Smriti-Palash Marriage Postponed: अचानक टली मंधाना और पलाश की शादी, पिता की सेहत बनी वजह; मैनेजर ने की पुष्टि
Smriti Mandhana Wedding Postponed: स्मृति मंधाना और पलाश मुछाल की शादी टल गई है। इसकी जानकारी भारतीय महिला टीम की उपकप्तान के मैनेजर ने रविवार को दी।
विस्तार
मंधाना के पिता की सेहत पर तुहिन ने कहा, अभी वह निगरानी में हैं। डॉक्टर ने बोला है कि उन्हें अभी अस्पताल में ही रहना होगा। हम सभी अभी सदमे में हैं। हम सभी चाहते हैं कि वह जल्द स्वस्थ हो जाएं। मंधाना बहुत स्पष्ट हैं कि पहले वह अपने पिता को ठीक होते देखेंगी और फिर शादी करेंगी। फिलहाल शादी अनिश्चिकाल के लिए टाल दी गई है। मैं गुजारिश करूंगा कि सभी मंधाना की निजता का ध्यान रखें।
VIDEO | Tuhin Mishra, manager of Indian cricketer Smriti Mandhana, confirms that her father is not well and the wedding has been indefinitely postponed.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 23, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/K5EVJwyR4h
सर्वहित अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. नमन शाह ने कहा, 'स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना को रात करीब 11:30 बजे बाईं ओर सीने में दर्द होने के बाद हार्ट अटैक के लक्षण महसूस हुए। उन्हें आगे की जांच के लिए तुरंत सांगली के सर्वहित अस्पताल और मेडिकल रिसर्च सेंटर में ले जाया गया। उनके कार्डियक एंजाइम थोड़े बढ़े हुए होने के बावजूद, उन्हें लगातार ऑब्जर्वेशन की जरूरत है। हमारे कार्डियोलॉजिस्ट, डॉ. रोहन थानेदार ने भी उनकी जांच की है। इकोकार्डियोग्राम में कोई नई बात नहीं मिली है। हालांकि, उन्हें लगातार ईसीजी मॉनिटरिंग और अगर जरूरी हुआ तो एंजियोग्राफी की जरूरत पड़ सकती है। अभी, उनका ब्लड प्रेशर थोड़ा बढ़ा हुआ है, इसलिए उन्हें लगातार मॉनिटरिंग की जरूरत है... यह फिजिकल या मेंटल स्ट्रेस की वजह से हो सकता है, शायद इसलिए क्योंकि यह शादियों का सीजन है और बहुत ज्यादा बिजी एक्टिविटी है।'
#WATCH | Sangli, Maharashtra: Father of Indian cricketer Smriti Mandhana has been hospitalised.
— ANI (@ANI) November 23, 2025
Dr Naman Shah, Director of Sarvhit Hospital, says, "Srinivas Manandana, Smriti Manandana's father, experienced symptoms of a heart attack around 11:30 after feeling left-sided chest… pic.twitter.com/hlRnkJwoB4
आज होनी थी शादी
स्मृति और पलाश की शादी आज महाराष्ट्र के सांगली में होनी थी। हालांकि, शादी से ठीक पहले महिला क्रिकेटर के पिता की अचानक तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद शादी को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मृति और पलाश की पहली मुलाकात मुंबई के निजी समारोह में हुई थी। पलाश ने उस शाम एक अनरिलीज्ड गाना गुनगुनाया था, जिसे सुनकर स्मृति प्रभावित हो गईं थीं। यहीं से दोनों की दोस्ती और फिर रिश्ता धीरे-धीरे आगे बढ़ता गया। खबरों के अनुसार, 2019 में पलाश ने अपनी बहन और गायक पलक मुछाल के सामने ही स्मृति को प्रपोज किया था। 2024 में मंधाना ने एक पोस्ट के जरिये अपने रिश्ते पर मुहर लगाई। हाल ही में वनडे विश्व कप के दौरान पलाश इंदौर में भारतीय महिला टीम का मैच देखने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने शादी का एलान किया था और कहा था कि मंधाना इंदौर की बहू बनेंगी।