{"_id":"6924252a8ae5a305170fe498","slug":"video-video-vathavana-sa-ayathhaya-pahaca-vathasha-sharathathhalo-ka-samaha-na-kae-rama-mathara-oura-hanamanagaugdhha-ka-tharashana-2025-11-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: वृंदावन से अयोध्या पहुंचे विदेशी श्रद्धालुओं के समूह ने किए राम मंदिर और हनुमानगढ़ी के दर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: वृंदावन से अयोध्या पहुंचे विदेशी श्रद्धालुओं के समूह ने किए राम मंदिर और हनुमानगढ़ी के दर्शन
राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण समारोह के मनोहारी दृश्यों के बीच वृंदावन से अयोध्या आए विदेशी श्रद्धालुओं के एक समूह ने राम मंदिर और हनुमानगढ़ी के दर्शन किए। वृंदावन से आए विदेशी श्रद्धालुओं ने अयोध्या पहुंच कर राम मंदिर और हनुमानगढ़ी के दर्शन करने के बाद अयोध्या की खूब प्रशंसा करते हुए दिखाई दिए।
उन्होंने कहा कि अयोध्या का राम मंदिर बहुत आध्यात्मिक है। अंदर से राम मंदिर बहुत ही अच्छा बना है और जिसने राम मंदिर को बनाया है बहुत भाग्यशाली है। यहां का वातावरण बहुत खूबसूरत है। यहां के लोग बहुत अच्छे हैं। अयोध्या का नजारा भी बहुत अलौकिक है।
अयोध्या की हर जगह को सजा दिया गया है, जिससे अयोध्या बहुत ही अद्भुत लग रही है। 25 नवंबर को होने वाले ध्वजारोहण समारोह पर उन्होंने कहा कि भारत सरकार भारतीय आध्यात्मिक संस्कृति का पालन कर रही है और वह पूरी समर्पित है। यह बहुत अच्छी बात है कि भारत की सांस्कृतिक विरासत के बारे में सबको पता चल रहा है।
उन्होंने प्रशासन की भी तारीफ की और कहा कि किसी प्रकार की कोई समस्या बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को नहीं हो रही है। सब कुछ बहुत ही अच्छे तरीके से हो रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।