{"_id":"69233fe030c5400baa0eb9fb","slug":"usman-tariq-becomes-4th-pakistan-bowler-with-mens-t20i-hat-trick-know-details-2025-11-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Tri-Series: जिम्बाब्वे पर कहर बनकर टूटे उस्मान तारिक, T20I में पाकिस्तान के लिए हैट्रिक लेने वाले चौथे गेंदबाज","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Tri-Series: जिम्बाब्वे पर कहर बनकर टूटे उस्मान तारिक, T20I में पाकिस्तान के लिए हैट्रिक लेने वाले चौथे गेंदबाज
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, रावलपिंडी
Published by: Mayank Tripathi
Updated Sun, 23 Nov 2025 10:39 PM IST
सार
उस्मान तारिक ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया। वह पाकिस्तान के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में हैट्रिक लेने वाले चौथे गेंदबाज बन गए।
विज्ञापन
उस्मान तारिक
- फोटो : X
विज्ञापन
विस्तार
पाकिस्तान, श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच जारी त्रिकोणीय सीरीज के चौथे मुकाबले में उस्मान तारिक ने शानदार गेंदबाजी की और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। 27 वर्षीय गेंदबाज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया। वह पाकिस्तान के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में हैट्रिक लेने वाले चौथे गेंदबाज बन गए। उनसे पहले फहीम अशरफ, मोहम्मद हसनैन और मोहम्मद नवाज यह कारनामा कर चुके हैं।
Trending Videos
पारी के 10वें ओवर में तारिक ने ली हैट्रिक
तारिक ने यह कारनामा 10वें ओवर में किया। उन्होंने दूसरी गेंद पर टोनी मुनयोंगा को चलता किया। इसके बाद अगली ही गेंद पर तशिंगा मुसेकिवा को बोल्ड किया। इसी ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने वेलिंग्टन मसाकद्जा को बाबर आजम के हाथों कैच कराया और हैट्रिक पूरी की। 14वें ओवर में तारिक ने टिनोटेंडा मापोसा का विकेट झटका और इस तरह उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ कुल चार विकेट अपने नाम किए।
तारिक ने यह कारनामा 10वें ओवर में किया। उन्होंने दूसरी गेंद पर टोनी मुनयोंगा को चलता किया। इसके बाद अगली ही गेंद पर तशिंगा मुसेकिवा को बोल्ड किया। इसी ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने वेलिंग्टन मसाकद्जा को बाबर आजम के हाथों कैच कराया और हैट्रिक पूरी की। 14वें ओवर में तारिक ने टिनोटेंडा मापोसा का विकेट झटका और इस तरह उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ कुल चार विकेट अपने नाम किए।
विज्ञापन
विज्ञापन
टी20I में हैट्रिक लेने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज
| गेंदबाज | विपक्षी टीम | जगह | साल |
|---|---|---|---|
| उस्मान तारिक | जिम्बाब्वे | रावलपिंडी | 2025 |
| फहीम अशरफ | श्रीलंका | अबु धाबी | 2017/18 |
| मोहम्मद हसनैन | श्रीलंका | लाहौर | 2019/20 |
| मोहम्मद नवाज | अफगानिस्तान | शारजाह | 2025 |
मैच में क्या हुआ?
रावलपिंडी में खेले गए त्रिकोणीय सीरीज के चौथे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने बाबर आजम (74) और साहिबजादा फरहान (63) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 20 ओवर में पांच विकेट पर 195 रन बनाए। जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 19 ओवर में सिर्फ 126 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गई। इस तरह पाकिस्तान ने यह मुकाबला 69 रनों से जीत लिया।
रावलपिंडी में खेले गए त्रिकोणीय सीरीज के चौथे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने बाबर आजम (74) और साहिबजादा फरहान (63) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 20 ओवर में पांच विकेट पर 195 रन बनाए। जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 19 ओवर में सिर्फ 126 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गई। इस तरह पाकिस्तान ने यह मुकाबला 69 रनों से जीत लिया।