{"_id":"594673c24f1c1b65608b4581","slug":"india-pakistan-match-seen-at-farmers-dharna-in-udaipur","type":"story","status":"publish","title_hn":"किसान आन्दोलन: महापड़ाव स्थल पर देखा भारत—पाक मैच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
किसान आन्दोलन: महापड़ाव स्थल पर देखा भारत—पाक मैच
अमर उजाला टीम डिजिटल/जयपुर
Updated Sun, 18 Jun 2017 06:59 PM IST
विज्ञापन
भारत पाकिस्तान मैच देखते किसान
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को आयोजित क्रिकेट मैच का मोह राजस्थान में आंदोलन कर रहे किसान छोड़ नहीं पाए। उदयपुर में चल रहे महापड़ाव स्थल पर आंदोलनकारी किसानों के लिए यह मैच देखने के लिए खास इंतजाम किए।
राजस्थान में किसान विभिन्न मांगों को लेकर संभाग मुख्यालयों पर महापड़ाव डाले हुए है। इसके तहत जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, कोटा में किसानों का ये आंदोलन रविवार को चौथे दिन भी जारी रहा।
उदयपुर में रविवार को शहर और आस-पास की तहसीलों के किसान जमा हुए थे। दिन में एक बजे निकली वाहन रैली के बाद सभी महापड़ाव स्थल मोहता पार्क पहुंचे। इस बीच भारत-पाकिस्तान टीम के बीच चैम्पियंस ट्राॅफी का फाइलन प्रारम्भ हो गया। तभी वहां उपस्थित कृषकों ने महापड़ाव आयोजन समिति के सदस्यों से मैच दिखाने की गुजारिश की। इस पर आयोजन समिति की ओर से पाण्डाल में बड़े पर्दे पर प्रोजेक्टर के माध्यम से मैच दिखाने की व्यवस्था की गई।
मैच को लेकर कृषकों के उत्साह को देख आयोजन समिति भी आश्चर्यचकित थी। महापड़ाव स्थल पर उपस्थित किसानों ने पूरे उत्साह के साथ मैच का आनन्द लिया।
Trending Videos
राजस्थान में किसान विभिन्न मांगों को लेकर संभाग मुख्यालयों पर महापड़ाव डाले हुए है। इसके तहत जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, कोटा में किसानों का ये आंदोलन रविवार को चौथे दिन भी जारी रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
उदयपुर में रविवार को शहर और आस-पास की तहसीलों के किसान जमा हुए थे। दिन में एक बजे निकली वाहन रैली के बाद सभी महापड़ाव स्थल मोहता पार्क पहुंचे। इस बीच भारत-पाकिस्तान टीम के बीच चैम्पियंस ट्राॅफी का फाइलन प्रारम्भ हो गया। तभी वहां उपस्थित कृषकों ने महापड़ाव आयोजन समिति के सदस्यों से मैच दिखाने की गुजारिश की। इस पर आयोजन समिति की ओर से पाण्डाल में बड़े पर्दे पर प्रोजेक्टर के माध्यम से मैच दिखाने की व्यवस्था की गई।
मैच को लेकर कृषकों के उत्साह को देख आयोजन समिति भी आश्चर्यचकित थी। महापड़ाव स्थल पर उपस्थित किसानों ने पूरे उत्साह के साथ मैच का आनन्द लिया।