{"_id":"5933e5014f1c1b490dbdbbd2","slug":"indo-pak-match-imposed-curfew-in-jaipur","type":"story","status":"publish","title_hn":"Triple Effect : भारत-पाक मैच ने लगाया जयपुर में कर्फ्यू!","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Triple Effect : भारत-पाक मैच ने लगाया जयपुर में कर्फ्यू!
अमर उजाला टीम डिजिटल/जयपुर
Updated Sun, 04 Jun 2017 04:33 PM IST
विज्ञापन
अजमेर पुलिया, जयपुर
- फोटो : Bhanu sharma
विज्ञापन
राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी रविवार को ट्रिपल इफेक्ट देखने को मिला। भारत-पाक मैच का असर, तेज गर्मी और छुट्टी का दिन, इन तीनों ने मिलकर यहां बाजारों से लेकर सड़कों तक को सूनसान कर दिया। राजधानी जयपुर की सड़कों पर रविवार दोपहर सन्नाटा पसरा रहा नजारा ऐसा था मानो यहां कर्फ्यू लगा दिया गया हो।
दरअसल, रविवार को छुट्टी का दिन, तेज गर्मी और ऐसे में भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का सुपरहिट मुकाबला...इन्हें ट्रिपल इफेक्ट कहो या आराम करने का बहाना...असर केवल एक ही दिखा। जयपुर की सड़कों पर दिनभर सन्नाट पसरा रहा। जिसे देखकर एकबार तो किसी की भी जुबां से ये निकल पड़े कि यहां क्या कर्फ्यू लगा है, लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं है।
सुबह से ही सूरज की तेज तपिश के कारण लोग रविवार को घरों में ही एसी-कूलर की हवा में रहे। इस आरामदायक दिन को भारत-पाकिस्तान मैच ने सोने पे सुहागा कर दिया। दोपहर तीन बजे बाद तो लोग घरों में टीवी के आगे ही ज्यादा रहे। इसके चलते जयपुर की सड़कें बिल्कुल ही सूनसान रही कोई इक्का-दुक्का वाहन चालक ही सड़कों पर दिखाई दिए।
हालांकि, बाहर से आने वाले लोगों के चलते रेलवे स्टेशन और बस स्टैण्ड पर आवाजाही देखी गई, लेकिन आम दिनों की अपेक्षा यहां भी कम ही लोग दिखे। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28.8 डिग्री दर्ज किया गया। इसके साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों के तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज होने लगी है। विभाग ने जयपुर में अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम 30 डिग्री रहने की संभावना जताई है।
Trending Videos
दरअसल, रविवार को छुट्टी का दिन, तेज गर्मी और ऐसे में भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का सुपरहिट मुकाबला...इन्हें ट्रिपल इफेक्ट कहो या आराम करने का बहाना...असर केवल एक ही दिखा। जयपुर की सड़कों पर दिनभर सन्नाट पसरा रहा। जिसे देखकर एकबार तो किसी की भी जुबां से ये निकल पड़े कि यहां क्या कर्फ्यू लगा है, लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुबह से ही सूरज की तेज तपिश के कारण लोग रविवार को घरों में ही एसी-कूलर की हवा में रहे। इस आरामदायक दिन को भारत-पाकिस्तान मैच ने सोने पे सुहागा कर दिया। दोपहर तीन बजे बाद तो लोग घरों में टीवी के आगे ही ज्यादा रहे। इसके चलते जयपुर की सड़कें बिल्कुल ही सूनसान रही कोई इक्का-दुक्का वाहन चालक ही सड़कों पर दिखाई दिए।
हालांकि, बाहर से आने वाले लोगों के चलते रेलवे स्टेशन और बस स्टैण्ड पर आवाजाही देखी गई, लेकिन आम दिनों की अपेक्षा यहां भी कम ही लोग दिखे। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28.8 डिग्री दर्ज किया गया। इसके साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों के तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज होने लगी है। विभाग ने जयपुर में अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम 30 डिग्री रहने की संभावना जताई है।