{"_id":"69235d5c1f44a30cf60ff0b4","slug":"health-department-is-strong-on-dengue-control-front-but-weak-on-malaria-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-72861-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: डेंगू नियंत्रण के मोर्चे पर स्वास्थ्य विभाग मजबूत लेकिन मलेरिया में कमजोर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: डेंगू नियंत्रण के मोर्चे पर स्वास्थ्य विभाग मजबूत लेकिन मलेरिया में कमजोर
विज्ञापन
विज्ञापन
दिन साल में इस बार डेंगू के केस सबसे कम आए तो मलेरिया के ज्यादा
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। इस साल डेंगू नियंत्रण के मोर्चे पर स्वास्थ्य विभाग मजबूत रहा है लेकिन मलेरिया के मामले में कमजोर नजर आ रहा है। विभाग की ओर से डोर-टू-डोर मास फीवर सर्वे, जागरूकता कार्यक्रम और लार्वा खोज अभियान लगातार चलाए जा रहे हैं। इसका परिणाम यह है कि इस वर्ष अब तक केवल 64 डेंगू मामले सामने आए हैं जबकि पिछले वर्ष अक्टूबर में यह संख्या 151 थी और 2024 में 186 थी।
इसके उलट मलेरिया के मामले इस वर्ष अधिक रहे है। इस वर्ष आठ लोगों में मलेरिया की पुष्टि हुई है। 2024 में जहां केवल दो मलेरिया मरीज मिले थे। 2023 और 2022 में एक भी केस दर्ज नहीं हुआ था। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इस वर्ष मास फीवर सर्वे के दौरान 2031397 घरों में संदिग्ध बुखार के मरीजों की जांच की गई। कुल 6808 सैंपल प्रयोगशाला जांच के लिए भेजे गए जबकि 1762 संदिग्धों के रैपिड टेस्ट किए गए।
नगर निगम गुरुग्राम ने वॉर्ड स्तर पर फॉगिंग और लार्वा नियंत्रण के लिए टीमें गठित की हैं। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. जय प्रकाश राजरीवाल के अनुसार, नागरिक अस्पताल में अलग डेंगू वॉर्ड बनाया गया है और जलभराव रोकने के लिए सात दिन तक कहीं पानी जमा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
-- -- -- -- -- -- -- -
जिले में सबसे प्रभावित क्षेत्र
गढ़ी गांव, वजीराबाद शहरी, पटौदी, गुड़गांव गांव, दौलताबाद, नखरौला, बादशाहपुर, परला, भांगरौला।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
सात वर्षों में डेंगू के केस
वर्ष केस मौत
2018 93 3
2019 22 0
2020 51 0
2021 327 1
2022 440 0
2023 276 1
2024 186 0
2025 63 .....0 (अब तक)
नोट: आंकड़े स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक।
सौम्या
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। इस साल डेंगू नियंत्रण के मोर्चे पर स्वास्थ्य विभाग मजबूत रहा है लेकिन मलेरिया के मामले में कमजोर नजर आ रहा है। विभाग की ओर से डोर-टू-डोर मास फीवर सर्वे, जागरूकता कार्यक्रम और लार्वा खोज अभियान लगातार चलाए जा रहे हैं। इसका परिणाम यह है कि इस वर्ष अब तक केवल 64 डेंगू मामले सामने आए हैं जबकि पिछले वर्ष अक्टूबर में यह संख्या 151 थी और 2024 में 186 थी।
इसके उलट मलेरिया के मामले इस वर्ष अधिक रहे है। इस वर्ष आठ लोगों में मलेरिया की पुष्टि हुई है। 2024 में जहां केवल दो मलेरिया मरीज मिले थे। 2023 और 2022 में एक भी केस दर्ज नहीं हुआ था। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इस वर्ष मास फीवर सर्वे के दौरान 2031397 घरों में संदिग्ध बुखार के मरीजों की जांच की गई। कुल 6808 सैंपल प्रयोगशाला जांच के लिए भेजे गए जबकि 1762 संदिग्धों के रैपिड टेस्ट किए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
नगर निगम गुरुग्राम ने वॉर्ड स्तर पर फॉगिंग और लार्वा नियंत्रण के लिए टीमें गठित की हैं। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. जय प्रकाश राजरीवाल के अनुसार, नागरिक अस्पताल में अलग डेंगू वॉर्ड बनाया गया है और जलभराव रोकने के लिए सात दिन तक कहीं पानी जमा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
जिले में सबसे प्रभावित क्षेत्र
गढ़ी गांव, वजीराबाद शहरी, पटौदी, गुड़गांव गांव, दौलताबाद, नखरौला, बादशाहपुर, परला, भांगरौला।
सात वर्षों में डेंगू के केस
वर्ष केस मौत
2018 93 3
2019 22 0
2020 51 0
2021 327 1
2022 440 0
2023 276 1
2024 186 0
2025 63 .....0 (अब तक)
नोट: आंकड़े स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक।
सौम्या