प्रतिशत बढ़कर 5.25 अरब डॉलर हो गया। चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-नवंबर अवधि के दौरान अमेरिका को देश का निर्यात 11.38 प्रतिशत बढ़कर 59.04 अरब डॉलर हो गया। आयात 13.49 प्रतिशत बढ़कर 35.4 अरब डॉलर हो गया। अमेरिका ने 27 अगस्त से अमेरिकी बाजारों में प्रवेश करने वाले भारतीय सामानों पर 50 प्रतिशत का व्यापक शुल्क लगा दिया है। ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (जीटीआरआई) ने कहा, सितंबर के बाद आई तेजी राहत नहीं, बल्कि सख्त टैरिफ व्यवस्था के साथ तालमेल बिठाने को दर्शाती है और यह अस्थिर बनी हुई है, जो स्थायी सुधार के बजाय अल्पकालिक रणनीतियों से प्रेरित है। मई से सितंबर के बीच अमेरिका को भारत के निर्यात में आई गिरावट संभवतः टैरिफ में होने वाली संभावित वृद्धि से उत्पन्न झटके और अनिश्चितता को दर्शाती है। इस कारण खरीदारों ने ऑर्डर में देरी की और स्टॉक कम किया। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed