सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   "History Rewritten in Guwahati: Records Broken, India Under Pressure; IND vs SA 2nd Test Stats Records

IND vs SA: गुवाहाटी टेस्ट जीतना भारत के लिए आसान नहीं, अब कोई चमत्कार ही सहारा? यकीन नहीं तो आंकड़े देख लीजिए

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, गुवाहाटी Published by: स्वप्निल शशांक Updated Mon, 24 Nov 2025 10:10 AM IST
सार

भारत ने गुवाहाटी टेस्ट की पहली पारी में 151.1 ओवर गेंदबाजी की। इतने ओवर फेंकना भारत के लिए शुभ संकेत कभी नहीं रहा। 72 बार भारत ने घरेलू टेस्ट में 150+ ओवर डाले हैं। इनमें सिर्फ पांच टेस्ट में भारतीय टीम को जीत मिली।

विज्ञापन
"History Rewritten in Guwahati: Records Broken, India Under Pressure; IND vs SA 2nd Test Stats Records
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक मेहमान टीम ड्राइविंग सीट पर रही। दूसरा दिन पूरी तरह दक्षिण अफ्रीका के नाम रहा, खासतौर पर सेनुरन मुथुसामी ने भारतीय गेंदबाजों को परेशान किया। दक्षिण अफ्रीका के पुछल्ले बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया। सेनुरन ने शतक जड़ा, जबकि वेरेन ने 45 रन की पारी खेली। यानसेन ने 93 रन बना डाले। भारतीय गेंदबाजों को दो दिन जूझना पड़ा और घरेलू टेस्ट में जब भारतीय गेंदबाजों को जूझना पड़ा है तो ये शुभ संकेत नहीं रहे हैं। उन मैचों में टीम इंडिया को भी जीत के लिए जूझना पड़ा है। आइए जानते हैं...
Trending Videos

264 रन की साझेदारी: निचला क्रम बना सिरदर्द
गुवाहाटी टेस्ट में भारत के लिए सबसे बड़ी चिंता दक्षिण अफ्रीका के निचले क्रम द्वारा जोड़े गए 264 रन रहे। यह नंबर सात और नीचे बल्लेबाजों द्वारा भारत के खिलाफ भारत में बनाई गई दूसरी सबसे ज्यादा रन हैं। इससे पहले सिर्फ वेस्टइंडीज के नंबर सात और उससे नीचे के बल्लेबाजों ने 1948 में दिल्ली में 283 रन जोड़े थे। यानी 77 साल बाद भारत के घरेलू टेस्ट में निचले क्रम ने इतनी बड़ी चोट दी है।

भारत में नंबर 7 या उससे नीचे के बल्लेबाजों 
की सबसे बड़ी साझेदारियां
साझेदारी (रन) टीम जगह साल
283 रन वेस्टइंडीज दिल्ली 1948
264 रन दक्षिण अफ्रीका गुवाहाटी 2025
203 रन वेस्टइंडीज मुंबई 1948
192 रन इंग्लैंड दिल्ली 1981
विज्ञापन
विज्ञापन

भारत का 150+ ओवर बॉलिंग रिकॉर्ड बेहद खराब
भारत ने गुवाहाटी टेस्ट की पहली पारी में 151.1 ओवर गेंदबाजी की। इतने ओवर फेंकना भारत के लिए शुभ संकेत कभी नहीं रहा। 72 बार भारत ने घरेलू टेस्ट में 150+ ओवर डाले हैं। इनमें सिर्फ पांच टेस्ट में भारतीय टीम को जीत मिली। जबकि 18 टेस्ट में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। 48 मैच ड्रॉ और एक मैच टाई रहा। यानी, आंकड़े साफ कहते हैं कि जब भारत 150 ओवर गेंदबाजी करता है, मैच निकालना मुश्किल हो जाता है।

जब भारत ने किसी टेस्ट में 150+ ओवर गेंदबाजी की
(घरेलू मैदान पर)
स्थिति आंकड़े
कुल मौके 72
जीत 5
हार 18
ड्रॉ 48

62 ओवर सिर्फ बुमराह-सिराज ने किए
16 साल बाद ऐसा हुआ जब भारत के दो तेज गेंदबाजों ने 30+ ओवर डाले। मोहम्मद सिराज ने 30 ओवर और जसप्रीत बुमराह ने 32 ओवर गेंदबाजी की। इसके पहले ऐसा 2009 में हुआ था जब जहीर खान (36) और इशांत शर्मा (33) ने अहमदाबाद में श्रीलंका के खिलाफ इतना बॉलिंग वर्कलोड संभाला था। ये आंकड़े दिखाते हैं कि भारत की गेंदबाजी न सिर्फ संघर्ष कर रही है, बल्कि थकान साफ दिख रही है।

भारतीय गेंदबाज जिन्होंने एक ही पारी में 30+ ओवर डाले (तेज गेंदबाज)
गेंदबाज ओवर मैच साल
जसप्रीत बुमराह 32 भारत vs दक्षिण अफ्रीका, गुवाहाटी 2025
मोहम्मद सिराज 30 भारत vs दक्षिण अफ्रीका, गुवाहाटी 2025
जहीर खान 36 भारत vs श्रीलंका, अहमदाबाद 2009
इशांत शर्मा 33 भारत vs श्रीलंका, अहमदाबाद 2009

चार साझेदारियां 80+ की, 44 साल बाद यह नजारा
इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने चार बार 80+ रन की साझेदारी की, जो भारत में किसी टेस्ट पारी में 44 साल बाद हुआ है। 

पिछली बार कब-कब ऐसा हुआ था
टीम जगह साल
वेस्टइंडीज दिल्ली 1948
वेस्टइंडीज मुंबई 1948
इंग्लैंड दिल्ली 1981
दक्षिण अफ्रीका गुवाहाटी 2025

जब पांच गेंदबाजों ने 25-25 ओवर डाले
इतिहास कहता है जब पांच भारतीय गेंदबाज 25+ ओवर डालते हैं, भारत मैच नहीं जीतता। ऐसा अब तक पांच बार हुआ है और इनमें से चार मैच ड्रॉ रहे और एक में भारत हारा। गुवाहाटी अब छठा मौका है। इतिहास, आंकड़े और मौजूदा हालात बताते हैं कि दक्षिण अफ्रीका ने मैच नहीं, भारत की योजना तोड़ दी है। भारत के लिए यह टेस्ट जीतना जरूरी है, क्योंकि अगर मैच ड्रॉ होता है तो टीम इंडिया घर पर एक और सीरीज हार जाएगी। दक्षिण अफ्रीका ने कोलकाता टेस्ट जीतकर 1-0 की बढ़त बना ली है।

जब पांच भारतीय गेंदबाजों ने 25+ ओवर फेंके
मैच जगह साल नतीजा
भारत vs पाकिस्तान बंगलूरू 2005 ड्रॉ
भारत vs श्रीलंका कोलकाता 2017 ड्रॉ
भारत vs ऑस्ट्रेलिया एडिलेड 2018 हार
भारत vs इंग्लैंड चेन्नई 2021 ड्रॉ
भारत vs द. अफ्रीका गुवाहाटी 2025 ?
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed