सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Gurugram News ›   delivery boy attacked with an axe and sticks in Gurugram

19 सेकेंड में 19 बार कुल्हाड़ी से वार: अभिषेक को पहले कार से मारी टक्कर, फिर बदमाशों ने बेरहमी से मारा; Video

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गुरुग्राम Published by: विकास कुमार Updated Mon, 24 Nov 2025 04:49 PM IST
सार

घायल अभिषेक के भाई रितेश का कहना है कि एक सप्ताह पहले एक अनजान नंबर से उसके मोबाइल पर कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने धमकी दी थी, रितेश तेरे को तो मारेंगे ही, पूरे परिवार को देख लेंगे। रितेश ने उस कॉल की शिकायत स्थानीय थाने में की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। रितेश का कहना है कि हमलावरों ने अभिषेक को अकेला पाकर उस पर हमला कर दिया, जबकि असल टारगेट वह खुद था।

विज्ञापन
delivery boy attacked with an axe and sticks in Gurugram
सात से आठ बदमाशों ने बोला हमला - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गुरुग्राम सेक्टर-10 थाना के अंतर्गत शक्ति पार्क क्षेत्र में शनिवार की दोपहर को डिलीवरी बॉय का काम करने वाले एक युवक पर कार में सवार होकर आए युवकों ने कुल्हाड़ी व लाठी-डंडे से हमला कर दिया। हमलावरों ने युवक पर कुल्हाड़ी से कई वार करके गंभीर रूप से घायल कर दिया। युवक के गंभीर रूप से घायल होने पर युवक कार में सवार होकर घटनास्थल से भाग गए। सीसीटीवी में उनकी कार नंबर प्लेट सहित भागते हुए साफ दिख रही है। घायल को निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है।

Trending Videos

 

दोनों भाई करते हैं डिलीवरी का काम
युवक पर कुल्हाड़ी व लाठी-डंडों से हमले की पूरी वारदात पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। युवक की पहचान अभिषेक (25) के रूप में हुई है। अभिषेक के बड़े भाई रितेश (28) ने सेक्टर-10 थाने में दी शिकायत में बताया कि वे दोनों भाई बिग बास्केट कंपनी में डिलीवरी का काम करते हैं। शनिवार की दोपहर को करीब 12 बजे अभिषेक एक ग्राहक को सामान डिलीवरी करने जा रहा था। शक्ति पार्क क्षेत्र में कार ने अभिषेक की बाइक को टक्कर मार दी और बाइक को नीचे गिरा दिया। कार से सात से आठ युवक उतरे और उन सभी के हाथों में कुल्हाड़ी, लाठी व डंडे थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

आईसीयू में वेंटिलेंटर पर है अभिषेक
युवकों ने अभिषेक पर कुल्हाड़ी व लाठी-डंडों से काफी वार किए। इससे उसके सिर, पीठ, हाथ-पैर पर गहरे घाव व चोटें लगी हैं। इस हमले से अभिषेक बेहोश होकर गिर पड़ा। घायल अभिषेक को तुरंत मानेसर क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में आईसीयू में वेंटिलेंटर पर रखा है। जहां उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों के अनुसार अभिषेक के शरीर पर कई जगह कुल्हाड़ी के गहरे घाव हैं, हाथ बुरी तरह टूट गया है और शरीर पर कई जगह गंभीर चोट हैं। फिलहाल अभिषेक बयान देने की स्थिति में नहीं है।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई पूरी वारदात
शक्ति पार्क क्षेत्र में अभिषेक पर हमले की पूरी वारदात वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई। कार जैसे ही अभिषेक के पास आकर रूकी और कार से कई युवक बाहर आए। युवकों ने तुरंत अभिषेक को घेरकर कुल्हाड़ी, लाठी व डंडों से हमला कर दिया। कुल्हाड़ी व लाठी लगने के बाद अभिषेक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन हमलावर युवकों ने उस पर लगातार वार किए। जिससे वह गिर गया। गिरने के बाद भी युवकों ने कुल्हाड़ी व लाठी से वार किए। इससे अभिषेक के शरीर पर 20 से ज्यादा गंभीर चोटें आईं हैं।

एक सप्ताह पहले कॉल पर धमकी
घायल अभिषेक के भाई रितेश का कहना है कि एक सप्ताह पहले एक अनजान नंबर से उसके मोबाइल पर कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने धमकी दी थी, रितेश तेरे को तो मारेंगे ही, पूरे परिवार को देख लेंगे। रितेश ने उस कॉल की शिकायत स्थानीय थाने में की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। रितेश का कहना है कि हमलावरों ने अभिषेक को अकेला पाकर उस पर हमला कर दिया, जबकि असल टारगेट वह खुद था।

पुलिस का बयान
जांच अधिकारी मीनावंती ने बताया कि घायल युवक के भाई की शिकायत के आधार पर रोहित राघव व रोहित जिंदल सहित करीब आठ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। फिलहाल आरोपी युवक अपने घरों से गायब हैं। नामजद युवकों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी हमलावर युवकों की पहचान की जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed