Delhi Pollution: दिल्ली में 'जहरीली' हवा, AQI 400 के पार, NCR तक वायु प्रदूषण का गंभीर स्तर
Delhi-NCR AQI Today: राजधानी में सोमवार सुबह हवा गंभीर श्रेणी की दहलीज पर पहुंच गई। दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर के पास गाजीपुर इलाके में स्मॉग की एक परत छाई हुई है। जहां एक्यूआई 441 रिकॉर्ड किया गया।
विस्तार
राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति बेहद चिंताजनक बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, गाजीपुर इलाके में वायु गुणवत्ता सूचकांक 441 दर्ज किया गया है, जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है। इस गंभीर स्तर के वायु प्रदूषण के कारण गाजीपुर सहित दिल्ली के कई हिस्सों में स्मॉग की मोटी चादर छाई हुई है।
फरीदाबाद में जहरीली हवा से थोड़ी राहत
फरीदाबाद का प्रदूषण स्तर चिंताजनक बना हुआ है। बल्लभगढ़ में अपर्याप्त डेटा उपलब्ध है, जबकि एनआईटी क्षेत्र में 266 (गंभीर), सेक्टर 11 में 245 (खराब) और सेक्टर 30 में 205 एक्यूआई (मध्यम से खराब) दर्ज किया गया है। PM2.5 और PM10 मुख्य प्रदूषक हैं। विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि बाहर कम समय बिताएं, मास्क पहनें और स्वास्थ्य प्रभावों से सावधान रहें।
VIDEO | Delhi: Morning visuals from Akshardham show a thick layer of haze hanging over the area, with the temple mound structure only faintly visible in the background.
As per CPCB data, the AQI here has surpassed the 400 mark, placing the air in the ‘severe’ category.… pic.twitter.com/Ad1gyrTVZZ — Press Trust of India (@PTI_News) November 24, 2025
वायु प्रदूषण का गंभीर स्तर
वायु गुणवत्ता सूचकांक का 401 से 500 के बीच होना 'गंभीर' श्रेणी में गिना जाता है। इस स्तर का प्रदूषण स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक होता है। गंभीर वायु प्रदूषण के कारण लोगों को सांस लेने में तकलीफ, आंखों में जलन, गले में खराश और अन्य श्वसन संबंधी बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है। विशेष रूप से बच्चों, बुजुर्गों और पहले से ही श्वसन संबंधी समस्याओं से जूझ रहे लोगों के लिए यह स्थिति जानलेवा साबित हो सकती है। स्मॉग के कारण दृश्यता भी काफी कम हो जाती है, जिससे सड़क और हवाई यातायात पर भी असर पड़ने की आशंका रहती है।
#WATCH | Delhi | A layer of smog blankets the Ghazipur area as AQI is recorded at 441, categorised in the severe category as per the Central Pollution Control Board (CPCB) pic.twitter.com/jpzOqQLUB9
— ANI (@ANI) November 24, 2025
दिल्ली-एनसीआर में इतना पहुंचा एक्यूआई
राजधानी में रविवार को हवा गंभीर श्रेणी की दहलीज पर पहुंच गई। सुबह की शुरुआत धुंध और हल्के कोहरे से हुई। इस दौरान वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 391 दर्ज किया गया जो हवा की बेहद खराब श्रेणी है। इसमें शनिवार की तुलना में 21 सूचकांक की वृद्धि दर्ज की गई। एनसीआर में गाजियाबाद की हवा सबसे अधिक प्रदूषित रही। यहां एक्यूआई 437 दर्ज किया गया जो गंभीर श्रेणी है। फरीदाबाद की हवा सबसे साफ रही। यहां सूचकांक 237 दर्ज किया गया जो हवा की खराब श्रेणी है।
#WATCH | Delhi: Drone visuals around Mayur Vihar and surrounding areas as a layer of toxic smog blankets the city.
— ANI (@ANI) November 24, 2025
AQI (Air Quality Index) in the area is 441, categorised as 'Severe', as claimed by CPCB (Central Pollution Control Board).
(Visuals shot around 6.50 am) pic.twitter.com/YL9DpxKFI2
दिल्ली में वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए निर्णय सहायता प्रणाली के अनुसार, वाहन से होने वाला प्रदूषण 18.45 फीसदी रहा। इसके अलावा पराली जलाने से होने वाला प्रदूषण 2.47, निर्माण गतिविधियां से होने वाला 2.72 और आवासीय इलाकों की भागीदारी 4.63 फीसदी रही। सीपीसीबी के अनुसार, दोपहर तीन बजे हवा में पीएम10 की मात्रा 373.3 और पीएम2.5 की मात्रा 215.8 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज की गई। मंगलवार तक हवा बेहद खराब श्रेणी में बरकरार रह सकती है। कई मॉनिटरिंग स्टेशनों पर हवा गंभीर और कई में बेहद खराब में रिकॉर्ड की गई।
कहां कितना रहा एक्यूआई
वजीरपुर-459
विवेक विहार-457
रोहिणी-453
जहांगीरपुरी-448
बवाना-443
आनंद विहार-438
अशोक विहार-433
नरेला-424
मुंडका-422
सोनिया विहार-422
पंजाबी बाग-421
ये भी पढ़ें: Delhi: गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस का भव्य समागम शुरू, श्रद्धा-सद्भाव में डूबी राजधानी, कई जगह आयोजन