सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Bhilwara News ›   Bhilwara: Mohan Bhagwat visits Bhilwara, interacts with 500 families; says strong families make strong societ

Bhilwara: भीलवाड़ा पहुंचे मोहन भागवत, 500 परिवारों से किया संवाद, बोले- सुदृढ़ परिवार से ही सशक्त होता है समाज

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भीलवाड़ा Published by: भीलवाड़ा ब्यूरो Updated Wed, 03 Dec 2025 09:15 PM IST
सार

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने बुधवार को भीलवाड़ा प्रवास के दौरान एक विवाह समारोह में शिरकत की और सैकड़ों परिवारों के बीच पारिवारिक एकता, संस्कार और संवाद की महत्ता पर विशेष चर्चा की। उन्होंने कहा कि सुदृढ़ परिवार ही सशक्त समाज की नींव है।

विज्ञापन
Bhilwara: Mohan Bhagwat visits Bhilwara, interacts with 500 families; says strong families make strong societ
भीलवाड़ा पहुंचे सरसंघचालक मोहन भागवत
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत बुधवार को एक दिवसीय प्रवास के दौरान भीलवाड़ा पहुंचे। उनके आगमन पर शहर में सुरक्षा व्यवस्था अत्यंत कड़ी रही। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने रेलवे स्टेशन से लेकर विवाह स्थल और कार्यक्रम स्थलों तक चाक-चौबंद व्यवस्था संभाली। भागवत ने हरणी महादेव रोड स्थित एक निजी रिसॉर्ट में उद्यमी सत्यप्रकाश डीडवानिया के पुत्र प्रत्युष डीडवानिया के विवाह समारोह में शिरकत की और नवविवाहित दंपती को आशीर्वाद प्रदान किया।
Trending Videos


भीलवाड़ा संघ परिवार के प्रमुख पदाधिकारियों ने सरसंघचालक का हार्दिक अभिनंदन किया। इस दौरान प्रदेश और जिले से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, सांस्कृतिक और संगठनात्मक विषयों पर सौहार्दपूर्ण चर्चा हुई। स्थानीय पदाधिकारियों ने क्षेत्रीय गतिविधियों की जानकारी भी भागवत के साथ साझा की।
विज्ञापन
विज्ञापन


शाम के समय सरसंघचालक मोहन भागवत ने भीलवाड़ा शहर के लगभग 500 कुटुंब परिवारों के साथ विशेष बैठक में भाग लिया। इस बैठक में वर्तमान समय की पारिवारिक चुनौतियों, बिखरते पारिवारिक मूल्यों, संयुक्त परिवार की अवधारणा, संस्कारों के संरक्षण और सामाजिक एकता पर विस्तृत चर्चा की गई।

भागवत ने कहा कि बदलते सामाजिक परिवेश में परिवार ही व्यक्ति की पहली पाठशाला है और यदि परिवार सुदृढ़ है तो समाज स्वतः सशक्त बनता है। उन्होंने उपस्थित परिवारों को पारस्परिक संवाद, एक-दूसरे के प्रति संवेदनशीलता और संस्कार आधारित जीवन की प्रेरणा दी।

ये भी पढ़ें: Banswara News: जिसने कराई जमानत उसी की कर दी हत्या, आरोपी पांच माह बाद पुलिस के शिकंजे में

इस बैठक में संघ के राजस्थान क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम, चित्तौड़ प्रांत के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में सक्रिय स्वयंसेवक मौजूद रहे। सुरक्षा प्रबंधन को देखते हुए पूरे शहर से लेकर समारोह स्थल तक पुलिस बल तैनात रहा।

भागवत के भीलवाड़ा प्रवास के दौरान महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन और संत गोविंद राम ने सरसंघचालक से भेंट कर आगामी सनातन मंगल महोत्सव के लिए औपचारिक निमंत्रण दिया। 19 से 26 फरवरी तक हरि सेवा उदासीन सनातन मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले इस विशाल समारोह के संबंध में स्वामी हंसराम उदासीन ने विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह महोत्सव धर्म, अध्यात्म और सनातन संस्कृति का अद्भुत एवं भव्य संगम प्रस्तुत करेगा। मुलाकात के दौरान आध्यात्मिक परंपराओं, सनातन संस्कृति के संरक्षण, समाज में सकारात्मक नेतृत्व और युवा पीढ़ी को नैतिक मूल्यों से जोड़ने जैसे मुद्दों पर सार्थक संवाद हुआ।

सनातन सेवा समिति के रवींद्र कुमार जाजू ने बताया कि इस पावन महोत्सव में तीन ब्रह्मचारी संत दीक्षा ग्रहण करेंगे, जो अपने संपूर्ण जीवन को सनातन धर्म की सेवा, तपस्या और साधना को समर्पित करेंगे। उन्होंने कहा कि दीक्षा दान समारोह ऋषि परंपरा का महान विस्तार है और यह अवसर अत्यंत दुर्लभ एवं पुण्यकारी माना जाता है।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed