{"_id":"69487bc75da8433eab003095","slug":"epstein-files-us-department-of-justice-reposts-president-trump-s-photo-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Epstein files: अमेरिकी न्याय विभाग ने फिर जारी की राष्ट्रपति ट्रंप की तस्वीर, दस्तावेज हटाने की वजह भी बताई","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Epstein files: अमेरिकी न्याय विभाग ने फिर जारी की राष्ट्रपति ट्रंप की तस्वीर, दस्तावेज हटाने की वजह भी बताई
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन।
Published by: निर्मल कांत
Updated Mon, 22 Dec 2025 04:29 AM IST
सार
Epstein files: अमेरिकी न्याय विभाग ने जेफरी एपस्टीन से जुड़े दस्तावेजों में शामिल राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर दोबारा जारी की है। विभाग ने कहा कि समीक्षा के बाद यह पाया गया कि तस्वीर में किसी भी एपस्टीन पीड़ित को नहीं दिखाया गया है।न्याय विभाग ने स्पष्ट किया कि केवल कानून के अनुसार अस्थायी तौर पर जानकारी हटाई जाती है।
विज्ञापन
अमेरिका के राष्ट्रपति से जुड़ा है जेफरी एपस्टीन का विवाद
- फोटो : पीटीआई-एएनआई /.रॉयटर्स
विज्ञापन
विस्तार
अमेरिका के न्याय विभाग ने जेफरी एपस्टीन के हाल ही में जारी दस्तावेजों की एक तस्वीर फिर से जारी की है, जिसमें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नजर आ रहे हैं। विभाग ने कहा है कि इस तस्वीर में कोई भी एपस्टीन पीड़ित नहीं दिखाया गया है। न्याय विभाग ने दक्षिणी जिला न्यूयॉर्क की ओर से पीड़ितों की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदम के बाद इस तस्वीर को अस्थायी रूप से हटा दिया था।
न्याय विभाग ने एक पोस्ट में कहा, दक्षिणी जिला न्यूयॉर्क ने पीड़ितों की सुरक्षा के लिए राष्ट्रपति ट्रंप की एक तस्वीर पर संभावित कार्रवाई के लिए संकेत दिया था। सावधानी के तौर पर, न्याय विभाग ने समीक्षा के लिए तस्वीर को अस्थायी रूप से हटा दिया था। समीक्षा के बाद यह पाया गया कि तस्वीर में कोई एपस्टीन पीड़ित नहीं है, इसलिए इसे बिना किसी बदलाव के फिर से प्रकाशित किया गया है।
ये भी पढ़ें: ट्रंप के विशेष दूत ने यूक्रेन और यूरोप के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक, बोले- सकारात्मक रही बातचीत
इसके पहले सीएनएन ने बताया था कि एपस्टीन दस्तावेजों से जुड़ी 16 फाइलें न्याय विभाग की वेबसाइट से हटा दी गई हैं। इनमें से एक हटाई गई फाइल में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर थी। अन्य हटाई गई फाइल में ज्यादातर स्पष्ट चित्र, डाक पेटियों वाले खांचे (स्लॉट), टाइल से बना गलिया और नाम व अपार्टमेंट के नंबर वाली नोटबुक के पन्ने शामिल थे।
न्याय विभाग ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि वह पारदर्शिता के लिए प्रतिबद्ध है और केवल वैधानिक रूप से आवश्यक जानकारी को ही छिपाएगा। विभाग को कानून के तहत पीड़ितों, नाबालिगों या संभावित पीड़ितों की पहचान और संवेदनशील जानकारी को छिपाना होता है। विभाग ने यह भी कहा कि कोई भी जानकारी प्रसिद्ध लोगों या राजनीतिक रूप से संवेदनशील व्यक्तियों बचाने के लिए छिपाई नहीं गई है और भविष्य में भी नहीं छिपाई जाएगी।
ये भी पढ़ें: 'अल्पसंख्यकों पर नहीं हो रहे व्यापक हमले..', बांग्लादेश ने भारत के आरोपों को किया खारिज
न्याय विभाग को पीड़ितों और उनके वकीलों की ओर से कुछ जानकारी हटाने के अनुरोध प्राप्त हुए हैं। इस मामले में वह संबंधित सामग्री को समीक्षा के लिए अस्थायी रूप से हटा देता है और अगर वैधानिक रूप से आवश्यक हो तो उचित संशोधन के बाद फिर जारी करता है।
Trending Videos
न्याय विभाग ने एक पोस्ट में कहा, दक्षिणी जिला न्यूयॉर्क ने पीड़ितों की सुरक्षा के लिए राष्ट्रपति ट्रंप की एक तस्वीर पर संभावित कार्रवाई के लिए संकेत दिया था। सावधानी के तौर पर, न्याय विभाग ने समीक्षा के लिए तस्वीर को अस्थायी रूप से हटा दिया था। समीक्षा के बाद यह पाया गया कि तस्वीर में कोई एपस्टीन पीड़ित नहीं है, इसलिए इसे बिना किसी बदलाव के फिर से प्रकाशित किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: ट्रंप के विशेष दूत ने यूक्रेन और यूरोप के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक, बोले- सकारात्मक रही बातचीत
इसके पहले सीएनएन ने बताया था कि एपस्टीन दस्तावेजों से जुड़ी 16 फाइलें न्याय विभाग की वेबसाइट से हटा दी गई हैं। इनमें से एक हटाई गई फाइल में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर थी। अन्य हटाई गई फाइल में ज्यादातर स्पष्ट चित्र, डाक पेटियों वाले खांचे (स्लॉट), टाइल से बना गलिया और नाम व अपार्टमेंट के नंबर वाली नोटबुक के पन्ने शामिल थे।
न्याय विभाग ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि वह पारदर्शिता के लिए प्रतिबद्ध है और केवल वैधानिक रूप से आवश्यक जानकारी को ही छिपाएगा। विभाग को कानून के तहत पीड़ितों, नाबालिगों या संभावित पीड़ितों की पहचान और संवेदनशील जानकारी को छिपाना होता है। विभाग ने यह भी कहा कि कोई भी जानकारी प्रसिद्ध लोगों या राजनीतिक रूप से संवेदनशील व्यक्तियों बचाने के लिए छिपाई नहीं गई है और भविष्य में भी नहीं छिपाई जाएगी।
ये भी पढ़ें: 'अल्पसंख्यकों पर नहीं हो रहे व्यापक हमले..', बांग्लादेश ने भारत के आरोपों को किया खारिज
न्याय विभाग को पीड़ितों और उनके वकीलों की ओर से कुछ जानकारी हटाने के अनुरोध प्राप्त हुए हैं। इस मामले में वह संबंधित सामग्री को समीक्षा के लिए अस्थायी रूप से हटा देता है और अगर वैधानिक रूप से आवश्यक हो तो उचित संशोधन के बाद फिर जारी करता है।