सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Bangladesh Police have no specific information on prime suspect in Sharif Osman Hadi Case

उस्मान हादी हत्याकांड: बांग्लादेश पुलिस के हाथ अब तक खाली, मुख्य आरोपी की नहीं ठोस जानकारी

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, ढाका Published by: लव गौर Updated Mon, 22 Dec 2025 03:39 AM IST
सार

Osman Hadi Murder Case: बांग्लादेश पुलिस का कहना है कि युवा नेता हादी की हत्या के मुख्य संदिग्ध के बारे में अभी तक कोई ठोस जानकारी नहीं है। पुलिस का यह बयान ऐसे समय आया है, जब हादी की पार्टी इंकलाब मंच ने शनिवार को अंतरिम सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। 
 

विज्ञापन
Bangladesh Police have no specific information on prime suspect in Sharif Osman Hadi Case
उस्मान हादी और बांग्लादेश हिंसा की फाइल फोटो - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के कट्टर विरोधी और 32 वर्षीय इंकलाब मंच के प्रवक्ता उस्मान हादी की 12 दिसंबर को ढाका के बिजोयनगर इलाके में एक चुनावी अभियान के दौरान नकाबपोश बंदूकधारियों ने सिर में गोली मार दी थी। जिसके बाद गुरुवार (18 दिसंबर) को सिंगापुर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे बांग्लादेश में नई सिरे से हिंसा जारी है। इस बीच ताजा जानकारी सामने आई है कि बांग्लादेश पुलिस के हादी हत्याकांड में अब तक हाथ खाली है।
Trending Videos


कोई 'विशिष्ट जानकारी' नहीं:बांग्लादेश पुलिस
बांग्लादेश पुलिस ने रविवार (21 दिसंबर) को कहा कि उनके पास नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या के मुख्य संदिग्ध के ठिकाने के बारे में कोई 'विशिष्ट जानकारी' नहीं है। पुलिस की यह बयान एक दिन पहले हादी की इंकलाब मंच पार्टी की ओर से अंतरिम सरकार को 24 घंटे के अल्टीमेटम जारी करने के बाद आईं, जिसमें पार्टी ने अपने नेता की हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी में 'स्पष्ट प्रगति' की मांग की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


फैसल करीम मसूद का पता लगाने की कोशिश जारी
गृह मंत्रालय में आयोजित एक आपातकालीन प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) खांडेकर रफीकुल इस्लाम ने कहा कि कानून प्रवर्तन एजेंसियां सक्रिय रूप से फैसल करीम मसूद का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं, जिसकी पहचान गोलीबारी में शामिल बंदूकधारी के रूप में हुई है।  उन्होंने कहा, “हमारे पास फैसल के अंतिम ठिकाने के बारे में कोई विशिष्ट जानकारी नहीं है। हमारी सेना और खुफिया एजेंसियां इसे प्राप्त करने के लिए काम कर रही हैं।”

ये भी पढ़ें: Pakistan: पाकिस्तान को मिला तुर्किये की चापलूसी का इनाम, नौसेना में शामिल हुआ युद्धपोत पीएनएस खैबर

क्या संदिग्ध देश छोड़कर चला गया?
उन्होंने आगे कहा कि ऐसी कोई विश्वसनीय जानकारी नहीं है, जिससे पता चले कि संदिग्ध देश छोड़कर चला गया है। आईजीपी ने चेतावनी दी कि अपराधी अक्सर अपने ठिकाने के बारे में अफवाहें फैलाते हैं। इस्लाम ने यह भी कहा कि अभी तक किसी भी राजनीतिक दल को हत्या से जोड़ने वाला कोई ठोस सबूत सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा, "हालांकि, सटीक आंकड़े जुटाने के प्रयास जारी हैं।"

जांच शाखा (डीबी) के प्रमुख शफीकुल इस्लाम ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह हत्या राजनीतिक मकसद से प्रेरित प्रतीत होती है, क्योंकि इसमें कोई व्यक्तिगत मकसद नहीं दिखता। हालांकि, उन्होंने कहा, "हम सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रहे हैं।"

ये भी पढ़ें: Bangladesh: 'अल्पसंख्यकों पर नहीं हो रहे व्यापक हमले..', बांग्लादेश ने भारत के आरोपों को किया खारिज

शेख हसीना का कट्टर विरोधी था हादी 
मालूम हो कि पिछले साल छात्र-नेतृत्व वाले विरोध प्रदर्शनों के एक प्रमुख नेता हादी, जिनके कारण प्रधानमंत्री शेख हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग सरकार को सत्ता से हटा दिया गया था, वो 12 फरवरी को होने वाले आम चुनावों के लिए एक उम्मीदवार थे। उनकी हत्या के बाद बांग्लादेश भर में हमले और तोड़फोड़ की घटनाएं नए सिरे से शुरू हो गई है, जिनमें गुरुवार को चटोग्राम में सहायक भारतीय उच्चायुक्त के आवास पर पत्थरबाजी भी शामिल है। शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच हादी के शव को ढाका विश्वविद्यालय की मस्जिद के पास राष्ट्रीय कवि काजी नजरुल इस्लाम की कब्र के बगल में दफनाया गया।

अन्य वीडियो
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed