सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Gold maintains strong momentum amid economic risks, shines on ETF demand

Gold Report: आर्थिक जोखिमों के दौर में सोने की तेज रफ्तार कायम, ETF मांग के कारण चमक बरकरार

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Mon, 24 Nov 2025 02:10 PM IST
सार

एचएसबीसी की रिपोर्ट के अनुसार उतार-चढ़ाव के दौर के बावजूद सोने ने मजबूती बनाए रखी है और आने वाले महीनों में इसका रुझान सकारात्मक रहने का संकेत मिलता है। सोना लगभग पांच दशकों में अपना सबसे बेहतरीन वार्षिक प्रदर्शन दर्ज करने की ओर बढ़ रहा है। धातु ने इस साल अब तक करीब 54 प्रतिशत की उछाल दर्ज की है।

विज्ञापन
Gold maintains strong momentum amid economic risks, shines on ETF demand
सोना - फोटो : Adobestock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता के बीच सोने की तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है। उतार-चढ़ाव के दौर के बावजूद धातु ने मजबूती बनाए रखी है और आने वाले महीनों में इसका रुझान सकारात्मक रहने का संकेत मिलता है। एचएसबीसी की थिंक फ्यूचर 2026 रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार सोना अभी भी वैश्विक आर्थिक अनिश्चिता में सबसे प्रभावी बचाव बना हुआ है। साथ ही केंद्रीय बैंकों और खुदरा निवेशकों की ओर से मजबूत मांग लगातार बनी हुई है।

Trending Videos


ये भी पढ़ें: Tejas Crash: दुबई एयर शो हादसे के बाद एचएएल के शेयरों में भारी गिरावट, कंपनी ने सफाई में कही यह बात

विज्ञापन
विज्ञापन

सोने ने पांच दशकों में किया सबसे बेहतरीन प्रदर्शन

एचएसबीसी बैंक का कहना है कि सोना लगभग पांच दशकों में अपना सबसे बेहतरीन वार्षिक प्रदर्शन दर्ज करने की ओर बढ़ रहा है। धातु ने इस साल अब तक करीब 54 प्रतिशत की उछाल दर्ज की है, जिसे बैंक ने अपने सबसे सफल वर्षों में से एक बताया है। यह तेजी भू-राजनीतिक तनाव, आर्थिक जोखिमों और अमेरिकी डॉलर की कमजोरी की आशंकाओं से मजबूत हुई है।

अक्तूबर में सोना ने छुआ सर्वकालिक उच्च स्तर

अक्तूबर में, कीमतें 4,380 डॉलर प्रति औंस के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गईं, लेकिन खुदरा निवेशकों द्वारा मुनाफावसूली के कारण इसमें गिरावट आई। 3,885 डॉलर प्रति औंस के आसपास गिरावट के बाद भी, सोना 4,000 डॉलर के स्तर के आसपास स्थिर रहने में कामयाब रहा है। एचएसबीसी ने कहा है कि धातु अपनी ऊपर की ओर प्रवृत्ति फिर से शुरू कर चुकी है।

केंद्रीय बैंकों में सोने के भंडार में हुई वृद्धि

बुलियन को समर्थन देने वाली सबसे महत्वपूर्ण शक्तियों में से एक केंद्रीय बैंकों की निरंतर खरीदारी है। वैश्विक केंद्रीय बैंक भंडार में सोने की हिस्सेदारी तेजी से बढ़ी है, जो 2022 में 13 प्रतिशत से बढ़कर 2025 की दूसरी तिमाही तक लगभग 22 प्रतिशत हो गई है, जबकि इसी अवधि में कीमतें दोगुनी से भी ज्यादा हो गई हैं।
एचएसबीसी ने इस बात पर जोर दिया कि ऊंची कीमतों ने संस्थागत खरीदारों को हतोत्साहित करने में कोई खास भूमिका नहीं निभाई है। केंद्रीय बैंक विविधीकरण के लिए और भू-राजनीतिक संघर्षों, आर्थिक और राजकोषीय चुनौतियों, बढ़ती मुद्रास्फीति और महत्वपूर्ण राजनीतिक बदलावों से सुरक्षा के लिए सोना खरीद रहे हैं। उनकी निरंतर खरीदारी से मूल्य सीमा तय होने और सोने को ऊंचे स्तर पर बनाए रखने  की उम्मीद है।

गोल्ड ईटीएफ में हो रही वृद्धि

2024 के मध्य से, खुदरा मांग, विशेष रूप से गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ETF) के माध्यम से, बढ़ी है।  हालांकि सोने ने हाल ही में शेयर बाजारों के साथ एक असामान्य सकारात्मक सहसंबंध दिखाया है। एचएसबीसी ने स्पष्ट किया है कि यह मुख्य रूप से सोने की ऊंची कीमतों पर निवेशकों के व्यवहार के कारण है, न कि सोने की सुरक्षित-आश्रय प्रकृति में बदलाव के कारण। बैंक ने दोहराया है कि सोना अभी भी एक सुरक्षात्मक संपत्ति है।

अमेरिकी शटडाउन के दौरान आर्थिक आंकड़ों में देरी के बाद अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में और कटौती की उम्मीद से सोने की अपील को और बल मिल रहा है। एचएसबीसी का मानना है कि इससे धातु में और तेजी की गुंजाइश बनती है हालांकि पहले की तुलना में धीमी गति से।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed