राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के गौरवशाली अवसर पर रविवार शाम को शहर देशभक्ति के रंगों में सराबोर नजर आया। बांसवाड़ा जिला पुलिस की ओर से किए बैंडवादन ने समां बांध दिया।
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जिला पुलिस की ओर से बैंड वादन गांधी मूर्ति पर आयोजित किया गया। राज्य सरकार के कला, साहित्य एवं संस्कृति विभाग के निर्देशों के बाद पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के मार्गदर्शन में पुलिस बैंड टीम की ओर से गांधी मूर्ति चौराहे पर 'वंदे मातरम' और अन्य देशभक्ति गीतों की धुनें बजाई गई। कार्यक्रम में रिजर्व पुलिस लाइन बांसवाड़ा और मेवाड़ भील कोर के बैंड वादकों ने अपनी प्रस्तुति देकर वातावरण में देशभक्ति का ज्वार उमड़ा दिया।
ये भी पढ़ें- Padma Awards 2026: राजस्थान के दो लोक कलाकार फरुद्दीन व टगा राम को मिलेगा 'पद्मश्री', जानें इनकी उपलब्धियां
कलेक्टर फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज
गणतंत्र दिवस पर सोमवार को जिला स्तरीय समारोह कुशलबाग मैदान में होगा। जिला कलेक्टर इंद्रजीत यादव राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। जिला पुलिस, एमबीसी, होमगार्ड्स, एनसीसी के दल परेड करेंगे। विभिन्न विभागों की ओर से झांकियां निकाली जाएंगी। शिक्षा, खेल की प्रतिभाओं सहित उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए कुल 72 लोगों को सम्मानित किया जाएगा।