{"_id":"6976de5476fd45a8c30c128c","slug":"agra-hr-manager-murder-in-a-love-triangle-headless-body-found-in-sack-police-solved-murder-case-lover-arrested-2026-01-26","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"UP: सिर काट अपने बैग में रखा...नग्न कर पॉलीथिन में पैक की लाश; ऑफिस में प्रेमी ने HR को इसलिए मारा; पूरी कहानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: सिर काट अपने बैग में रखा...नग्न कर पॉलीथिन में पैक की लाश; ऑफिस में प्रेमी ने HR को इसलिए मारा; पूरी कहानी
अमर उजाला नेटवर्क, आगरा
Published by: शाहरुख खान
Updated Mon, 26 Jan 2026 09:28 AM IST
सार
यूपी के आगरा जिले में एक कंपनी की एचआर युवती की सिर कटी लाश मिलने के मामले का खुलासा हो गया है। पुलिस ने युवती के प्रेमी को गिरफ्तार किया है। युवती की हत्या त्रिकोणीय प्रेम में हुई थी। आरोपी ने बताया कि कैसा उसने अपनी प्रेमिका को मारा?
विज्ञापन
Agra HR manager murder
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से सनसनीखेज खबर सामने आई है। आगरा के थाना एत्माद्दौला स्थित जवाहर पुल पर 23 जनवरी की रात एक बजे युवती का सिर कटा शव बोरे में बंद मिला था। उसकी शिनाख्त पार्वती विहार, टेढ़ी बगिया की मिंकी शर्मा (25) के रूप में हुई।
Trending Videos
मिंकी शर्मा की फाइल फोटो
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
कंप्यूटर ऑपरेटर प्रेमी ने मिंकी की हत्या कर फेंका शव
पुलिस ने बताया कि कंपनी के ही ट्रांस यमुना कॉलोनी निवासी कंप्यूटर ऑपरेटर विनय राजपूत ने मिंकी की हत्या कर शव को फेंका था। दोनों के बीच प्रेम संबंध थे, मगर 6 महीने से मिंकी किसी और से भी बात करने लगी थी। यह बात विनय को नागवार लगी।
पुलिस ने बताया कि कंपनी के ही ट्रांस यमुना कॉलोनी निवासी कंप्यूटर ऑपरेटर विनय राजपूत ने मिंकी की हत्या कर शव को फेंका था। दोनों के बीच प्रेम संबंध थे, मगर 6 महीने से मिंकी किसी और से भी बात करने लगी थी। यह बात विनय को नागवार लगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मिंकी शर्मा का घर
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
6 फरवरी को मिंकी के छोटे भाई की शादी
पार्वती विहार निवासी अशोक शर्मा एक कोल्ड स्टोरेज में कार्यरत हैं। उनकी तीन बेटियों में मिंकी सबसे छोटी थी। दो विवाहित हैं। छोटा भाई दीपक है। वह प्राइवेट जॉब करता है। उसकी 6 फरवरी की शादी है।
पार्वती विहार निवासी अशोक शर्मा एक कोल्ड स्टोरेज में कार्यरत हैं। उनकी तीन बेटियों में मिंकी सबसे छोटी थी। दो विवाहित हैं। छोटा भाई दीपक है। वह प्राइवेट जॉब करता है। उसकी 6 फरवरी की शादी है।
मिंकी शर्मा का घर
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
कंपनी में एचआर थी मिंकी
मिंकी होटल मैनेजमेंट का कोर्स करने के बाद संजय प्लेस में मारुति प्लाजा की छठवीं मंजिल पर एक कंपनी में एचआर थी। 23 जनवरी की दोपहर 2 बजे वो घर से निकली थीं। उन्होंने परिजन से भाई की शादी का कार्ड कूरियर करने के लिए जाने की बात कही थी।
मिंकी होटल मैनेजमेंट का कोर्स करने के बाद संजय प्लेस में मारुति प्लाजा की छठवीं मंजिल पर एक कंपनी में एचआर थी। 23 जनवरी की दोपहर 2 बजे वो घर से निकली थीं। उन्होंने परिजन से भाई की शादी का कार्ड कूरियर करने के लिए जाने की बात कही थी।
विज्ञापन
मिंकी शर्मा की फाइल फोटो
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
परिजन ऑफिस गए, मगर बंद मिला
रात आठ बजे तक नहीं आने पर परिजन ने तलाश की। फोन मिलाया, लेकिन वो बंद था। परिजन ऑफिस गए, मगर बंद मिला। रात 10 बजे थाना ट्रांस यमुना पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली।
रात आठ बजे तक नहीं आने पर परिजन ने तलाश की। फोन मिलाया, लेकिन वो बंद था। परिजन ऑफिस गए, मगर बंद मिला। रात 10 बजे थाना ट्रांस यमुना पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली।
