सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   Indian team bowler bumarah angry with the Jaipur traffic police

जयपुर ट्रैफिक पुलिस से नाराज हुए इंडियन बॉलर बुमराह

अमर उजाला टीम डिजिटल/जयपुर Updated Fri, 23 Jun 2017 09:24 PM IST
विज्ञापन
Indian team bowler bumarah angry with the Jaipur traffic police
बुमराह का ट्विट - फोटो : amar ujala
विज्ञापन
जयपुर की ट्रैफिक पुलिस द्वारा जसप्रीत बुमराह की नो बॉल को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए एक विज्ञापन बनाया गया था। जिस पर शुक्रवार को बुमराह ने ट्विट करके नाराजगी जाहिर की है।
loader
Trending Videos


दरअसल, यातायात पुलिस ने ट्रैफिक नियमों को लेकर एक विज्ञापन जारी किया है, जिसके बैनर सड़कों से लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। इसमें बताया गया है कि आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में भारत-पाक मुकाबले में जसप्रीत बुमराह बॉलिंग लाइन को क्रॉस कर जाते हैं। लेकिन वाहन चालक एेसी गलती नहीं करें।
विज्ञापन
विज्ञापन


सभी जानते हैं कि बुमराह की गलती के कारण उन्हें पाकिस्तानी क्रिकेटर का विकेट नहीं मिल पाया। जिसका खमियाजा भारत की टीम को भुगतना पड़ा। शुक्रवार को जैसे ही यह विज्ञापन बुमराह तक पहुंचा, उन्होंने इस पर ट्विट कर नाराजगी जाहिर की है।

उन्होंने अपने ट्विट में लिखा है कि जयपुर ट्रैफिक पुलिस बहुत अच्छा, आपका यह विज्ञापन यह दर्शाता है कि आप देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने वाले व्यक्ति का कितना सम्मान करते हैं। अपने दूसरे ट्विट में उन्होंने लिखा कि फिर भी कोई बात नहीं, मैं अपनी इस गलती का मजाक नहीं बनने दूंगा। क्योंकि मुझे विश्वास है कि इंसान अपनी गलतियों से ही सीखता है।

बुमराह की नो-बॉल छाई जयपुर के हॉर्डिंग्स पर

Indian team bowler bumarah angry with the Jaipur traffic police
ट्रैफिक पुलिस जयपुर द्वारा बनाया गया नया विज्ञापन
बुमराह की नो-बॉल जयपुर में छाई हुई है। यहां सबसे व्यस्त माने जाने वाले चौराहों पर लगे होर्डिंग पर ट्रेफिक पुलिस का ये विज्ञापन लगा दिया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने अपने विज्ञापन में लोगों को जागरूक करने के मकसद से जसप्रीत बुमराह की नो बॉल वाली गलती को लोगों के सामने विज्ञापन के जरिये पेश किया था।

इसमें पुलिस की ओर से बताया गया था कि आपकी एक गलती कितनी भारी पड़ सकती है। ट्रैफिक पुलिस ने सड़क पर बनी जेब्रा क्रॉसिंग को पार नहीं करने की सलाह दी थी। इसमें बताया गया था कि यदि वाहन चालक यातायात नियमों को पालन नहीं करते हैं और रेड सिग्नल होने पर भी जेब्रा लाइन क्रॉस करते हैं, तो उनके साथ कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है।

गौरतलब है कि जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को ट्रैफिक रूल्स के प्रति जागरूक करने के मकसद से बुमराह की नो बॉल वाली गलती को दर्शाया, लेकिन इसका उद्देश्य सिर्फ केवल जनता को ट्रैफिक रूल्स का पालन करने का संदेश देना भी था।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed