सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Epstein files: US Department of Justice reposts President Trump's photo

Epstein files: अमेरिकी न्याय विभाग ने फिर जारी की राष्ट्रपति ट्रंप की तस्वीर, दस्तावेज हटाने की वजह भी बताई

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन। Published by: निर्मल कांत Updated Mon, 22 Dec 2025 04:29 AM IST
सार

Epstein files: अमेरिकी न्याय विभाग ने जेफरी एपस्टीन से जुड़े दस्तावेजों में शामिल राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर दोबारा जारी की है। विभाग ने कहा कि समीक्षा के बाद यह पाया गया कि तस्वीर में किसी भी एपस्टीन पीड़ित को नहीं दिखाया गया है।न्याय विभाग ने स्पष्ट किया कि केवल कानून के अनुसार अस्थायी तौर पर जानकारी हटाई जाती है।

विज्ञापन
Epstein files: US Department of Justice reposts President Trump's photo
अमेरिका के राष्ट्रपति से जुड़ा है जेफरी एपस्टीन का विवाद - फोटो : पीटीआई-एएनआई /.रॉयटर्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका के न्याय विभाग ने जेफरी एपस्टीन के हाल ही में जारी दस्तावेजों की एक तस्वीर फिर से जारी की है, जिसमें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नजर आ रहे हैं। विभाग ने कहा है कि इस तस्वीर में कोई भी एपस्टीन पीड़ित नहीं दिखाया गया है। न्याय विभाग ने दक्षिणी जिला न्यूयॉर्क की ओर से पीड़ितों की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदम के बाद इस तस्वीर को अस्थायी रूप से हटा दिया था।
Trending Videos


न्याय विभाग ने एक पोस्ट में कहा, दक्षिणी जिला न्यूयॉर्क ने पीड़ितों की सुरक्षा के लिए राष्ट्रपति ट्रंप की एक तस्वीर पर संभावित कार्रवाई के लिए संकेत दिया था। सावधानी के तौर पर, न्याय विभाग ने समीक्षा के लिए तस्वीर को अस्थायी रूप से हटा दिया था। समीक्षा के बाद यह पाया गया कि तस्वीर में कोई एपस्टीन पीड़ित नहीं है, इसलिए इसे बिना किसी बदलाव के फिर से प्रकाशित किया गया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:  ट्रंप के विशेष दूत ने यूक्रेन और यूरोप के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक, बोले- सकारात्मक रही बातचीत


इसके पहले सीएनएन ने बताया था कि एपस्टीन दस्तावेजों से जुड़ी 16 फाइलें न्याय विभाग की वेबसाइट से हटा दी गई हैं। इनमें से एक हटाई गई फाइल में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर थी। अन्य हटाई गई फाइल में ज्यादातर स्पष्ट चित्र, डाक पेटियों वाले खांचे (स्लॉट), टाइल से बना गलिया और नाम व अपार्टमेंट के नंबर वाली नोटबुक के पन्ने शामिल थे। 

न्याय विभाग ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि वह पारदर्शिता के लिए प्रतिबद्ध है और केवल वैधानिक रूप से आवश्यक जानकारी को ही छिपाएगा। विभाग को कानून के तहत पीड़ितों, नाबालिगों या संभावित पीड़ितों की पहचान और संवेदनशील जानकारी को छिपाना होता है। विभाग ने यह भी कहा कि कोई भी जानकारी प्रसिद्ध लोगों या राजनीतिक रूप से संवेदनशील व्यक्तियों बचाने के लिए छिपाई नहीं गई है और भविष्य में भी नहीं छिपाई जाएगी।

ये भी पढ़ें: 'अल्पसंख्यकों पर नहीं हो रहे व्यापक हमले..', बांग्लादेश ने भारत के आरोपों को किया खारिज

न्याय विभाग को पीड़ितों और उनके वकीलों की ओर से कुछ जानकारी हटाने के अनुरोध प्राप्त हुए हैं। इस मामले में वह संबंधित सामग्री को समीक्षा के लिए अस्थायी रूप से हटा देता है और अगर वैधानिक रूप से आवश्यक हो तो उचित संशोधन के बाद फिर जारी करता है।



 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed