सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Amidst climate crisis scientists have discovered 200 new species of organisms in depths of ocean

समुद्र: जलवायु संकट के बीच जैव विविधता की नई तस्वीर, वैज्ञानिकों ने गहराई में खोजीं जीवों की 200 नई प्रजातियां

अमर उजाला नेटवर्क Published by: लव गौर Updated Mon, 22 Dec 2025 05:23 AM IST
सार

गुआम के समुद्री क्षेत्र में 130 से 490 फीट नीचे वैज्ञानिकों ने लगभग 2,000 समुद्री जीवों का अध्ययन किया है, जिनमें डीएनए विश्लेषण के बाद 200 तक नई प्रजातियों के सामने आने की संभावना है।
 

विज्ञापन
Amidst climate crisis scientists have discovered 200 new species of organisms in depths of ocean
वैज्ञानिकों ने जीवों की 200 नई प्रजातियां खोजीं - फोटो : अमर उजाला प्रिंट
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जलवायु परिवर्तन के बीच वैज्ञानिकों ने समुद्र की गहराइयों से जैव विविधता की एक नई तस्वीर सामने रखी है। गुआम के समुद्री क्षेत्र में 130 से 490 फीट नीचे वैज्ञानिकों ने लगभग 2,000 समुद्री जीवों का अध्ययन किया है, जिनमें डीएनए विश्लेषण के बाद 200 तक नई प्रजातियों के सामने आने की संभावना है।
Trending Videos


जर्नल ऑफ बायोजियोग्राफी में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार समुद्र की सतह के पास स्थित कोरल रीफ जलवायु परिवर्तन, समुद्री तापमान में वृद्धि और अम्लीकरण के कारण सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं। इसके विपरीत, मेसोफोटिक या ट्वाइलाइट जोन में स्थित गहरे रीफ अब तक अपेक्षाकृत कम अध्ययन किए गए थे। शोध संकेत देता है कि समुद्री जैव विविधता का एक बड़ा हिस्सा अब भी इन गहराइयों में छिपा हो सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


लुइज रोचा का कहना है कि गहरे समुद्र की ये प्रजातियां इसलिए सामने नहीं आ पाईं क्योंकि वहां तक पहुंचना बेहद कठिन और जानलेवा है। वैज्ञानिकों को नीचे काम करने के लिए औसतन केवल 15 मिनट का समय मिलता है, जबकि सतह पर लौटने में 4 से 5 घंटे का नियंत्रित डीकंप्रेशन आवश्यक होता है। एआरएमएस (ऑटोनॉमस रीफ मॉनिटरिंग स्ट्रक्चर्स) के जरिए की गई सैंपलिंग से यह भी सामने आया है कि गहरे रीफ में पाए जाने वाले कई जीव आनुवंशिक रूप से उथले रीफ की प्रजातियों से अलग हैं।

ये भी पढ़ें: जलवायु संकट: मौसमी घटनाओं से 1.74 करोड़ हेक्टेयर फसल तबाह...4,419 मौतें

स्टडी के अनुसार एक ही एआरएमएस संरचना पर 200 से अधिक अलग-अलग टैक्सोनोमिक यूनिट्स दर्ज की गईं, जिनमें मछलियां, क्रस्टेशियन, मोलस्क, स्पॉन्ज और ट्यूनिकेट्स शामिल हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि डीएनए बारकोडिंग पूरी होने के बाद इनमें से कई दर्जन नहीं, बल्कि सैकड़ों जीवों की टैक्सोनॉमिक पहचान बदल सकती है, जिससे वैश्विक समुद्री प्रजातियों की गिनती में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

ये भी पढ़ें: चेतावनी: सदी के अंत तक अमेजन के 38% जंगलों पर विलुप्ति का खतरा, पूरी जलवायु प्रणाली होगी प्रभावित

शोधकर्ताओं ने यह भी दर्ज किया कि ट्वाइलाइट जोन की कई प्रजातियां कम रोशनी में रंग बनाए रखने की जैविक क्षमता रखती हैं, जो मौजूदा समुद्री जीवविज्ञान के सिद्धांतों के लिए एक चुनौती मानी जा रही है। यही कारण है कि इस क्षेत्र को अब नेक्स्ट फ्रंटियर ऑफ मरीन साइंस कहा जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed