सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Red Fort Blast: Tension escalated between Umar and Muzammil over the Rs 40 lakh received from the Jamaat.

Red Fort Blast: जमात से मिले 40 लाख को लेकर उमर-मुजम्मिल में बढ़ा था तनाव, दोनों में चल रही थी तनातनी

अमर उजाला नेटवर्क, दिल्ली Published by: दुष्यंत शर्मा Updated Mon, 24 Nov 2025 06:28 AM IST
सार

सूत्रों के मुताबिक आतंक के फरीदाबाद मॉड्यूल को मजबूत करने के लिए यह रकम भेजी गई थी लेकिन इसके उपयोग को लेकर दोनों के बीच लगातार तनातनी बनी रही।

विज्ञापन
Red Fort Blast: Tension escalated between Umar and Muzammil over the Rs 40 lakh received from the Jamaat.
मोबाइल शॉप पर दिखा डॉ. उमर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली में 10 नवंबर को हुए कार ब्लास्ट में शामिल सुसाइड बॉम्बर डॉ. उमर और डॉ. मुजम्मिल के बीच जमात से मिले करीब 40 लाख रुपये को लेकर गंभीर विवाद हो गया था। सूत्रों के मुताबिक आतंक के फरीदाबाद मॉड्यूल को मजबूत करने के लिए यह रकम भेजी गई थी लेकिन इसके उपयोग को लेकर दोनों के बीच लगातार तनातनी बनी रही।

Trending Videos


जानकारी के अनुसार उमर, मुजम्मिल और शाहीन इन तीनों ने मिलकर करीब 26 लाख रुपये की रकम हथियारों और विस्फोटक सामग्री की खरीद पर खर्च की थी। इसी खर्च के बंटवारे और बची हुई रकम के हिसाब को लेकर उमर और मुजम्मिल के बीच तनाव गहरा गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन


मामले की जांच एनआईए सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियां अलग-अलग पहलुओं से कर रही हैं। इस कड़ी में डॉक्टर मुजम्मिल, डॉक्टर शाहीन और अल फलाह यूनिवर्सिटी परिसर स्थित मस्जिद के मौलवी इस्तियाक को गिरफ्तार किया जा चुका है। सूत्र बताते हैं कि जमात से प्राप्त धनराशि में हुए कथित हेरफेर को लेकर ही मुजम्मिल और उमर के बीच मनमुटाव पैदा हुआ था जो बाद में गंभीर विवाद का रूप ले लिया। 

पुलिस का जांच अभियान जारी
हाई अलर्ट के बाद से ही फरीदाबाद में निरंतर कांबिंग अभियान जारी है। इसके अंतर्गत फरीदाबाद पुलिस द्वारा थाना स्तर पर धार्मिक स्थल, किरायेदार, पुरानी कार खरीदने बेचने वालों, होटल, साइबर कैफे, सिम खरीदने बेचने वालों आदि पर जांच की जा रही है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रविवार को थाना डबुआ, बीपीटीपी, खेड़ी पुल, थाना आदर्श नगर व एसडीएम नगर क्षेत्र के अंतर्गत स्थानीय पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की गई। इस दौरान थाना डबुआ की टीम ने अभिषेक कुमार निवासी गांव दिगवा दिगोली जिला भोपाल गंज हाल डबुआ कालोनी के पास अवैध 48 पव्वे देशी शराब व एक अन्य शेखर निवासी डबुआ कॉलोनी के पास 7 बोतल व 32 पव्वा अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

एआई से बने वीडियो दिखाकर बरगलाते हैं हैंडलर
वर्ष 2018 के बाद से आतंकी समूहों ने रणनीतिक स्तर पर बदलाव किया है। ये समूह डिजिटल मंचों के जरिये लोगों की भर्ती करने की कोशिश कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, भर्ती के इच्छुक लोगों को टेलीग्राम जैसे एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग एप पर निजी ग्रुप में जोड़ा जाता है। फिर उन्हें एआई से बनी वीडियो सामग्री दिखाकर बरगलाया जाता है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed