{"_id":"694843d4f256842c5401bc8a","slug":"tamil-nadu-thiruparankundram-santhanakoodu-flag-hoisting-protest-sikandar-dargah-karthigai-deepam-controversy-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tamil Nadu: तिरुपरनकुंद्रम पहाड़ी को लेकर फिर खड़ा हुआ विवाद, स्थानीय लोगों ने दरगाह में झंडा लगाने का विरोध","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Tamil Nadu: तिरुपरनकुंद्रम पहाड़ी को लेकर फिर खड़ा हुआ विवाद, स्थानीय लोगों ने दरगाह में झंडा लगाने का विरोध
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली।
Published by: निर्मल कांत
Updated Mon, 22 Dec 2025 12:30 AM IST
सार
Tamil Nadu: तिरुपरनकुंद्रम पहाड़ी पर संथनाकूडु उत्सव के लिए हजरत सिकंदर दरगाह में झंडा फहराया गया। स्थानीय हिंदू निवासियों ने कार्तिगई दीपम जलाने की अनुमति न मिलने पर मंदिर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। उत्सव प्रशासन की अनुमति के तहत छह जनवरी 2026 तक चलेगा और पारंपरिक रथ यात्रा भी निकाली जाएगी।
विज्ञापन
अरुलमिगु पलानी अंडावर मंदिर के बाहर दीप जलाकर विरोध करते लोग
- फोटो : एक्स/एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
तिरुपरनकुंद्रम पहाड़ी को लेकर एक बार फिर विवाद सामने आया है। इसी पहाड़ी पर स्थित हजरत सिकंदर दरगाह में मुस्लिम समुदाय का संथनाकूडु उत्सव शुरू हुआ है, जिसकी शुरुआत झंडा फहराने से की गई। लेकिन इस आयोजन का स्थानीय हिंदू संगठनों और कुछ निवासियों ने विरोध किया।
उनका कहना है कि अदालत के आदेश के मुताबिक कार्तिक महीने में इसी पहाड़ी पर दरगाह के पास मौजूद खंभे पर हिंदू परंपरा के अनुसार 'कार्तिगई दीपम' जलाया जाना चाहिए था, जिसकी अनुमति पुलिस ने नहीं दी।
ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शांति विधेयक को दी मंजूरी, कानून के लागू होने के बाद क्या-क्या होगा?
पुलिस की अनुमति न मिलने के बाद लोगों ने अरुलमिगु पलानी अंडावर मंदिर के बाहर दीप जलाकर विरोध जताया। इसी बीच प्रशासन ने स्पष्ट किया कि तिरुमंगलम के राजस्व उपमंडल अधिकारी ने दरगाह में संथनाकूडु उत्सव के आयोजन और झंडा फहराने की अनुमति दी है, जो छह जनवरी 2026 तक चलेगा।
संथनाकूडु उत्सव के तहत पारंपरिक रथ यात्रा भी निकाली जानी है, जिसके लिए बैलों को लाया गया है। प्रशासन का कहना है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
Trending Videos
उनका कहना है कि अदालत के आदेश के मुताबिक कार्तिक महीने में इसी पहाड़ी पर दरगाह के पास मौजूद खंभे पर हिंदू परंपरा के अनुसार 'कार्तिगई दीपम' जलाया जाना चाहिए था, जिसकी अनुमति पुलिस ने नहीं दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शांति विधेयक को दी मंजूरी, कानून के लागू होने के बाद क्या-क्या होगा?
पुलिस की अनुमति न मिलने के बाद लोगों ने अरुलमिगु पलानी अंडावर मंदिर के बाहर दीप जलाकर विरोध जताया। इसी बीच प्रशासन ने स्पष्ट किया कि तिरुमंगलम के राजस्व उपमंडल अधिकारी ने दरगाह में संथनाकूडु उत्सव के आयोजन और झंडा फहराने की अनुमति दी है, जो छह जनवरी 2026 तक चलेगा।
#WATCH | Madurai, Tamil Nadu: A group of local residents staged a protest against the flag-hoisting ceremony for the Santhanakoodu festival at the Hazrat Sikandar Dargah located atop the Thiruparankundram hill. They demand that, as per the court's order, Karthigai Deepam be lit… https://t.co/bzNKCyVuaI pic.twitter.com/iyJOhTH1Nf
— ANI (@ANI) December 21, 2025
संथनाकूडु उत्सव के तहत पारंपरिक रथ यात्रा भी निकाली जानी है, जिसके लिए बैलों को लाया गया है। प्रशासन का कहना है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन