सब्सक्राइब करें

तस्वीरें: धमाके संग टूटे शीशे, आग में फंस गए लोग...सत्तो लाला फूड कोर्ट में लगी भीषण आग, जानें कैसे हुआ हादसा

अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा Published by: आगरा ब्यूरो Updated Mon, 26 Jan 2026 08:13 AM IST
सार

आगरा के बहुत पुराने और प्रसिद्ध सत्तोलाला कचौड़ी वालों का कोठी मीना बाजार के सामने फूड कोर्ड है। इसी में रविवार रात भीषण आग लग गई।

विज्ञापन
Fire breaks out in restaurant, workers and customers flee for their lives
जलता रेस्टोरेंट
आगरा के थाना शाहगंज क्षेत्र के कोठी मीना बाजार स्थित सत्तो लाला फूड कोर्ट में रविवार रात भीषण आग लगी। गर्म तेल की कड़ाही में भटूरे डालने पर उठी लपटों ने पूरे रेस्तरां को चपेट में ले लिया। मौजूद 15 ग्राहक और 25 से अधिक कारीगर जान बचाकर बाहर भागे। वहीं की पहली मंजिल पर रह रहे संचालक के परिवार को दमकलकर्मियाें ने बाहर निकाला। एक घंटे में आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक रेस्तरां के ज्यादातर सामान जल चुके थे।


कोठी मीना बाजार के सामने दिलीप खंडेलवाल का सत्तो लाला फूड कोर्ट के नाम से रेस्तरां है। गेट के आगे ही टिनशेड के नीचे हलवाई टिकिया, भल्ले, भटूरे सहित अन्य खाने का सामान बनाते हैं। वहीं अंदर काउंटर और लोगों के बैठने के लिए कुर्सी-मेज लगी थीं। पहली मंजिल पर संचालक का परिवार रहता है।
 
Trending Videos
Fire breaks out in restaurant, workers and customers flee for their lives
सत्तो लाला फूड कोर्ट में लगी आग - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
रविवार रात करीब 7:45 बजे कारीगर सोनू ने भटूरे तलने के लिए कढ़ाई में तेल को गरम किया। एक भटूरे को तलने के लिए डालते ही लपटें उठ गईं। यह ऊपर लगी चिमनी तक पहुंच गईं। चिमनी काफी दिन से साफ नहीं हुई थी। उसने आग पकड़ ली। कारीगर कुछ कर पाते, तब तक आग टिन शेड तक फैल गई। यह देखकर काउंटर पर बैठे दिलीप खंडेलवाल दाैड़े।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Fire breaks out in restaurant, workers and customers flee for their lives
सत्तो लाला फूड कोर्ट में लगी आग - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
उस समय 15 से अधिक ग्राहक खाना खा रहे थे। कुछ खरीदारी में लगे थे। वहीं 25 कारीगर और अन्य कर्मचारी माैजूद थे। लपटों को देखकर सभी बाहर की तरफ भाग आए। कर्मचारियों के साथ मिलकर संचालक ने आग को बुझाने का प्रयास किया। मगर आग कुछ ही देर में विकराल हो गई। वह रेस्तरां के अंदर तक पहुंची और घर के कमरों तक लपटें उठने लगीं। दिलीप खंडेलवाल ने बताया कि घर में उनके माता-पिता और एक बच्चा ही थे। धुएं और लपटें आने पर वह घर के पीछे वाले हिस्से में चले गए। 10 मिनट बाद पांच दमकल पहुंच गईं। कर्मचारियों ने सबसे पहले घर में फंसे परिजन को निकाला। इसके बाद आग बुझाने के प्रयास शुरु कर दिए। दो पाइप से पानी डालने के बाद एक घंटे में आग पर काबू किया जा सका। आग से रेस्तरां का फर्नीचर सहित अन्य सामान जल गया। 50 लाख से अधिक के नुकसान का अनुमान है।

 
Fire breaks out in restaurant, workers and customers flee for their lives
सत्तो लाला फूड कोर्ट में लगी आग - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
एटीएम तक पहुंची लपटें, एसी के आउटर जले
रेस्तरां के बगल में ही एचडीएफसी बैंक की शाखा और एटीएम है। आग की लपटें एटीएम तक पहुंच गईं। इससे एटीएम केबिन का शीशा जल गया। वहीं बाहर रखे एसी के आउटर भी जल गए। बैंक बंद हो चुकी थी। मगर, उसमें धुआं भर गया। बाद में बिल्डिंग के मालिक उदितांशु आ गए। उन्होंने बैंक मैनेजर को जानकारी दी। इस पर बैंक को खोलकर धुआं निकाला जा सका। उनका कहना था कि बैंक में आग पहुंच जाती तो बड़ा नुकसान हो जाता
 
विज्ञापन
Fire breaks out in restaurant, workers and customers flee for their lives
सत्तो लाला फूड कोर्ट में लगी आग - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
रेस्तरां में थे नौ सिलिंडर
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जिस समय रेस्तरां में आग लगी, उस समय करीब 9 गैस सिलिंडर रखे हुए थे। कर्मचारियों ने आग के बीच सिलिंडरों को निकालना शुरू किया। मगर कुछ अंदर ही रह गए। लपटों की वजह से अंदर नहीं जा पा रहे थे। बाद में दमकलकर्मियों ने सिलिंडर बाहर निकाले। उधर, आग देखकर रास्ते से निकल रहे लोगों के वाहन थम गए। शाहगंज पुलिस ने रास्ता रोक दिया। बाद में वाहनों को निकाला जा सका।

धमाके के साथ टूटे शीशे
रेस्तरां का काउंटर और दरवाजे पर शीशे लगे हुए थे। आग लगने पर शीशा तेज धमाके के साथ फटने लगा। आवाज सुनकर लोग दहशत में आ गए। संचालक का कहना था कि अमूमन रात के समय रेस्तरां में ग्राहकों की संख्या अधिक रहती है। मगर हादसे के समय संख्या कम थी। इस वजह से कुछ ही देर में लोग बाहर आ गए। कोई अंदर नहीं फंस सका। पुलिस और दमकलकर्मियों ने तत्परता से समय रहते आग पर काबू कर लिया।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed