{"_id":"69243ddf3d875f95360dcb66","slug":"up-cm-yogi-reaches-ayodhya-reviews-preparations-for-flag-hoisting-ceremony-of-ram-janmabhoomi-temple-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी : अयोध्या पहुंचे सीएम योगी, राम जन्मभूमि मंदिर के ध्वजारोहण समारोह की तैयारियों का जायजा लिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी : अयोध्या पहुंचे सीएम योगी, राम जन्मभूमि मंदिर के ध्वजारोहण समारोह की तैयारियों का जायजा लिया
अमर उजाला नेटवर्क, अयोध्या
Published by: आकाश द्विवेदी
Updated Mon, 24 Nov 2025 04:43 PM IST
सार
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में राम मंदिर ध्वजारोहण समारोह की तैयारियों की समीक्षा की, जिसमें पीएम मोदी शामिल होंगे। पीएम रोड शो भी करेंगे। कार्यक्रम के लिए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तैयारियों की लगातार निगरानी कर रहे हैं और सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है।
विज्ञापन
अयोध्या पहुंचे सीएम योगी
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ श्री राम जन्मभूमि मंदिर के ध्वजारोहण समारोह की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए सोमवार को अयोध्या पहुंचे, जिसमें कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। वहीं, हनुमान गढ़ी मंदिर में दर्शन किए और पूजा-अर्चना की।
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को राम मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज फहराकर ध्वजारोहण समारोह का शुभारंभ करेंगे। उनका एयरपोर्ट से साकेत महाविद्यालय तक हेलीकॉप्टर से पहुंचना प्रस्तावित है। साकेत महाविद्यालय से श्रीराम जन्मभूमि मंदिर तक भव्य रोड शो भी आयोजित होगा। रोड शो के एक किमी लंबे रामपथ को आठ जोन में विभाजित किया गया है।
प्रत्येक जोन में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं पारंपरिक तरीके से थाली, आरती, फूल-माला और नमस्कार मुद्रा के साथ पीएम की अगवानी करेंगी। जिला प्रशासन ने इसके लिए अलग-अलग समाज और समूहों की महिलाओं को जिम्मेदारी सौंपी है।
बताया कि अपनी तैनाती स्थल पर मुस्तैदी से डटे रहें। आगंतुकों से उत्तम व्यवहार करते हुए उन्हें जारी गाइडलाइन से अवगत कराएं। अराजकतत्वों पर विशेष नजर रखें। उन्होंने राम मंदिर परिसर, साकेत महाविद्यालय व अन्य कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया। इस मौके पर आईजी प्रवीण कुमार, एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर, एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को राम मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज फहराकर ध्वजारोहण समारोह का शुभारंभ करेंगे। उनका एयरपोर्ट से साकेत महाविद्यालय तक हेलीकॉप्टर से पहुंचना प्रस्तावित है। साकेत महाविद्यालय से श्रीराम जन्मभूमि मंदिर तक भव्य रोड शो भी आयोजित होगा। रोड शो के एक किमी लंबे रामपथ को आठ जोन में विभाजित किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रत्येक जोन में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं पारंपरिक तरीके से थाली, आरती, फूल-माला और नमस्कार मुद्रा के साथ पीएम की अगवानी करेंगी। जिला प्रशासन ने इसके लिए अलग-अलग समाज और समूहों की महिलाओं को जिम्मेदारी सौंपी है।
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath arrives in Ayodhya to review the preparedness of the flag-hoisting ceremony of Shri Ram Janmabhoomi Temple, which will be attended by Prime Minister Narendra Modi tomorrow. pic.twitter.com/nYivw7IH9Y
— ANI (@ANI) November 24, 2025
व्यवस्था को पूरी तरह चाक-चौबंद कर दिया गया
ध्वजारोहण समारोह के लिए सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह चाक-चौबंद कर दिया गया है। पुलिसकर्मी जगह-जगह पर तैनात हैं। एडीजी जोन सुजीत पांडेय ने ध्वजारोहण कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस लाइन में उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को कार्य-व्यवहार और कर्तव्यों का बोध कराया।#WATCH अयोध्या (यूपी): यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हनुमान गढ़ी मंदिर में दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। pic.twitter.com/6AEc0XiqlD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 24, 2025
बताया कि अपनी तैनाती स्थल पर मुस्तैदी से डटे रहें। आगंतुकों से उत्तम व्यवहार करते हुए उन्हें जारी गाइडलाइन से अवगत कराएं। अराजकतत्वों पर विशेष नजर रखें। उन्होंने राम मंदिर परिसर, साकेत महाविद्यालय व अन्य कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया। इस मौके पर आईजी प्रवीण कुमार, एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर, एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।