सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Electoral Bonds financial year 2024-2025 9 electoral trusts donated total of ₹3811 crore to political parties

Electoral Bonds: 9 चुनावी ट्रस्टों ने दिए 3811 करोड़, पार्टियों को मिला 200% ज्यादा चंदा, BJP को 82 फीसदी

अमर उजाला ब्यूरो Published by: लव गौर Updated Mon, 22 Dec 2025 05:12 AM IST
सार

Electoral Bonds: नौ चुनावी ट्रस्टों ने पार्टियों को 3,811 करोड़ का चंदा दिया है। राजनीतिक पार्टियों को 200 फीसदी ज्यादा चंदा मिला है। जिसमें सबसे अधिक 82 प्रतिशत भाजपा को मिला है। 

विज्ञापन
Electoral Bonds financial year 2024-2025 9 electoral trusts donated total of ₹3811 crore to political parties
पार्टियों को मिला 200 फीसदी ज्यादा चंदा (प्रतीकात्मक पार्टी) - फोटो : META-AI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजनीतिक दलों को गोपनीय तरीके से चंदा दिए जाने की चुनावी बॉन्ड योजना सुप्रीम कोर्ट से रद्द किए जाने के बाद के पहले वित्त वर्ष यानी 2024-2025 में नौ चुनावी ट्रस्टों ने राजनीतिक दलों को कुल 3,811 करोड़ रुपये का दान दिया। दिलचस्प तथ्य यह है कि केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को इसमें से 3,112 करोड़ रुपये मिले हैं जो ट्रस्टों की ओर से दान की गई कुल धनराशि के 82 प्रतिशत से अधिक है।
Trending Videos


विभिन्न ट्रस्टों की ओर से भारत निर्वाचन आयोग को दी गई योगदान रिपोर्टों के अनुसार, उनके दान का लगभग 8 प्रतिशत यानी 299 करोड़ रुपये कांग्रेस को गया। अन्य सभी दलों को मिलाकर शेष 10 प्रतिशत यानी 400 करोड़ रुपये प्राप्त हुए। राजनीतिक दलों को मिले कुल पैसे इससे अधिक हैं, क्योंकि चुनावी ट्रस्टों के अलावा भी पार्टियों को दूसरे स्रोतों से पैसे मिलते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


24-2025 में किसने किस दल को क्या दिया?
चुनावी ट्रस्ट कुल भाजपा कांग्रेस
प्रूडेंट चुनावी ट्रस्ट 2,668.46 2,180.71 216.30
प्रोग्रेसिव चुनावी ट्रस्ट 914.97 757.62 77.34
न्यू डेमोक्रेटिक चुनावी ट्रस्ट  160 150 05
हार्मनी चुनावी ट्रस्ट  35.65 30.15 00
ट्रायम्फ चुनावी ट्रस्ट 25 21 00
समाज चुनावी ट्रस्ट एसोसिएशन 06 03 00
जनप्रगति चुनावी ट्रस्ट 1.02 00 00
जनकल्याण चुनावी ट्रस्ट 0.19 0.095 0.095
आइंजिगार्टिग चुनावी ट्रस्ट 0.07 0.07 00

 भाजपा  3,112.50 करोड़  82 प्रतिशत
कांग्रेस 298.70 करोड़  0.8 प्रतिशत
अन्य दल 400 करोड़  10 प्रतिशत
कुल 3,811.37 करोड़  


वर्ष 2023-2024 में 1,218 करोड़ ही दिए थे
वर्तमान में पंजीकृत 19 चुनावी ट्रस्टों में से 13 के अंशदान संबंधी रिपोर्ट 20 दिसंबर तक चुनाव आयोग के पास थीं। नौ ट्रस्टों ने पार्टियों को कुल 3,811 करोड़ रुपये का अंशदान देने की घोषणा की है। यह 2023-2024 में ट्रस्टों की ओर से दिए गए कुल 1,218 करोड़ रुपये के अंशदान से 200 फीसदी से अधिक की वृद्धि है। चार ट्रस्टों (जनहित, परिवर्तन, जयहिंद और जयभारत) ने 2024-2025 में शून्य अंशदान की घोषणा की। प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट ने कांग्रेस, टीएमसी, आप, टीडीपी और अन्य पार्टियों को भी दान दिया।

ये भी पढ़ें: Epstein files: अमेरिकी न्याय विभाग ने फिर जारी की राष्ट्रपति ट्रंप की तस्वीर, दस्तावेज हटाने की वजह भी बताई

हालांकि, 2024-2025 में इसके कुल 2,668 करोड़ रुपये के अंशदान का बड़ा हिस्सा या लगभग 82 प्रतिशत भाजपा को गया। प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट ने भाजपा को इस वित्त वर्ष में कुल 2,180.07 करोड़ रुपये का दान दिया है। इस ट्रस्ट को जिंदल स्टील एंड पावर, मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लि., भारती एयरटेल, अरबिंदो फार्मा, टॉरेंट फार्मास्यूटिकल्स आदि से धनराशि प्राप्त हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed