77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भीलवाड़ा के पुलिस लाइन मैदान में जिला स्तरीय मुख्य समारोह गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में आयोजित किया गया। कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बावजूद आमजन में देशभक्ति का उत्साह देखने को मिला और पूरा मैदान भारत माता की जय तथा वंदे मातरम के नारों से गूंज उठा।
उपमुख्यमंत्री ने किया ध्वजारोहण
समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने प्रातः ठीक 9 बजकर 05 मिनट पर ध्वजारोहण किया। इसके पश्चात उन्होंने खुले वाहन में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली। पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी सहित अन्य टुकड़ियों द्वारा अनुशासित परेड प्रस्तुत की गई, जिसने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मंच पर मौजूद रहे जनप्रतिनिधि
तिरंगे के रंगों से सजे गुब्बारों और आकर्षक सजावट से सुसज्जित मुख्य मंच समारोह का विशेष आकर्षण रहा। इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों में सांसद दामोदर अग्रवाल, विधायक अशोक कोठारी, उपमहापौर रामलाल योगी, जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू तथा जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
राज्यपाल का संदेश पढ़ा गया
ध्वजारोहण के पश्चात अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वारा महामहिम राज्यपाल का संदेश पढ़कर सुनाया गया, जिसमें लोकतंत्र, संविधान की गरिमा और नागरिक कर्तव्यों के पालन पर जोर दिया गया। समारोह के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन किया गया।
ये भी पढ़ें:
जीजा ने साले पर किया खूनी हमला, इस बात को लेकर था नाराज
राष्ट्रगान के साथ खत्म हुआ कार्यक्रम
वहीं, देशप्रेम से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। देशभक्ति गीतों और नृत्य प्रस्तुतियों ने समूचे वातावरण को राष्ट्रभक्ति की भावना से सराबोर कर दिया। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया, जिसमें उपस्थित सभी नागरिकों ने एक स्वर में राष्ट्र के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की।