सब्सक्राइब करें

ध्वजारोहण समारोह: उल्लास में डूबी अयोध्या, गूंज रहे मंत्रोच्चार, सुरक्षा के कड़े इंतजाम; हेलीकॉप्टर से निगरानी

अमर उजाला नेटवर्क, अयोध्या Published by: भूपेन्द्र सिंह Updated Mon, 24 Nov 2025 05:40 PM IST
सार

राम मंदिर में ध्वजारोहण की शुभ घड़ी आ गई है। कुछ ही घंटों बाद पीएम मोदी रामनगरी पहुंचेंगे। 12 स्थानों पर उनका पुष्पवर्षा से स्वागत होगा। पूरी अयोध्या उल्लास में डूबी हुई है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। आगे तस्वीरों में देखें भव्य व नव्य नजारा...    

विज्ञापन
Ramnagari rejoices flag-hoisting ceremony at Ram Temple underway with tight security arrangements in place
राम मंदिर में ध्वजारोहण समारोह। - फोटो : अमर उजाला

यूपी के अयोध्या स्थित राम मंदिर में 25 नवंबर को होने वाले ध्वजारोहण समारोह के उल्लास में रामनगरी डूबी हुई है। देश-दुनिया से बड़ी संख्या में श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं के साथ ही संत महंतों में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों राम मंदिर के शिखर पर होने वाले ध्वजारोहण का उल्लास छाया हुआ है। 



संत और श्रद्धालु खुशी से सराबोर होकर नृत्य कर रहे हैं। जय श्रीराम का उद्घोष गूंज रहा है। श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर खुद को धन्य मान रहे हैं। ध्वजारोहण समारोह के दिन आम श्रद्धालुओं का प्रवेश राममंदिर में बंद रहेगा। 26 नवंबर को वीआईपी दर्शन नहीं होंगे। जबकि, आम श्रद्धालु राम मंदिर में जा सकेंगे। ध्वजारोहण के अगले दिन बड़ी संख्या में भक्तों के अयोध्या पहुंचने की संभावना है।

Trending Videos
Ramnagari rejoices flag-hoisting ceremony at Ram Temple underway with tight security arrangements in place
राम मंदिर में ध्वजारोहण समारोह। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

आ गई राम मंदिर में ध्वजारोहण की शुभघड़ी

रामनगरी ही नहीं समूचे देश और दुनिया के लिए 25 नवंबर दिन ऐतिहासिक होगा। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिव्य और भव्य राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण करेंगे। पीएम के आगमन से पहले अयोध्या सज संवरकर तैयार हो गई है। राम मंदिर के सभी प्रवेश द्वारों को फूलों से सजाया गया है। रामपथ पर भी भव्य सजावट की गई है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Ramnagari rejoices flag-hoisting ceremony at Ram Temple underway with tight security arrangements in place
राम मंदिर में ध्वजारोहण समारोह। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

जगद्गुरु आद्य शंकराचार्य द्वार से प्रवेश करेंगे पीएम

मंगलवार को सुबह 9:30 बजे प्रधानमंत्री मोदी महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। वहां पर सेना के तीन हेलीकॉप्टर लगाए गए हैं। एक हेलीकॉप्टर पर पीएम मोदी होंगे तो दो हेलीकॉप्टर उनकी सुरक्षा में लगाए गए हैं। तीनों हेलीकॉप्टर एयरपोर्ट से उड़ान भरकर लगभग 12 किलोमीटर दूर साकेत महाविद्यालय पहुंचेंगे, जहां पर तीन हेलीपैड बनाए गए हैं। यहां पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर लैंड होगा। यहां से सड़क मार्ग से रामपथ पर लगभग एक किमी दूर वीआईपी गेट नंबर 11 यानी जगद्गुरु आद्य शंकराचार्य द्वार से राम मंदिर में प्रवेश करेंगे। 
Ramnagari rejoices flag-hoisting ceremony at Ram Temple underway with tight security arrangements in place
अतिथियों के रुकने के लिए की गई व्यवस्था। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

सुरक्षा और सजावट के पुख्ता इंतजाम 

साकेत महाविद्यालय से इस द्वार तक रामपथ पर सुरक्षा और सजावट के पुख्ता व भव्य इंतजाम युद्ध स्तर पर किए जा रहे हैं। इसकी निरंतर मॉनीटरिंग भी प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से की जा रही है। हेलीकाप्टर से नजर रखी जा रही है। रविवार को सेना के हेलीकाप्टर ने आकाश पर गरजे। उन्होंने घूम-घूमकर राम मंदिर व आसपास का जायजा लिया।
विज्ञापन
Ramnagari rejoices flag-hoisting ceremony at Ram Temple underway with tight security arrangements in place
राम मंदिर में ध्वजारोहण समारोह। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

पुष्प वर्षा से होगा पीएम का स्वागत

इस एक किमी के रास्ते में 12 स्थान पर उनका पुष्प वर्षा से स्वागत होगा। सात जगह पर सांस्कृतिक मंच बनाए गए हैं। जहां लोक कलाकार गायन, नृत्य और वादन से स्वागत करेंगे। साकेत महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर 501 वैदिक आचार्य और बटुक स्वस्ति वाचन करेंगे। प्रधानमंत्री राम मंदिर परिसर में बने सप्त ऋषि मंदिर और शेषावतार मंदिर में भी ध्वजारोहण करेंगे। इसके बाद बटन दबाकर राम मंदिर के मुख्य शिखर पर ध्वजारोहण करेंगे। फिर देश के नाम उनका संबोधन होगा। दोपहर लगभग 1:30 बजे पीएम मोदी अयोध्या से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed