{"_id":"6924157865dfb7e44c0e101f","slug":"tejas-crash-at-dubai-air-show-sends-hal-shares-tumbling-firm-calls-incident-isolated-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tejas Crash: दुबई एयर शो हादसे के बाद एचएएल के शेयरों में भारी गिरावट, कंपनी ने सफाई में कही यह बात","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Tejas Crash: दुबई एयर शो हादसे के बाद एचएएल के शेयरों में भारी गिरावट, कंपनी ने सफाई में कही यह बात
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कुमार विवेक
Updated Mon, 24 Nov 2025 01:51 PM IST
सार
Tejas Crash: दुबई एयर शो में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) की ओर से बने तेजस लड़ाकू विमान का दुर्घटनाग्रस्त होना कंपनी के लिए सोमवार को महंगा पड़ा। शेयर बाजार में कंपनी के शेयर टूट गए। एचएएल ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि दुबई एयर शो में हुआ हादसा एक 'अलग तरह की घटना' है। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
विज्ञापन
दुबई एयर शो में तेजस फाइटेर जेट क्रैश
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
दुबई एयर शो में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) की ओर से बने तेजस लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद सोमवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर टूट गए। बीएसई पर एचएएल का शेयर शुरुआती कारोबार में 8.48 प्रतिशत टूटकर 4,205.25 रुपये तक गिर गया। हालांकि बाद में इसमें कुछ सुधार हुआ और यह पिछले बंद भाव से 3.53 प्रतिशत नीचे 4,433 रुपये पर कारोबार करता दिखा। एनएसई पर भी शेयर 4.13 प्रतिशत गिरकर 4,405 रुपये के दिन के निचले स्तर पर पहुंच गया।
Trending Videos
एचएएल के शेयरों में यह गिरावट उस घटना के बाद आई है जिसमें दुबई एयर शो के दौरान भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर नमांश स्याल की तेजस विमान दुर्घटना में मौत हो गई। एचएएल ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना प्रकट करता है। कंपनी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “दुबई एयर शो में हवाई प्रदर्शन के दौरान साहसी भारतीय वायुसेना पायलट के निधन पर एचएएल को गहरा दुख हुआ है। एचएएल शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता है।”
विज्ञापन
विज्ञापन
पिछले 20 महीनों में यह दूसरी बार है जब एचएएल द्वारा निर्मित विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ। इससे पहले मार्च 2024 में राजस्थान के जैसलमेर में एक हादसा हुआ था, जिसमें पायलट सुरक्षित बच गए थे।
इस बीच, एचएएल ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि दुबई एयर शो में हुआ हादसा एक “अलग तरह की घटना” है और इसका कंपनी के व्यवसाय, वित्तीय प्रदर्शन या भविष्य की डिलीवरी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। कंपनी ने कहा, “हम आपको आश्वस्त करना चाहते हैं कि यह घटना असाधारण परिस्थितियों में हुई है। कंपनी जांच एजेंसियों को पूरा सहयोग दे रही है और किसी भी महत्वपूर्ण विकास की जानकारी हितधारकों को देती रहेगी।”