{"_id":"6343ed279eba92018714bdc9","slug":"rajasthan-rain-update-today-imd-heavy-rainfall-alert-for-rajasthan-news-in-hindi","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan Weather Today: आज भी कई जिलों में भारी बारिश, जानें अपने जिले का हाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan Weather Today: आज भी कई जिलों में भारी बारिश, जानें अपने जिले का हाल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: अरविंद कुमार
Updated Mon, 10 Oct 2022 03:30 PM IST
विज्ञापन
सार
राजस्थान में बेमौसम बारिश का दौर जारी है। आज यानी सोमवार को जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग सहित पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

कई जिलों में भारी बारिश
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
राजस्थान में दो दिन से चल रहा बारिश का दौर रविवार को भी जारी रहा। बारिश का यह सिलसिला अभी भी दो-तीन दिन चलेगा। बीते दिन की बात करेx तो भरतपुर, उदयपुर, कोटा, अलवर, सवाई माधोपुर कई जिलों में भारी बारिश हुई। नदी-नाले लबालब हो गए। एक बार फिर से बांधों के गेट खोलकर पानी की निकासी की गई।

Trending Videos
भरतपुर में लगातार 48 घंटे बारिश हुई। पिछले 24 घंटे में यहां 227 मिमी बारिश हुई। वहीं करौली जिले में एक इंच (31मिमी) और उदयपुर में 17 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। बारिश के कारण कई जिलों के तापमान में भी बदलाव आ गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बांधों के गेट खोले...
लगातार बारिश के बाद धौलपुर जिले में पार्वती नदी पर बने आंगई बांध के 10 गेट खोलकर 15350 क्यूसेक पानी की निकासी की गई। वहीं चम्बल की झरैल पुल पर पानी होने से कोटा-सवाई माधोपुर मार्ग बंद रहा। उदयपुर में फतहसागर और उदयसागर झीलों के गेट खोले गए। इसी तरह कोटा में भी कई बांधों में हो रही पानी की आवक के चलते वहां भी बांधों की निगरानी रखी जा रही है।
जानिए आगे कैसा रहेगा मौसम...
राजस्थान के जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर संभाग के 22 जिलों में 11 अक्टूबर तक बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। 12 अक्टूबर से मौसम सामान्य होगा। मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान के ज्यादातर शहरों में अगले दो दिन अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे रह सकता है। 10 अक्टूबर को भी सभी 7 संभागों में बारिश का अलर्ट है। 11 अक्टूबर को जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर संभाग में बारिश होगी। पश्चिमी राजस्थान में मौसम साफ और ड्राई रहेगा।