Rajasthan News: राजस्थान पुलिस और RRU में एमओयू; स्मार्ट पुलिसिंग और सुरक्षा क्षमता बढ़ेगी
Rajasthan News: राजस्थान पुलिस और राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर, स्मार्ट पुलिसिंग, साइबर सुरक्षा और डिजिटल फॉरेंसिक प्रशिक्षण को बढ़ावा। राज्य की आंतरिक और सार्वजनिक सुरक्षा प्रणाली सुदृढ़ होगी।
विस्तार
राजस्थान पुलिस और राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (RRU), गुजरात के बीच सोमवार को पुलिस मुख्यालय में राष्ट्रीय व आंतरिक सुरक्षा के क्षेत्र में अकादमिक, प्रशिक्षण और संयुक्त अनुसंधान सहयोग के लिए महत्वपूर्ण एमओयू साइन किया गया। यह कदम राज्य में स्मार्ट पुलिसिंग, साइबर सुरक्षा, डिजिटल फॉरेंसिक और सुरक्षा नवाचार को नई दिशा देगा।
डीजीपी राजीव कुमार शर्मा ने कहा कि राजस्थान पुलिस लगातार आधुनिक प्रथाओं को अपना रही है और RRU के सहयोग से राज्य की पुलिसिंग और अधिक दक्ष, तकनीक-आधारित और प्रोफेशनल बनेगी। उन्होंने बताया कि बड़े हादसों या सुरक्षा चुनौतियों के समय अब विशेषज्ञों की विशेषज्ञता का सीधा लाभ मिल सकेगा। साथ ही राजस्थान में पुलिस प्रशिक्षण और शिक्षा को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाया जाएगा। RRU के वाइस चांसलर प्रो. डॉ. बिमल एन. पटेल ने कहा कि विश्वविद्यालय साइबर सुरक्षा, रक्षा अध्ययन और डिजिटल फॉरेंसिक में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत पहचान रखता है। अब राजस्थान पुलिस भी RRU के उन्नत प्रशिक्षण कार्यक्रमों और कोर्सों का लाभ ले सकेगी। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय अब तक 82 देशों के प्रतिनिधियों को प्रशिक्षित कर चुका है।
यहभी पढें- Rajasthan Pollution : राजस्थान में सांसों पर संकट; बड़े शहरों में AQI 300 के पार, सबसे ज्यादा टोंक में
एमओयू पर राजस्थान पुलिस की ओर से डीआईजी प्रशिक्षण शरद चौधरी, और RRU की ओर से डीन अविनाश खारेल ने हस्ताक्षर किए। कार्यक्रम में डीजीपी (कानून-व्यवस्था) संजय कुमार अग्रवाल, डीजीपी (प्रशिक्षण) अनिल पालीवाल सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.