सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Trump says US used secret weapon to disable Venezuelan equipment in Maduro raid

The Discombobulator: सीक्रेट अमेरिकी हथियार से निष्क्रिय हुई थी मादुरो की सुरक्षा व्यवस्था, ट्रंप ने बताया राज

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: पवन पांडेय Updated Mon, 26 Jan 2026 05:51 AM IST
विज्ञापन
सार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिका ने वेनेजुएला में एक गुप्त हथियार का इस्तेमाल किया, जिसका उन्होंने नाम द डिसकंबोबुलेटर बताया। ट्रंप के अनुसार इस तकनीक से वेनेजुएला के सैन्य उपकरण काम ही नहीं किए जब अमेरिकी बलों ने वहां ऑपरेशन किया और निकोलस मादुरो को पकड़ा गया।'

Trump says US used secret weapon to disable Venezuelan equipment in Maduro raid
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और सैन्य हिरासत में वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि जब अमेरिकी सेना ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को पकड़ा था, तब उन्होंने एक गोपनीय हथियार का इस्तेमाल किया था जिसे उन्होंने 'द डिसकंबोबुलेटर' नाम दिया। ट्रंप के अनुसार इस हथियार ने मादुरो के सैनिकों के उपकरणों को निष्क्रिय (काम न करने वाला) बना दिया, जिससे वे अपने रूसी और चीनी रॉकेट भी नहीं चला पाए।
Trending Videos


यह भी पढ़ें - अमेरिका में फिर शटडाउन का खतरा: मिनेसोटा गोलीकांड के बाद ट्रंप सरकार के सामने नई चुनौती, DHS फंडिंग अटकी
विज्ञापन
विज्ञापन


'हथियार सीक्रेट है खुलकर नहीं कर सकता बात'
ट्रंप ने कहा कि वह इस हथियार के बारे में ज्यादा बात नहीं कर सकते क्योंकि उन्हें इसकी जानकारी शेयर करने की अनुमति नहीं है। लेकिन यह हथियार काराकस में ऑपरेशन के दौरान इस्तेमाल हुआ, जिससे विरोधी की प्रणालियां 'काम नहीं कर रही थीं।'

वेनेजुएला ऑपरेशन और मादुरो की गिरफ्तारी
अमेरिका ने 'ऑपरेशन एब्सोल्यूट रिजॉल्व' नाम के अभियान में मादुरो और उनकी पत्नी को गिरफ्तार किया। मादुरो को न्यूयॉर्क में नार्को-टेररिज्म और हथियार मामले में पेश किया गया। वेनेजुएला सरकार ने इसे 'अपहरण' करार दिया है और विरोध जताया है। 

ड्रग कार्टेल पर सैन्य हमले जारी रहेंगे- ट्रंप
इस दौरान ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिका ड्रग कार्टेल के खिलाफ जमीन पर सैन्य हमले जारी रखेगा, और यह हमले सिर्फ दक्षिण अमेरिका तक सीमित नहीं रहेंगे बल्कि मध्य अमेरिका और मेक्सिको तक भी हो सकते हैं। इसी कड़ी में अमेरिका ने पूर्वी प्रशांत महासागर में एक ड्रग-तस्करी जहाज पर हमला किया, यह अब तक के 36वें ज्ञात हमले में से एक है। इन हमलों में अब तक 117 से अधिक लोगों की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें - शांति की ओर एक और कदम?: अमेरिका-यूक्रेन सुरक्षा समझौता 100% तैयार, जेलेंस्की बोले- अब बस दस्तखत का इंतजार

वेनेजुएला के तेल टैंकर और तेल का दावा
वहीं ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ने वेनेजुएला से जुड़े सात तेल टैंकों का तेल कब्जा कर लिया, और बताया कि 'वे अब तेल कहीं नहीं रखते- हमने ले लिया।' लेकिन उन्होंने इसका स्थान बताने से इनकार किया।

'ओवल ऑफिस में पड़ा है नोबेल पुरस्कार'
एक न्यूज चैनल के साथ इंटरव्यू में ट्रंप ने ये भी बताया कि उन्हें वेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया कोरीना माचाडो की तरफ से दिया गया नोबेल पुरस्कार मिला है, और वह उसे कहां लटकाएंगे, यह सोच रहे हैं। उन्होंने नए आर्कटिक सुरक्षा समझौते के बारे में कहा कि इससे अमेरिका को वहां की जमीनों पर कब्जा मिल जाएगा, हालांकि डेनमार्क व ग्रीनलैंड ने इसका खंडन किया है। उन्होंने 2026 के सुपर बाउल में प्रदर्शन और अपनी उपस्थिति पर भी टिप्पणी की।

अन्य वीडियो
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed