IND vs SA Highlights: दूसरे दिन का खेल समाप्त, भारत का स्कोर 9/0; दक्षिण अफ्रीका से 480 रन पीछे
{"_id":"69227432e0ac2dffef05261c","slug":"india-vs-south-africa-live-cricket-score-ind-vs-sa-2025-2nd-test-day-2-match-at-barsapara-stadium-update-2025-11-23","type":"live","status":"publish","title_hn":"IND vs SA Highlights: दूसरे दिन का खेल समाप्त, भारत का स्कोर 9\/0; दक्षिण अफ्रीका से 480 रन पीछे","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, गुवाहाटी
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Sun, 23 Nov 2025 04:00 PM IST
विज्ञापन
खास बातें
IND vs SA 2nd Test Day 2: दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे दिन पहली पारी में 489 रन बनाए। जवाब में दिन के खेल की समाप्ति तक भारत ने पहली पारी में बिना नुकसान के नौ रन बना लिए हैं। भारतीय बल्लेबाजों को अब तीसरे दिन अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी जिससे वह बढ़त ले सकें।
भारतीय टीम
- फोटो : PTI
विज्ञापन
Trending Videos
लाइव अपडेट
03:59 PM, 23-Nov-2025
IND vs SA Live Score: दूसरे दिन का खेल समाप्त
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। दूसरा दिन पूरी तरह दक्षिण अफ्रीका के नाम रहा, विशेषकर मुथुसामी ने भारतीय गेंदबाजों को परेशान किया। दिन के खेल की समाप्ति तक भारत ने पहली पारी में बिना किसी नुकसान ने नौ रन बनाए हैं और वह फिलहाल दक्षिण अफ्रीका से 480 रन पीछे चल रहा है। स्टंप्स के समय यशस्वी जायसवाल सात और केएल राहुल दो रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 489 रन बनाए थे।दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी ऑलआउट करने के बाद यशस्वी और राहुल ने सधी हुई बल्लेबाजी की। खराब रोशनी के कारण थोड़ी दिक्कतें हो रही थी, लेकिन इन दोनों सलामी बल्लेबाजों ने सुनिश्चित किया कि दक्षिण अफ्रीका को कोई सफलता नहीं मिल सके। तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका पर बढ़त लेने के इरादे से उतरेंगे।
03:30 PM, 23-Nov-2025
IND vs SA Live Score: भारत की पारी शुरू
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की पहली पारी शुरू हो गई है। भारत के लिए यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल पारी की शुरुआत करने उतरे हैं। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 489 रन बनाए।03:18 PM, 23-Nov-2025
IND vs SA Live Score: दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी समाप्त
दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 489 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और भारतीय गेंदबाजों को जमकर परेशान किया। दक्षिण अफ्रीका के लिए मुथुसामी ने शतक लगाया, जबकि मार्को यानसेन 93 रन बनाकर आउट हुए। दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे दिन छह विकेट पर 247 रन से आगे पारी बढ़ाई। मुथुसामी ने पहले वेरेने के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी की और फिर यानसेन के साथ आठवें विकेट के लिए 97 रन जोड़े।मुथुसामी ने करियर का पहला टेस्ट शतक लगाया जिससे दक्षिण अफ्रीका बड़ा स्कोर बनाने में सफल रहा। भारत की गेंदबाजी इतनी खराब रही कि टीम को चार विकेट लेने में तीन सत्र लग गए। कुलदीप ने हालांकि, यानसेन को आउट कर दक्षिण अफ्रीका की पारी ऑलआउट कर दी। दक्षिण अफ्रीका की ओर से मुथुसामी ने सबसे ज्यादा 109 रन बनाए, जबकि काइल वेरेने 45 रन बनाकर आउट हुए। भारत के लिए कुलदीप यादव को चार विकेट मिले, जबकि बुमराह, सिराज और जडेजा को दो-दो सफलता मिली।
02:59 PM, 23-Nov-2025
IND vs SA Live Score: यानसेन की पारी जारी
यानसेन की ताबड़तोड़ पारी जारी है जिससे दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 480 रन पहुंच गया है। भारत ने दक्षिण अफ्रीका के नौ विकेट गिरा दिए हैं, लेकिन यानसेन गेंदबाजों के सामने टिके हुए हैं।02:32 PM, 23-Nov-2025
IND vs SA Live Score: भारत को नौवीं सफलता
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने साइमन हार्मर को बोल्ड कर भारत को नौवीं सफलता दिलाई है। हार्मर पांच रन बनाकर आउट हुए। मार्को यानसेन हालांकि, 78 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।02:21 PM, 23-Nov-2025
IND vs SA Live Score: दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 450 के पार
भारत के खिलाफ पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 450 रन के पार पहुंच गया है। मार्को यानसेन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं और लगातार बाउंड्री लगा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
02:06 PM, 23-Nov-2025
IND vs SA Live Score: भारत को आठवीं सफलता
मोहम्मद सिराज ने मुथुसामी को आउट कर भारत को आठवीं सफलता दिलाई है। मुथुसामी शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन सिराज की गेंद पर फाइन लेग में खड़े यशस्वी जायसवाल को कैच थमा बैठे। मुथुसामी 206 गेंदों पर 10 चौकों और दो छक्कों की मदद से 109 रन बनाकर आउट हुए।02:02 PM, 23-Nov-2025
IND vs SA Live Score: तीसरे सत्र का खेल शुरू
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन तीसरे सत्र का खेल शुरू हो गया है। दक्षिण अफ्रीका के लिए मुथुसामी और यानसेन क्रीज पर मौजूद है। दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 430 रन के पार पहुंच गया है।01:21 PM, 23-Nov-2025
IND vs SA Live Score: लंच ब्रेक
दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे दिन दूसरे सत्र में भी अपना दम दिखाया और भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया। दक्षिण अफ्रीका ने लंच ब्रेक तक पहली पारी में सात विकेट पर 428 रन बनाए हैं। फिलहाल सेनुरन मुथुसामी 107 रन और मार्को यानसेन 51 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों बल्लेबाजों के बीच आठवें विकेट के लिए अब तक 94 रनों की साझेदारी हो चुकी है। भारत को दूसरे सत्र में सिर्फ एक सफलता मिली। जडेजा ने काइल वेरेने को आउट किया जो 45 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मुथुसामी और यानसेन ने दक्षिण अफ्रीका के लिए पारी आगे बढ़ाई और स्कोर 400 के पार पहुंचा दिया।01:11 PM, 23-Nov-2025