सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   India ODI Squad for South Africa Captain Vice Captain All Players List IND vs SA ODI Series

IND vs SA ODI Squad: द. अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में केएल राहुल भारतीय टीम के कप्तान, ध्रुव जुरेल को भी जगह

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Mayank Tripathi Updated Sun, 23 Nov 2025 05:25 PM IST
सार

India squad vs SA ODI 2025: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए रविवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय टीम का एलान कर दिया। केएल राहुल को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

विज्ञापन
India ODI Squad for South Africa Captain Vice Captain All Players List IND vs SA ODI Series
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए रविवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय टीम का एलान कर दिया। कोलकाता टेस्ट में चोटिल हुए कप्तान शुभमन गिल को आगामी वनडे सीरीज से आराम दिया गया है। उनकी जगह केएल राहुल को नेतृत्व सौंपा गया है। उनके डिप्टी ऋषभ पंत होंगे।
Trending Videos

टीम में क्या खास?
बोर्ड की तरफ से घोषित की गई 15 सदस्यीय टीम में आठ बल्लेबाज, तीन ऑलराउंडर, तीन तेज गेंदबाज और एक विशेषज्ञ स्पिनर को शामिल किया गया है। रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, ध्रुव जुरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर) और ऋषभ पंत (विकेटकीपर) को बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा ऑलराउंडर के तौर पर चयन समिति ने वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा और नीतीश कुमार रेड्डी पर भरोसा जताया है। तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा को सौंपी गई है। स्पेशलिस्ट स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

राहुल को मिली कप्तानी, गिल-श्रेयस शामिल नहीं
बीसीसीआई ने रविवार को आगामी वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया। इस सीरीज में केएल राहुल टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगे, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज शामिल होंगे। कोलकाता टेस्ट के दौरान गिल की गर्दन में चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फिलहाल गिल मुंबई में हैं और चिकित्सकों की निगरानी में हैं। वहीं, श्रेयस भी इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वह चोटिल हो गए थे। फिलहाल वह रिकवर कर रहे हैं।

जडेजा और पंत की वनडे में वापसी
अनुभवी ऑलराउंडर जडेजा की वनडे टीम में वापसी हुई है। चयन समिति ने अक्षर पटेल को आराम दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खेली गई वनडे सीरीज में जडेजा को मौका नहीं मिला था। उन्हें पिछली बार भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में वनडे मुकाबला खेलते देखा गया था। जडेजा के साथ पंत की भी वनडे टीम में वापसी हुई है। वहीं, टीम में ऋतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा को शामिल किया गया। दोनों की मौजूदगी मध्यक्रम को मजबूती प्रदान करेगी।

बुमराह और सिराज को मिला आराम
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को आगामी सीरीज के लिए आराम दिया गया है। फिलहाल दोनों दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में खेल रहे हैं। दोनों के वर्कलोड को मैनेज करने के उद्देश्य से चयन समिति ने उन्हें आराम दिया है।

शमी को फिर नहीं मिला मौका
इस सीरीज के लिए एक बार फिर अनुभवी और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को चयनकर्ताओं ने नजरअंदाज कर दिया है। हाल ही में उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन से टीम में वापसी के लिए दावेदारी पेश की थी।

वनडे सीरीज का कार्यक्रम
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच फिलहाल दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। पहला मुकाबला कोलकाता में खेला गया था, जिसमें मेहमानों ने जीत हासिल कर 1-0 की बढ़त बना ली। अब दोनों टीमें गुवाहाटी में दूसरा टेस्ट मुकाबला खेल रही हैं। इसके बाद दोनों टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगी। पहला मुकाबला 30 नवंबर को रांची में खेला जाएगा। इसके बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें 2 और 6 दिसंबर को आमने-सामने होंगी। यह दोनों मुकाबले क्रमश: रायपुर और विशाखापत्तनम में खेले जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed