Rajasthan News: सात दिन में एक ही गांव की चार पीढ़ियां खत्म, हादसों की कड़ी ने कंपा दिया फूलिया कला गांव
Bhilwara News: भीलवाड़ा के फूलिया कला गांव के लोगों के साथ बीते सात दिनों में हुई दर्दनाक घटनाओं ने पूरे प्रदेश का दिल कंपा दिया। गांव में एक व्यक्ति की मौत हुई, फिर उसका अस्थि विसर्जन करके लौट रहे सात लोग जयपुर में सड़क हादसे में चल बसे। अब इन लोगों का अंतिम संस्कार करने गए गांव के सात युवक खारी नदी में डूब गए, जिनमें से दो की मौत हो गई। यानि कुल मिलाकर गांव में नौ लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें चार पीढ़ियां शामिल हैं।
विस्तार
भीलवाड़ा की शाहपुरा पंचायत समिति के फूलिया कला गांव में दुख को गहरा देने वाला हादसा सामने आया। जयपुर के शिवदासपुरा में हुए भीषण सड़क हादसे में सात लोगों की मौत का गम झेल रहे परिवार और ग्रामीण अंतिम संस्कार के बाद खारी नदी के एनिकट पर नहाने पहुंचे। इनमे से सात युवक डूबने लगे, जिनमें से दो की मौत हो गई, एक युवक अब भी लापता है। चार को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दो परिवारों के सात सदस्यों की जयपुर में हुई थी मौत
जानकारी के मुताबिक, 14 सितंबर की सुबह जयपुर के शिवदासपुरा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो परिवारों के सात लोगों की जान चली गई। ये सभी हरिद्वार से अस्थि विसर्जन करके लौट रहे थे। मृतकों में भीलवाड़ा के फूलिया कला गांव निवासी अशोक वैष्णव (47), उनकी पत्नी सीमा (45), बेटा रोहित (23) और पोता गजराज (6) शामिल थे। अशोक वैष्णव के पिता गोपाल वैष्णव का हाल ही में देहांत हुआ था, उन्हीं की अस्थियां विसर्जित कर ये लोग लौट रहे थे। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि कार 16 फीट नीचे अंडरपास में भरे पानी में गिर गई और सातों की मौके पर ही मौत हो गई। रविवार दोपहर में हादसे का पता चलने पर शव बाहर निकाले गए।
सड़क हादसे के बाद श्मशान में उमड़ा जनसैलाब
रविवार को इन सातों का अंतिम संस्कार फूलिया कला के धानेश्वर रोड स्थित श्मशान घाट में हुआ। गांव और आसपास से बड़ी संख्या में लोग इस विदाई में शामिल हुए और शोकाकुल माहौल में परिजनों को ढांढस बंधाया।
नहाने के दौरान सात युवक डूबे
अंतिम संस्कार के बाद परिजन और ग्रामीण परंपरा के तहत खारी नदी के एनिकट पर नहाने पहुंचे। इसी दौरान विजय प्रताप सिंह (30), मुकेश गोस्वामी (25), महेंद्र माली (25), बरदी चंद (34), महेश (35), राकेश (28) और जीवराज (30) अचानक गहरे पानी में डूबने लगे। मौके पर चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों ने तुरंत बचाव का प्रयास किया और राकेश, जीवराज, विजय प्रताप सिंह व मुकेश गोस्वामी को बाहर निकाल लिया गया। चारों को फूलिया कला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए तीन को शाहपुरा जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
दो की मौत, एक अब भी लापता
इस हादसे में महेंद्र माली और बरदी चंद की मौत हो गई। उनकी बॉडी नदी से बाहर निकाल ली गई। वहीं, महेश पुत्र राधेश्याम शर्मा का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। उसकी तलाश के लिए प्रशासन और स्थानीय लोग लगातार प्रयास कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News:जयपुर में दर्दनाक हादसा, रिंग रोड से बेकाबू कार गिरी; दो परिवारों के सात लोगों की मौत
जनप्रतिनिधियों का अस्पताल दौरा
हादसे की सूचना मिलते ही सांसद दामोदर अग्रवाल, विधायक डॉ. लालाराम बैरवा और जिला कलेक्टर जसमित सिंह संधु शाहपुरा जिला चिकित्सालय पहुंचे। उन्होंने वहां भर्ती युवकों की स्थिति जानी और चिकित्सकों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए। साथ ही पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। जिला कलेक्टर ने हादसे की जांच कराने और प्रभावित परिवारों को शीघ्र आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के आदेश दिए।
चार पीढ़ियों में मौत, गांव में छाया मातम
फूलिया कला गांव पर मानो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। एक सप्ताह के भीतर चार पीढ़ियों का अंतिम संस्कार किया जा चुका है। पहले गोपाल वैष्णव का निधन हुआ, फिर अशोक वैष्णव और उनके परिवार के चार सदस्य सड़क हादसे का शिकार बने। अब नदी में डूबने से दो युवकों की मौत और एक की लापता स्थिति ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है। ग्रामीणों की आंखों में आंसू हैं और वे प्रशासन से लापता महेश की तलाश तेज करने की गुहार लगा रहे हैं, ताकि उसके परिवार को जल्द राहत मिल सके।
यह भी पढ़ें- Udaipur News: हिस्ट्रीशीटर भांजे ने प्रॉपर्टी व्यवसायी को गोली मारी, जमीनी विवाद के चलते किया कांड
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.